stock market news in hindi: September 2020

Subscribe

Wednesday, September 30, 2020

Unlock 5.0 Guidelines

 Unlock 5.0 Guidelines:  केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry)  सरकार ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स का किया ऐलान, 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमा हॉल,एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल, स्कूल, कोचिंग इंस्टीट्यूट,

stock market news in hindi




stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi 

केंद्र सरकार ने बुधवार को Unlock 5.0 Guidelines जारी कर दीं। इन गाइडलाइन्स में सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल, स्कूल, कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि के बारे में जानकारी दी है। केंद्र ने 15 अक्टूबर के बाद से कईयों को दोबारा खोलने की इजाजत दे दी है। हालांकि, कुछ विशेष शर्तों का पालन करना होगा।


केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन्स में बताया गया है कि 15 अक्टूबर के बाद सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति होगी। हालांकि, सिनेमा हॉल में पहले के दर्शकों की तुलना में आधे दर्शक ही फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। मंत्रालय ने 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को दोबारा घोलने की अनुमति दी है। 


(Home Ministry) गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स के मुताबिक, स्कूलों और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स (Cinema Halls & Multiplexes) को खोलने को लेकर 15 अक्टूबर के बाद राज्य सरकारें अपने हिसाब से फैसला कर सकेंगी। राज्यों को अपने इस फैसले के दौरान छात्रों के माता-पिता की मंजूरी की जरूरत होगी।




सरकार ने कहा है कि ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग जैसे चल रही थी, उसी तरह से चलती रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। जिन स्कूलों को खोलने की अनुमति है, उन्हें राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा विभागों द्वारा जारी किए जाने वाले एसओपी का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।


अनलॉक 5.0 के इस चरण में दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दशहरा जैसे कई बड़े त्योहार होने वाले हैं ऐसे में सरकार की एसओपी में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ त्योहारों को भी हर्षोल्लास से मना सकें। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

महाराष्ट्र में बढ़ा लॉकडाउन 

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। पीटीआई के अनुसार, राज्य में 31 अक्टूबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही 5 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ होटल्स, फूड कोर्ट्स, रेस्त्रां और बार को खोलने की अनुमति भी दी गई है।


कोविड -19 पर पीएम मोदी ने की थी बैठक कोविड -19 वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बैठक की थी। वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग पर जोर दिया था।



stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |


तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक दिन में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई है। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 51,87,825 हो गई है, जिससे स्वस्थ होने की दर 83.33 प्रतिशत पर पहुंच गई। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजातरीन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,25,763 हो गए जबकि 1,179 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 97,497 हो गई।

stock market news in hindi 

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे



       


stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

Monday, September 28, 2020

Future Group selling its insurance business to SBI

किशोर बियानी फ्यूचर ग्रुप एसबीआई को अपना बीमा कारोबार बेच रहे हैं


Stock market news in hindi

किशोर बियानी बीमा कारोबार से भी बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं। News के मुताबिक एसबीआई को वह जनरल और लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस बेच सकते हैं। किशोर बियानी 

Stock market news in hindi

रिटेल कारोबार को रिलायंस के हाथों बेचने के बाद फ्यूचर ग्रुप के मुखिया किशोर बियानी अब अपना इंश्योरेंस बिजनेस भी बेचने की तैयारी में हैं। किशोर बियानी का फ्यूचर ग्रुप अपना जनरल और लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट का कारोबार एसबीआई को बेचने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए बीते कुछ समय से बातचीत चल रही है। ‘द हिंदू बिजनेस लाइन’ ने सूत्र के हवाले से दी अपनी रिपोर्ट में कहा है | 


फ्यूचर ग्रुप और एसबीआई के बीच डील की बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों वैल्यूएशन और अप्रूवल की टर्म में कैसे आगे बढ़ते हैं। किशोर बियानी दरअसल फ्यूचर ग्रुप के बढ़ते कर्ज के कारण किशोर बियानी पिछले काफी समय से अपने इंश्योरेंस को बेचने इच्छुक हैं । किशोर बियानी इस के लिए पहले भी बीमा कारोबार बेचने के लिए कई कंपनियों से उनकी बातचीत हो चुकी है | 


Stock market news in hindi


इस संभावित डील को लेकर SBI जनरल इंश्योरेंस के प्रवक्ता ने इसे मार्केट Speculation बताकर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप के जनरल और लाइफ इंश्योरेंस दो बीमा सेगमेंट हैं। Future Generali india life insurance कंपनी फ्यूचर ग्रुप, जनरली ग्रुप और इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट ट्रस्ट लिमिटेड का Joint venture है ।


देश में 136 लॉकेशन के साथ फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के लगभग 1.2 करोड़ ग्राहक हैं। वहीं Future Generali india life insuranceफ्यूचर ग्रुप और जनरली ग्रुप का Joint venture है । इसके देश में 125 ब्रांच के साथ लगभग 82 लाख ग्राहक हैं ।


Stock market news in hindi


दिवालिया प्रक्रिया से बचने के बाद कुछ दिन पहले किशोर बियानी ने अपने रिटेल और हॉलसेल बिजनेस को मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को बेच दिया था। बियानी ने 24,713 करोड़ रुपए में अपना रिटेल बिजनेस रिलायंस रिटेल को बेचा था। फ्यूचर ग्रुप के साथ हाल ही में हुई डील ने रिलायंस रिटेल के बिजनेस को काफी हद तक बढ़ा दिया है और वह अब भारत का सबसे बड़ा रिटेलर है।



Stock market news in hindi


फ्यूचर ग्रुप के मुखिया किशोर बियानी फ्यूचर रिटेल के बिजनेस को खरीदने के बाद अब बिग बाजार, ईजी डे, फैशन ऐट बिग बाजार जैसे बड़े ब्रांड अब रिलायंस रिटेल का हिस्सा हैं। सालों से रिटेल मार्केट में छाए इन ब्रांड्स के जरिए रिलायंस को बाजार में तेजी से हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी ।


इसके साथ ही अब तक भारतीय मार्केट में रिटेल किंग कहे जाने वाले किशोर बियानी रिटेल सेक्टर से बाहर हो जाएंगे। रिलायंस से हुई डील के मुताबिक अगले 15 सालों तक किशोर बियानी इस सेक्टर में एंट्री नहीं करेंगे ।


Stock market news in hindi

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे



Wednesday, September 23, 2020

UTI Mutual Fund and Mazagaon Dak IPO to open on September 29

29 सितंबर को खुलेंगे यूटीआई म्यूचुअल फंड और मझगांव डाक के आईपीओ, दोनों मिलाकर जुटाएंगे 3,500 करोड़ रुपए |


stock market news in hindi

यूटीआई आईपीओ से 3,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। यह देश की 8 वीं सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है मझगांव डाक सरकारी कंपनी है और यह आईपीओ से 450-500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है |

Uti mutual fund और Mazgaon Post का आईपीओ 29 सितंबर से खुल रहा है। एक अक्टूबर को यह बंद होगा। दोनों कंपनियां करीबन 3,500 करोड़ रुपए इस आईपीओ से जुटाएंगी। इसमें यूटीआई करीबन 3,000 करोड़ रुपए और मझगांव डाक 450-500 करोड़ रुपए जुटाएगी। इनका प्राइस बैंड 27 - 28 तारीख को घोषित होगा।


Mazgaon Post is a government company




stock market news in hindi


मझगांव डाक सरकारी कंपनी है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल और अन्य पर खर्च करेगी। यूटीआई देश की आठवीं सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है। इसका आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल (ओएफएस) है।  इसके जरिए कंपनी 3.89 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी।


इसमें इसके हिस्सेदारों में सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा और विदेशी कंपनी टी रोवे प्राइस हैं। यह सभी अपनी थोड़ी-थोड़ी हिस्सेदारी बेचेंगी। 18.5-18.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है यूटीआई में है |

stock market news in hindi

यूटीआई में एसबीआई, पीएनबी, एलआईसी और बैंक ऑफ बड़ौदा की 18.5-18.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि टी रोवे प्राइस की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एसबीआई, एलआईसी और बैंक ऑफ बड़ौदा 1.04 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे। जबकि पीएनबी और टी रोवे प्राइस 1.38 करोड़ शेयर बेचेंगे।

stock market news in hindi

सेबी के नियमों के मुताबिक जिन कंपनियों की खुद की म्यूचुअल फंड कंपनी हैं |  वे दूसरे म्यूचुअल फंड में 10 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकते हैं। इन चारों बैंकों की इससे ज्यादा हिस्सेदारी यूटीआई में है । हाल में  सेबी ने इन चार बैंकों पर 10-10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। यह इसलिए क्योंकि इन चारों बैंकों ने तय समय में हिस्सेदारी नहीं घटाई थी ।


stock market news in hindi


2 लाख इक्विटी शेयर योग्य कर्मचारियों के लिए आरक्षित होगा ।

stock market news in hindi

यूटीआई के इस ऑफर में 2 लाख इक्विटी शेयर योग्य कर्मचारियों के लिए आरक्षित होगा। इश्यू के लीड मैनेजर में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, सिटी ग्रुप ग्लोबल, डीएसपी मैरिल लिंच, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट हैं ।


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे





Friday, September 18, 2020

CAMS IPO opens on 22 sep

Computer Age Management Services का Initial public offering 21 सितंबर को खुलेगा, जानिए क्या है



Computer Age Management Services  का Initial public offering (IPO) 21 सितंबर को खुलने वाला है। यह देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार और ट्रांसफर कंपनी है। Computer Age Management Services कंपनी का IPO 21 सितंबर को खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा। Computer Age Management Services का प्राइस बैंड 1229-1230 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है।


IPO 18 सितंबर को सिर्फ एक दिन के लिए खुलेगा। कंपनी 1,82,46,600  शेयर IPO के तहत जारी करने वाली है। इसमें से 1,82,500 शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व होंगे। कंपनी का IPO 21 सितंबर को खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा। कंपनी के इश्यू में कम से कम 37.40 फीसदी पोस्ट ऑफर पेडअप इक्विटी का होगा।



सेबी के नियमों को पूरा करने के लिए National Stock Exchange को Computer Age Management Services में अपनी पूरी 37 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी होगी। कंपनी ने इस साल जनवरी में IPO के लिए अपना आवेदन सेबी में जमा किया था।


उसके मुताबिक, Computer Age Management Services में NSEIL (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सब्सीडियरी) की 37.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा HDFC की 5.99 प्रतिशत, HDFC Bank की 3.33 प्रतिशत , HDFC Trust के पास 3.19 प्रतिशत, फेयरिंग कैपिटल इंडिया की 4 प्रतिशत और Acsys की 1.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है।


Computer Age Management Services की प्रमोटर कंपनी Great  Terrain है जिसपर Harmony River Investment का मालिकाना हक है। Great  Terrain के पास 43.53 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Harmony River Investment पर अमेरिका के वारबग पिनकस (Warburg Pincus) द्वारा मैनेज किए जाने वाले प्राइवेट इक्विटी फंड का मालिकाना हक है।


सेबी में जारी आवेदन के मुताबिक, National Stock Exchange  इनवेस्टमेंट 38,400 शेयर और Great Terrain 61,08,400 शेयर 1230 रुपए प्रति शेयर भाव से बीमा कंपनियों और म्यूचुअल फंड्स को ट्रांसफर करेंगे।



प्राइस बैंड  :- 1229 :- 1230 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है।


Computer Age Management Services का प्राइस बैंड 1229-1230 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है। कंपनी IPO के जरिए 2258 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। इसमें निवेशकों को 12 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगानी होगी। इस साल का यह पांचवां Initial public offering (IPO) है। इससे पहले रोसारी बायोटेक, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स REIT, हैपिएस्ट माइंड्स और रूट मोबाइल का IPO आ चुका है। Computer Age Management Services के इश्यू Bombay Stock Exchange पर लिस्ट होगा।


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे





Angel Broking IPO opens on 22 sep

 Angel Broking IPO : 22 सितंबर

https://stockmarketnewsinhindi.blogspot.com/




नई दिल्ली,। 

भारत के चौथी सबसे बड़े रिटेल ब्रोकिंग हाउसेज में से एक एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 22 सितंबर को IPO के लिए खुलने जा रहा है। इस आईपीओ में प्राइस बैंड 305 रुपए से 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है। एंजेल ब्रोकिंग की इस ऑफर के माध्यम से 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

Stock market news in hindi

इस आईपीओ में प्रमोटर्स व निवेशकों द्वारा 300 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए रखी जाएगी। वहीं, इस ऑफर में 300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर भी जारी किये जाएंगे। इस आईपीओ की आखिरी तारीख 24 सितंबर होगी।



आईपीओ में प्रमोटर्स द्वारा बिक्री के लिए रखे जाने वाले शेयरों की बात करें, तो अशोक डी ठक्कर 18.33 करोड़ रुपये व सुनीता ए मगनानी द्वारा 4.5 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे।


निवेशक आईएफसी 120 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी बिक्री के लिए रखेगा। इसके अलावा व्यक्तिगत शेयर धारक 157.16 करोड़ रुपये की अपनी हिस्सेदारी को बिक्री के लिए रखेंगे।

Stock market news in hindi

इस आईपीओ में एंकर निवेशक 21 सितंबर को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ में एक लॉट 49 शेयरों का होगा। अर्थात कम से कम 49 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इसके बाद 49 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकेगी। इस आईपीओ में ऑफर किए गए इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।


एंजेल ब्रोकिंग चौथी सबसे बड़ी ब्रोकर कंपनी है

Stock market news in hindi

एंजेल ब्रोकिंग एक वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी है। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एक्टिव क्लाइंट के मामले में चौथी सबसे बड़ी ब्रोकर कंपनी है। इससे पहले हाल ही में आए हैप्पीएस्ट माइंड्स के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त समर्थन मिला था। यही कारण है कि इस समय आईपीओ बाजार में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Stock market news in hindi

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे



https://stockmarketnewsinhindi.blogspot.com/

Wednesday, September 16, 2020

Investors of IPOs should check their allotment of shares

 आईपीओ के निवेशकों ऐसे चेक करें अपने शेयरों का अलॉट मेंटआईटी कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में निवेशकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दिखाई. यह इश्यू 7 से 9 सितंबर तक खुला था.





दिल्ली: आईटी कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में निवेशकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दिखाई. यह इश्यू 7 से 9 सितंबर तक खुला था. इस इश्यू को 151 गुना तक सब्सक्राइब किया गया.एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, इस इश्यू के लिए योग्य संस्थागत खरीदारों की श्रेणी को 77.43 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 351.46 गुना और रिटेल निवेशकों की श्रेणी को 70.94 गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला था.

एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, इस इश्यू के लिए योग्य संस्थागत खरीदारों की श्रेणी को 77.43 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 351.46 गुना और रिटेल निवेशकों की श्रेणी को 70.94 गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला था.



इस इश्यू के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 165-166 रुपये का प्राइस बैंड रखा था. कंपनी आईपीओ में 110 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 3.56 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी.

विश्लेषकों का अनुसार, हैपिएस्ट माइंड्स के शेयर 17 सितंबर को शेयर बाजार पर लिस्ट होंगे. बीते सप्ताह कंपनी के प्रमोटर अशोक सूता ने एंकर निवेशकों से 316 करोड़ रुपये जुटाए थे.बता दें कि अशोक सूता इससे पहले मिडकैप आईटी कंपनी माइंडट्री के संस्थापक चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक रह चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने लंबे समय तक विप्रो में चेयरमैन का पदभार संभाला है.




जिन निवेशकों ने इस इश्यू के लिए अप्लाई किया है, वे बीएसई की वेबसाइट के जरिए अपने आवंटन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया काफी सरल है

सबसे पहले इश्यू में इक्विटी का चयन करें

फिर हैपिस्ट माइंड्स का चुनाव करें

ब्रोकर से मिले एप्लीकेशन नंबर और अपना पैन दर्ज करें

सर्च पर क्लिक करें और जानकारी हासिल करें.


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे



Saturday, September 12, 2020

Yes Bank not merged with SBI

Yes Bank का एसबीआई में विलय नहीं, RBI से लिए गए 50 हजार करोड़ रुपये लौटाए !



चेयर मैन सुनील मेहता ने कहा कि Yes Bank का एसबीआई के साथ विलय नहीं होने जा रहा. ऐसे किसी मामले पर ना तो Yes Bank ने और ना ही अथॉरिटी ने कोई चर्चा की है.


Yes Bank ने आरबीआई के 50 हजार करोड़ रुपये लौटा दिए हैं. इसके सात ही बैंक ने यह साफ कर दिया है कि इसके सबसे बड़े शेयरहोल्डर एसबीआई के साथ इसका विलय नहीं होगा. यस बैंक ने स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी (SLF) के तहत आरबीआई से ये पैसे लिए थे.


Yes Bank ने कहा, खुशी है कि वक्त से पहले पैसा लौटा दिया

Yes Bank के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा कि आरबीआई का पूरा पैसा वक्त से पहले चुका दिया गया. मेहता ने कहा कि उन्हें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि एसएलएफ के तहत लिया गया पूरा पैसा वक्त से पहले चुका दिया गया. Yes Bank ने आरबीआई से उस वक्त पैसे लिए थे, 

जब उसे लग रहा था कि डिपोजिटर तेजी से अपना पैसा निकाल सकते हैं . इस बीच यस बैंक एफपीओ के जरिये निवेशकों से 15 हजार करोड़ रुपये जुटा चुका था.



चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा कि Yes Bank का SBI के साथ विलय नहीं होने  जा रहा. ऐसे किसी मामले पर ना तो बैंक ने और ना ही अथॉरिटी ने कोई चर्चा की है. कुछ निवेशकों ने इस बात पर भी चिंता जताई कि बैंक के रीकंस्ट्रक्शन के बाद 25 फीसदी से ज्यादा शेयर बेचने पर तीन साल की रोक लगा दी गई है.



इस पर बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि शेयरों के बेचने पर तीन साल तक रोक लगाना शेयर होल्डर्स के पक्ष में है. प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक ने पहली तिमाही में अपना खर्च 20 फीसदी घटाने में कामयाब रही है. इसके साथ ही बैंक के कामकाज को देखने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति भी की गई है.




This year में मार्च में सरकार और आरबीआई ने Yes Bank के पूरे बोर्ड को बदल दिया था. इसके साथ ही Depositors को बैंक से कुछ दिनों के लिए पैसा निकालने से रोक दिया गया था. इसके बाद नई मैनेजमेंट टीम बनाई गई और तमाम पाबंदियां हटा ली गईं. 


पाबंदियां खत्म होने के बाद लोग बैंक से पैसा निकालने लगे थे, जबकि डिपोजिट नहीं हो रहा था. ऐसे में बैंक पेमेंट पर डिफॉल्ट ना करे इसलिए RBI ने Yes Bank को स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी के तहत 50,000 करोड़ रुपये का फंड दिया था.


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे




Thursday, September 10, 2020

Reliance Industries made a big offer of 20 $ billion to Amazon

 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अमेजन इंक को अपने खुदरा व्यापार में लगभग 20 अरब डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की पेशकश कर रही है। यह जानकारी एक सूत्र ने दी है।

 लाइव मिंट के खबर के मुताबिक अमेज़न रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में निवेश करने के बारे में रूचि ले रही है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज, अमेज़ॅन की सहायक कंपनी में 40% हिस्सेदारी के रूप में बेचने के लिए तैयार है।







अगर यह डील सफल होती है तो न केवल भारतीय खुदरा बाजार में प्रतिस्पर्धा पैदा करेगा, बल्कि दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजारों में जेफ बेजोस और एशिया में सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के पक्ष में वृद्धि होगी। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार 20 अरब डॉलर का यह सौदा भारत के साथ-साथ अमेजन के लिए भी सबसे बड़ा सौदा होगा।





रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत से ही लंबी छंलाग भरी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। 


शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में रिलायंस का शेयर गत दिवस के 2161.65 रुपये की तुलना में 2185 रुपये पर खुला और ऊंचे में 2233.9० रुपये और नीचे में 2176.15 रुपये तक गिरने के बाद फिलहाल 223० रुपये पर 68.75 रुपये ऊंचा है



रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक 1.75% इक्विटी के लिए 7 हजार 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस सौदे में रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी मूल्य 4.21 रुपये लाख करोड़ का अनुमान है। 



जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश के बाद सिल्वर लेक अब रिलायंस रिटेल में भी निवेश कर रहा है। सिल्वर लेक को दुनिया में टेक्नॉलोजी सेक्टर के सबसे बड़े निवेशकों में माना जाता है।







सिल्वर लेक का रिलायंस रिटेल में निवेश करना इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि रिलायंस रिटेल में बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर रहा है। अभी हाल ही में रिलायंस रिटेल फ्यूचर्स समूह का अधिग्रहण किया। सिल्वर लेक पहले से 1.35 बिलियन डॉलर रुपये 10,200 करोड़ से ज्यादा निवेश जियो प्लेटफॉर्म्स में कर चुका है। रिलायंस रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स का कुल वैल्यूएशन 9 लाख करोड़ रुपये पार कर गया है।


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे

Tuesday, September 8, 2020

Route Mobile IPO

9 सितंबर को क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस देने वाली कंपनी रूट मोबाइल लिमिटेड का आईपीओ खुलने जा रहा है.दरअसल, कोरोना संकट की वजह से मार्च महीने से ही आईपीओ का बाजार सूखा पड़ा था. लेकिन अब लगातार कई कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में हैं. क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस रूट मोबाइल लिमिटेड कंपनी करीब 600 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है. 

आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिया है, जो 345-350 रुपये प्रति शेयर होगा. जबकि 40 शेयरों का लॉट साइज होगा. यानी कम से कम 40 शेयर के लिए आवेदन करने होंगे. कंपनी ने बताया कि आईपीओ 9 सितंबर से खुलेगा और 11 सितंबर को बंद हो जाएगा

कंपनी इस आईपीओ के जरिये जुटाई रकम को कर्ज भुगतान, अधिग्रहण और अन्य स्ट्रैटजिक कामों में खर्च करेगी. आने वाले दिनों में कंपनी की मुंबई में ऑफिस खोलने की भी योजना है. ऑफर के लिए आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्युरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. वहीं के फिन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है

रूट मोबाइल लिमिटेड का स्थापना साल 2004 में किया गया था. कंपनी मुख्य रूप से ओटीटी और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर  के लिए ओम्नीचैनल क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस का काम करती है.

इस कंपनी के पास दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों, बैंकिंग और फायनेंशियल सर्विसेज, एविएशन, रिटेल, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक, हेल्थ, हॉस्पिटैलिटी और टेलीकॉम सेक्टर सहित अन्य का बड़ा कस्टमर बेस है.आईपीओ के बाद स्टॉक की लिस्टिंग शेयर बाजार एनएसई और बीएसई दोनों में होगी. मौजूदा वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 309.6 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए यह आंकड़ा 956.2 करोड़ रुपये था

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे

.

Monday, September 7, 2020

Vodafone Idea new brand Vi

 Vodafone Idea  वित्तीय संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone and Idea) अब Vi बन गई है। कंपनी ने आज इसकी घोषणा की। कंपनी ने साथ ही टैरिफ बढ़ाने का भी संकेत दिया है।

वित्तीय संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया (Vodafone and Idea) अब Vi बन गई है। कंपनी ने आज अपनी रिब्रांडिंग की घोषणा की। इस कंपनी का मालिकाना हक ब्रिटेन की वोडाफोन और आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास है। जियो के आने के बाद दोनों कंपनियों ने आपस में विलय कर दिया था और वोडाफोन आइडिया नाम से कंपनी अस्तित्व में आई थी। कंपनी ने अब टैरिफ में भी बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। 

कंपनी के सीईओ रविन्दर टक्कर ने Vi नए ब्रांड को लांच करते हुए कहा वोडाफोन और आइडिया का विलय दो साल पहले हुआ था। हम तबसे दो बड़े नेटवर्क, हमारे लोगों और एकीकरण प्रक्रिया की दिशा में काम कर रहे थे। आज Vi ब्रांड को पेश करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है।' कंपनी के सीईओ ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी पहले कदम के तौर पर टैरिफ में बढ़ोतरी के लिए तैयार है। नए टैरिफ कंपनी वृद्धि में मदद मिलेगी ARPU । यह अभी 114 रुपये है जबकि एयरटेल और जियो का ARPU से प्रत्येक 157 रुपये और 140 रुपये है।

स्थापित किए नए बेंच मार्क आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि 1990 के दशक के मध्य से अपने कई अवतार में Vodafone and Idea ने अलग-अलग रहकर इस सेक्टर की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई। बिड़ला ने कहा कि Vodafone and Idea ने नेटवर्क एक्सपीरियंस, रूरल कनेक्टिविटी, कस्टमर सर्विस और एंटरप्राइज मोबिलिटी सॉल्यूशंस में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं।

कंपनी की आज की घोषणाओं पर यूजर्स से लेकर शेयरधारकों तक की निगाहें लगी हुई थीं। Vodafone and Idea ने इस बारे में शेयर बाजारों को यह जानकारी दी थी। वित्तीय संकट के कारण देश के कड़े प्रतिस्पर्धा वाले टेलीकॉम बाजार में कंपनी अपना वजूद बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। यही वजह है कि आज की घोषणाओं पर पूरी इंडस्ट्री की भी नजर थी।

निवेश की अटकलेंइससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि अमेरिकी की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन और वेरिजॉन (Verizon) वोडाफोन आइडिया में 4 अरब डॉलर तक निवेश कर सकती हैं। हालांकि वोडाफोन और आइडिया ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। कंपनी ने कहा उसके निदेशक मंडल के समक्ष वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

कंपनी के बोर्ड ने हाल में इक्विटी शेयर जारी करके या ग्लोबड डिपोजिटरी रिसीट, अमेरिकन डिपोजिटरी रिसीट, फॉरेन करेंसी बॉन्ड्स, कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 25,000 दस लाख रुपये जुटाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी। इससे नकदी संकट में फंसी VIL को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। Jio के आने के बाद से कंपनी के Subscribers की संख्या में लगातार कमी आ रही है। साथ ही इसके एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) में भी कमी आई है।

वोडाफोन और आइडिया लिमिटेड को उच्चतम न्यायालय ने समायोजित सकल आय (AGR) के भारी भरकम बकाये को चुकाने के लिए दस साल का वक्त दिया है। इसका 10 प्रतिशत कंपनी को चालू वित्त वर्ष में और बाकी का 10 किस्तों में अगले 10 साल में चुकाना है। वोडाफोन और आइडिया पर 58,000 करोड़ रुपये से अधिक का AGR बकाया है। इसमें से 7,854 करोड़ रुपये का भुगतान अब तक कंपनी कर चुकी है।

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे

Sunday, September 6, 2020

Reliance and ICICI among the top 10 have reduced market cap

टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप घटा, रिलायंस और आईसीआईसीआई को सबसे ज्यादा नुकसान टॉप-10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप घटा है। ये गिरावट करीब 1.11 लाख करोड़ रुपये रुपये रही । रिलायंस इंडस्ट्रीज को 24,216.53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। और आईसीआईसीआई बैंक को 25,476.75 करोड़ रुपये नुकसान हुआ 

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार लाभ ( Market cap ) में बीते सप्ताह 1,11,799.05 करोड़ रुपये की गिरावट आई। आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ। सप्ताह के दौरान सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी दर्ज हुई। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,110.13 अंक या 2.81 प्रतिशत नीचे आया।
सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार लाभ 25,476.75 करोड़ रुपये घटकर 2,57,073.30 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार लाभ भी 24,216.53 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,16,947.89 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 20,150.82 करोड़ रुपये घटकर 3,17,321.63 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 17,642.8 करोड़ रुपये घटकर 2,72,815.29 करोड़ रुपये रह गया।

आईटीसी की बाजार हैसियत 10,951.21 करोड़ रुपये घटकर 2,29,667.79 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 6,643.75 करोड़ रुपये घटकर 3,91,544.91 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार 6,471.69 करोड़ रुपये घटकर 4,99,186.72 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 245.5 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,85,380.21 करोड़ रुपये पर आ गया। 
इस रुख के उलट टीसीएस का बाजार लाभ 19,756.31 करोड़ रुपये बढ़कर 8,59,202.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,641.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,16,240.17 करोड़ रुपये रहा। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही।

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे

Thursday, September 3, 2020

Happiest Minds IPO to open in 4 days

4 दिन और खुलेगा हैपिएस्ट माइंड्स का आईपीओ, हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कंपनी इस इश्यू के जरिए प्राथमिक बाजार से 702 करोड़ रुपये जुटाने वाली है.

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 7 सितंबर को खुलने वाला है. कंपनी इस इश्यू के जरिए प्राथमिक बाजार से 702 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. इस इश्यू को 9 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इश्यू के लिए 165 / 166 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है. इस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और आईटी सेवा कंपनी के इश्यू में 110 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी से 3,56,63,585 शेयर बेचने वाले हैं. इसमें से कंपनी के प्रमोटर अशोक सूता 84,14,223 शेयर बेचेंगे. जबकि जेपी मॉर्गन एसेट मैनेजमेंट कंपनी की इकाई एमसीडीबी 2,72,49,362 शेयर की बिक्री करने वाली

जबकि फ्रेश शेयरों के इश्यू से होने वाली आय कंपनी की दीर्घावधि कामकाजी पूंजी और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जाएगी.

निवेशक न्यूनतम 90 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके बाद 90 के गुना में ही लॉट खरीद सकते हैं. 31 मार्च 2020 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने 71,70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, जो एक साल पहले 17.36 करोड़ रुपये था. इस इश्यू के प्रबंधन का जिम्‍मा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सर्विसेज (इंडिया) पर है. जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू की रजिस्ट्रार है.

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे