stock market news in hindi: December 2020

Subscribe

Monday, December 28, 2020

Flipkart IPO 2021 Latest News in hindi

 फ्लिपकार्ट ने आईपीओ की तैयारी, बोर्ड में हुए कई बदलाव ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने बोर्ड में कई बड़े बदलाव किए हैं. इसमें कंपनी के नए सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति को भी शामिल किया गया है.




वालमार्ट अमेरिकी शेयर बाजार में Flipkart का आईपीओ लाने के बारे में विचार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने गोल्डमैन सैक्शन को कंसल्टेंट के रूप में हायर किया है। कंपनी फ्लिपकार्ट का आईपीओ जारी कर 10 अरब डॉलर यानी 75 हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहती है।

फ्लिपकार्ट में 82.3 फीसदी हिस्सेदारी वालमार्ट के पास है। 5.21 फीसदी चाइनीज टेंशेंट के पास है। फाउंडर बिनी बंसल के पास 1.45 फीसदी हिस्सेदारी है। अगर यह आईपीओ प्लान सफल होता है तो यह किसी भारतीय कंपनी की विदेशी बाजार में सबसे बड़ी लिस्टिंग होगी। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू भी 40 अरब डॉलर होगी। वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में 2018 में फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था।





वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट अगले साल अपना आईपीओ पेश करने की योजना बना रही है.

कंपनी ने ई-मेल के जरिए सभी कर्मचारियों को इन बदलावों की जानकारी दी. एचडीएफसी के पूर्व सीईओ केकी मिस्त्री, वॉलमार्ट के ग्लोबल चीफ टेक्नोलॉजीकल ऑफिसर सुरेश कुमार और वॉलमार्ट के अंतर्राष्ट्रीय रणनीति कार्यकारी वाइस प्रेजिडेंट लेह हॉपकिंस को भी कंपनी बोर्ड में शामिल किया गया है.

बोर्ड के अन्य सदस्यों में वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉलट्रन के पोते स्टुअर्ट वॉलट्रन, वॉलमार्ट के ईवीपी डर्क वेन डेन बर्घ, मेकमायट्रिप के सह-संस्थापक राजेश मग्गू और स्वतंत्र निदेशी रोहित भगत भी शामिल हैं. ईटी ने ईमेल की कॉपी देखी है.

कृष्णमूर्ती ने इस ई-मेल में कहा, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस नए साल में कंपनी बोर्ड में कई बदलाव होने वाले हैं क्योंकि हमारे कई निदेश दो साल के लंबे सफर के बाद अपने पद से हटने वाले हैं. वॉलमार्ट के निवेश के बाद इन्होंने कंपनी की कमान संभाली थी.



फ्लिपकार्ट ने ईटी के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है. अमेरिकी रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट के पास कंपनी की तीन बोर्ड सीटें बनी रहेंगी, जबकि वॉलमार्ट की अंतर्राष्ट्रीय प्रेजिडेंट और सीईओ जुडिथ मैक्केना बोर्ड के चेयरपर्सन के रूप में कायम रहेंगी.

फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल और टाइगर ग्लोबल के पूर्व अधिकारी ली फिक्सेल बोर्ड में बने रहेंगे. 14 दिसंबर को ईटी ने बताया था कि बर्घे वॉलमार्ट से रिटायर हो रहे हैं और फ्लिपकार्ट के बोर्ड से भी उनका पत्ता साफ होगा. जून में फ्लिपकार्ट ने कहा था कि वह कंपनी को विदेशों में लिस्ट करवा सकती है.


कृष्णमूर्ति ने अपने ईमेल में साल 2021 के उम्दा रहने की उम्मीद जताई. फ्लिपकार्ट की डिजिटल पेमेंट इकाई फोनपे के बोर्ड में फोनपे के संस्थापक समीर निगम और राहुल चारी के साथ बिन्नी बंसल और रोहित भगत बने रहेंगे.

शेयर मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे


Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 | share market news today in hindi | share market news today 

Saturday, December 19, 2020

Antony West Handling IPO Price band Rs 313-315 per share

एटनी वेस्ट के आईपीओ के बारे में यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब कंपनी आईपीओ से 300 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. Price band Rs 313-315 per share



कंपनी का कारोबार क्या है ? 

एंटनी वेस्ट देश में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. यह लैंडफिल कंस्ट्रक्शन एंड मैनेजमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में शामिल है. कंपनी एशिया में सबसे बड़े सिंगल लोकेशन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट्स में से एक का संचालन करती है. इसके पास रोजाना 6,500 टन एमएसडब्लू को हैंडल करने की क्षमता है. यह सॉलिड वेस्ट कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल सर्विसेज देती है. यह मुख्य रूप से म्युनिसिपलटीज को सेवाएं देती है .

कंपनी के पास 25 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें से 18 प्रोजेक्ट्स पर इस साल नवंबर में काम चल रहा था.




किस वर्ग के लिए कितने शेयर आरक्षित ? 

सेबी के आईसीडीआर रेगुलेशंस के मुताबिक, 50% कोटा क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है. इसमें से 60% हिस्सा एंकर निवेशकों को एलॉट किया जा सकता है. HNI (अमीर निवेशक) के लिए 15% हिस्सा आरक्षित है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है .


कंपनी आईपीओ से हासिल पूंजी का इस्तेमाल पिंपरी चिंचवाड़ में वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करेगी. वह इसके लिए अपनी सहायक कंपनियों में निवेश करेगी. कंपनी कुछ पैसे का इस्तेमाल अपना कर्ज चुकाने के लिए भी करेगी. इसके अलवा कुछ रकम का इस्तेमाल वह सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए भी करेगी.



कंपनी की वित्तीय सेहत कैसी है? 

वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का प्रॉफिट 78.99% बढ़कर 62.07 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 43.68 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया था. पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 55.64% बढ़कर 464.61 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2018-19 में उसने 298.51 करोड़ रुपये रेवेन्यू कमाया था. पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एबिड्टा 53.46% बढ़कर 139.66 करोड़ रुपये रहा. इससे एक साल पहले यह 91 करोड़ रुपये था.

इसकी प्रति कंपनियां कौन हैं ?


एंटनी वेस्ट की कोई सूचीबद्ध प्रतिद्वंद्वी कंपनी नहीं है. गैर- सूचीबद्ध कंपनियों में छोटी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इनमें वर्मीगोल्ड ईकोटेक और रामकी इनवायरो शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि एमएसडब्ल्यू सेगमेंट में कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन, कमपोस्ट, रिफ्यूज-डेराइव्ड फ्यूल, पावर जेनरेशन और इंटेग्रेटेड मैनेजमेंट सर्विसेज में काफी संभावनाएं हैं.

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे


Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi

Thursday, December 17, 2020

Laxmi Organic Industries IPO 2020-2021

 लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स आईपीओ से जुटाएगी 800 करोड़! 


Laxmi Organic Industries: स्पेशिएलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने 800 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन किया है. सेबी के पास जमा किए गए मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की पेशकश की गई है. जबकि प्रवर्तक यलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की पेशकश भी इसमें शामिल है. |

कंपनी का कारोबार

कंपनी एसिटाइल और इससे जुड़े खास केमिकल बनाती है. यह देश की सबसे बड़ी एथेनॉल एसिटेट बनाने वाली फर्म है. लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी मजबूत है. कंपनी के पास भारत के इथाइल एसिटेट बाजार की 30 % हिस्सेदारी है, जबकि डिक्टेटोन डेरिवेटिव बाजार की  55% हिस्सेदारी है. कंपनी एलेम्बिक फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब्स, हेटेरो लैब्स, लॉसर लैब्स, मैकलॉयड्स फार्मा, मायलैन लैब्स, न्यूलैंड लैब्स, सुवेन फार्मा, सुदर्शन केमिकल्स और ग्रेन्यूल्स इंडिया जैसे नामी ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है




रसायन बनाने वाली 2 कंपनियां IPO ला चुकी हैं 2 कंपनियां रोसारी बॉयोटक  केमकॉन स्पेशिएलिटी अपना आईपीओ ला चुकी हैं. दोनों कंपनियों को निवेशकों को जोरदार रिस्पासं मिला था. रोसारी बॉयोटेक और केमकॉन स्पेशिएलिटी इन कंपनियों के आईपीओ की सफलता के बाद लक्ष्मी आॅर्गेनिक्स ने भी आईपीओ लाने की योजना बनाई है | 

30 Countries में कंपनी के ग्राहक 

लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स की प्रेजेंस घरेलू बाजार के अलावा विदेशी बाजारों में भी है. करीब 30 Countries देशों में कंपनी के ग्राहक हैं. इसमें | सिंगापुर | नीदरलैंड | यूके | चीन | रूस | यूएस और यूएई प्रमुख देश हैं .Axis Capital और DAM कैपिटल एडवाइजर को आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. कंपनी के कई प्रोडक्ट्स की मांग कई इंडस्ट्री में हैं. मसलन एग्रोकेम, डाई और पिगमेंट, इंक और कोटिंग, पेंट प्रिटिंग और पैकेजिंग, फ्लेवर्स और फ्रेग्नेंस जैसी इंडस्ट्री |



Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi

पूंजीगत खर्च में इस्तेमाल करेगी 

कंपनी इस इश्यू से होने वाली आय का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च के लिए करेगी, जिसमें फ्लोरो स्पेशिलिटी केमिकल की उत्पादन यूनिट प्रमुख है. इसके अलावा कंपनी प्लांट और मशीनरी के लिए भी पैसे का इस्तेमाल करेगी. इश्यू से बचने वाली शेष रकम को उपयोग कामकाजी पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा |

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे


Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi

Thursday, December 3, 2020

Burger King IPO price band Rs 59-60 per share

 Burger King के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट के लिए निवेशकों को करीब 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे. आईपीओ में निवेश 4 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के द्वारा 810 करोड़ रुपये की रकम जुटाना चाहती है. शेयरों का आवंटन 9 दिसंबर को होगा और कंपनी 14 दिसंबर को सूचीबद्ध होगी | 


Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

बर्गर किंग का आईपीओ 2 दिसंबर को आएगा 4 दिसंबर को बंद होगा.

 कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है 

IPO 4 दिसंबर को बंद होगा, 9 दिसंबर को आवंटन

क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी बर्गर किंग (Burger King India) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 2 दिसंबर को आ रहा है. यह कम रकम में निवेश का अच्छा मौका है, क्योंकि इसके शेयरों का प्राइस बैंड बहुत कम है. 




ये है प्राइस बैंड 


प्राइवेट इक्विटी फर्म एवरस्टोर ग्रुप की कंपनी बर्गर किंग (Burger King India) ने शुक्रवार को अपने IPO का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. बर्गर किंग के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें कम से कम 250 शेयरों के लॉट में निवेश किया जा सकेगा.यानी एक लॉट के लिए निवेशकों को करीब 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे. आईपीओ में निवेश 4 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के द्वारा 810 करोड़ रुपये की रकम जुटाना चाहती है.

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |


शेयरों का आवंटन 9 दिसंबर को होगा और कंपनी 14 दिसंबर को सूचीबद्ध होगी. इस बिक्री के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सीएलएसए इंडिया, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल्स लीड मैनेजर हैं. इसमें 450 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर की कंपनी Asia प्राइवेट लिमिटेड 6 करोड़ शेयर बेचेगी.



फंड का इस्तेमाल कहां 

बर्गर किंग अपने इश्यू के जरिए 810 करोड़ रुपए जुटाने वाली है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल नए रेस्टोरेंट खोलने और कर्ज के रीपेमेंट या प्रीपेमेंट के लिए करेगी. गौरतलब है कि कंपनी के पास फिलहाल देश के 17 राज्यों और 57 शहरों में 261 रेस्टोरेंट हैं, जिनमें आठ सब-फ्रेंचाइजी बर्गर किंग रेस्टोरेंट हैं

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |


कंपनी ने IPO से पहले पब्लिक मार्केट इनवेस्टर अमांसा इनवेस्टमेंट्स (Amansa Investments) से 92 करोड़ रुपए जुटाए  हैं. अमांसा को कंपनी ने 58.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किया था.


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे