नई दिल्ली, पीटीआइ। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LICHFL) के शेयर में मंगलवार को भारी उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी के शेयर में मंगलवार को 8 फीसद का उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही का परिणाम जारी करने के बाद शेयर में यह उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी ने 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 34 फीसद का उछाल दर्ज किया है। Bombay Stock Exchange पर कंपनी का शेयर (LICHFL Share Price) मंगलवार को 8.06 फीसद के उछाल के साथ 299 रुपये पर बंद हुआ है।

ट्रेडिंग के दौरान मंगलवार को कंपनी का शेयर 11.45 फीसद की उछाल के साथ 308.40 तक गया था। वहीं, एनएसई पर कंपनी का शेयर 8 फीसद की बढ़त के साथ 298.95 पर बंद हुआ है। अगर मात्रा के हिसाब से देखें, तो मंगलवार को बीएसई पर कंपनी के 21.07 लाख शेयर और एनएसई पर 4 करोड़ से अधिक शेयर ट्रेड कर रहे थे।
कम प्रोविजनिंग की मदद से 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 34 फीसद का उछाल आया है, जिससे यह 817.48 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का लाभ टैक्स के बाद 610.68 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सिद्धार्थ मोहंते ने कहा, 'लाभ में वृद्धि मुख्य रूप से प्रोविजनिंग के कारण हुई है, जो पिछली बार (Q1 FY20) की तुलना में वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में कम थी।' अप्रैल-जून 2020 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,977.49 करोड़ रुपये आ गई है। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 4,807.21 करोड़ रुपये थी।,
LIC Housing Finance Ltd share price target 350 6 month
शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट खबरों के लिए हमारे blogspost को Followers करे
Note :-स्टॉक्स से जुड़े सलाह विशेषज्ञों द्वारा दिए गए हैं। इन स्टॉक्स में निवेश से पहले अपने इंवेस्टमेंट विशेषज्ञों की राय जरूर लें।
No comments:
Post a Comment