stock market news in hindi: July 2021

Subscribe

Friday, July 30, 2021

Exxaro Tiles IPO: Price band Rs 118-120 per share

 एक्सारो टाइल्स आईपीओ: प्राइस बैंड 118-120 रुपये प्रति शेयर 161 करोड़ जुटाने

Angel broking demat account opening below links




एक्सारो टाइल्स भी बाजार में अपना आईपीओ उतारेगी. ये आईपीओ इश्यू 4 अगस्त को खुलकर 6 अगस्त 2021 को बंद होगा।. कंपनी ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत शेयर इश्यू प्राइस 118-120 रुपये प्रति शेयर तय किया है.Exxaro Tiles IPO: वेट्रीफाइड टाइल्स (Vitrified tiles) बनाने वाली कंपनी  आईपीओ के तहत कुल 1,342,4000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी, जिसमें 1,11,86,000 इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश और 22,38,000 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। ऑफर फॉर सेल में दीक्षित कुमार पटेल अपने शेयर बेचेंगे।

Angel broking demat account opening below links




इस ऑफर में  2,68,500 शेयर कंपनी के कर्मचारियों को लिए रिजर्व होंगे। आईपीओ की लॉट साइज 125 शेयरों और उसके गुणांक में है। इस आईपीओ के फ्रेश इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल 50 करोड़ रुपए के कर्ज के भुगतान और 45 करोड़ रुपए के वर्किंग कैपिटल जरूर को पूरा करने में किया जाएगा।

Angel broking demat account opening below links




Exxaro Tiles के पास दो प्लांट हैं जिनकी कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी लगभग 1.2 करोड़ स्क्वेयर मीटर की है। इसके प्लांट गुजरात के वडोदरा और हिम्मतनगर में हैं। इसके पास 120 एकड़ जमीन और प्रति वर्ष 94 लाख स्कवेयर मीटर की इंस्टॉल्ड प्रोडक्शन कैपेसिटी है।

Angel broking demat account opening below links




कंपनी का एक वर्ष पहले रेवेन्यू लगभग 244 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 11.26 करोड़ रुपये का था। IPO के लिए पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स बुक लीड रनिंग मैनेजर है।


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Thursday, July 29, 2021

Devyani International IPO will open on 4th August,

 Devyani International IPO 4 अगस्त को खुलेगा,

एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें 

FREE Demat & Trading account

#OpenFreeDematAccountAngelBrokingopenlink 




इन IPO का इंतजार है. इनमें Paytm, LIC जैसे IPO लिस्ट में हैं. लेकिन, इनसे पहले कमाई के बंपर मौके मिलने वाले हैं. अगस्त में कुल 9 कंपनियों के IPO आ सकते हैं.


एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें 

FREE Demat & Trading account

#OpenFreeDematAccountAngelBrokingopenlink 



भारत में KFC, Pizza Hut और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी Devyani International Ltd ( DIL) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद हो जाएगा. सेबी में दाखिल किए कंपनी के DRHP के मुताबिक आईपीओ 1400 करोड़ रुपये का होगा. इसके तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे वहीं मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल ( OFS)के तहत 12.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इस साल Burger King India और Barbeque-Nation Hospitality के बाद यह किसी रेस्तरां चेन का तीसरा आईपीओ होगा.



दिव्यानी इंटरनेशनल का IPO 4 अगस्त को निवेशकों के लिए खुलेगा. यह कंपनी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) कारोबार में है. पिज्जा हट, KFC और कोस्टा कॉफी इसी कंपनी की फ्रेंचाइजी हैं, जो भारत में अपना कारोबार करती हैं. फ्रेंचाइजी के लिहाज से KFC की काफी डिमांड है. इश्यू से कंपनी की 400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. 

एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें 

FREE Demat & Trading account

#OpenFreeDematAccountAngelBrokingopenlink 

KFC and Pizza Hut से आता है देवयानी को सबसे ज्यादा रेवेन्यू

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली पूंजी का इस्तेमाल अपने 357.8 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने और कारोबार की दूसरी जरूरतों को पूरा करने में कर सकती है. Devyani International , स्विगी (Swiggy) पर लिस्ट होने वाली सबसे पहली क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR)है. यह जोमाटो पर भी लिस्टेड है.




एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें 

FREE Demat & Trading account

#OpenFreeDematAccountAngelBrokingopenlink 


free Interday  call join telegram  Option+BankNifty

https://t.me/optionsbankcall


https://t.me/stockmarketnewsinhindi/77

Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Sunday, July 25, 2021

Glenmark Life Sciences IPO 27th July

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज आईपीओ 27 जुलाई


 एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें   Open Free Demat Account Angel Broking


ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज. कंपनी इस IPO से 1,513.6 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ में 1060 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 63 लाख शेयर बेचे जाएंगे.

    एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें   Open Free Demat Account Angel Broking


 एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें   Open Free Demat Account Angel Broking

प्राइस बैंड


शेयर प्राइस बैंड 695-720 रुपये तय किया गया है.

इसका लॉट साइज 20 शेयर्स का होगा.

27 जुलाई से 29 जुलाई 2021 तक कर सकेंगे सब्सक्राइब.

यह साल 2021 का 29वां आईपीओ होगा.

IPO में 1060 करोड़ के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे.

 एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें   Open Free Demat Account Angel Broking



फंड का इस्तेमाल



ग्लेनमार्क लाइफ साइंस इस फंड का इस्तेमाल बकाया रकम चुकाने में करेगी जो उसने API बिजनेस को अलग करने में खर्च किया था। इसमें कंपनी 800 करोड़ रुपए खर्च करेगी जबकि 152.76 करोड़ रुपए कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज में खर्च किए जाएंगे।


 एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें   Open Free Demat Account Angel Broking



कंपनी की बैलेंस शीट

#OpenFreeDematAccountAngelBroking

ग्लेनमार्क लाइफ साइंस को फिस्कल ईयर 2021 में 351.58 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। इस दौरान कंपनी की आमदनी 1885.16 करोड़ रुपए थी। इससे एक साल पहले फिस्कल ईयर 2020 में कंपनी का प्रॉफिट 313.09 करोड़ रुपए और आमदनी 1537.31 करोड़ रुपए था। जबकि इससे एक साल पहले यानी फिस्कल ईयर 2019 में कंपनी का प्रॉफिट 195.59 करोड़ रुपए और आमदनी 886.42 करोड़ रुपए थी।

एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें

Open Free Demat Account Angel Broking



Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news  के लिए हमारे Blogspost को subscribe करे Telegram Channel को subscribe करे 

Interday free call join telegram  Option+BankNifty

https://t.me/optionsbankcall

https://t.me/stockmarketnewsinhindi/77 

Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Star Health IPO gets approval 2,000 cr

 स्टार हेल्थ के आईपीओ को मिली मंजूरी


Open Free Demat Account Angel Broking

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मसौदे के अनुसार आईपीओ के तहत 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे तथा प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 60,104,677 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।



Open Free Demat Account Angel Broking


ब्रिकी पेशकश के जरिए शेयरों की पेशकश करने वाले प्रवर्तकों में सेफक्रॉप इंवेस्टमेंट्स इंडिया एलएलपी, कोणार्क ट्रस्ट, एमएमपीएल ट्रस्ट और मौजूदा निवेशक एपिस ग्रोथ 6 लिमिटेड, एमओओ चार स्टार, यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम डू लैक, मियो स्टार, आरओसी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, वेंकटसामी जगन्नाथन, साई सतीश और बर्जिस मीनू देसाई शामिल हैं।

Open Free Demat Account Angel Broking



ताजा निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ का स्वामित्व वेस्टब्रिज कैपिटल और राकेश झुनझुनवाला जैसे निवेशकों के एक संघ के पास है।;


Open Free Demat Account Angel Broking

एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें    https://tinyurl.com/yj89zh8j





IPO की संख्या और रकम के लिहाज से साल 2021 बहुत अच्छा रहा है। इस साल आए ज्यादातर आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को तुरंत अच्छी कमाई करने का भी मौका दिया है।



Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news  के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे 

Open Free Demat Account Angel Broking





Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Thursday, July 22, 2021

Zomato shares listing can happen on July 23.

 Zomoto के शेयरों की लिस्टिंग 23 जुलाई को हो सकती है।



Zomoto के शेयरों ग्रे मार्केट पर कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों की ट्रेडिंग होती है। पहले Zomoto की लिस्टिंग 27 जुलाई को होने वाली थी लेकिन अब 23 जुलाई को ही इसकी लिस्टिंग होगी। 

एंजेल ब्रोकिंग में ऑनलाइन फ्री डीमैट अकाउंट खोलें   https://tinyurl.com/yj89zh8j

Zomoto लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों में तेजी दिख रही है। ग्रे मार्केट में Zomato के शेयर 20-22 रुपए ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से देखें तो ग्रे मार्केट में Zomoto के शेयर 96-98 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 76 रुपए है।


कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 22 जुलाई को हुआ है। कंपनी ने अपनी लिस्टिंग की तारीख पहले कर ली है तो अगर आपको शेयर नहीं मिलता है तो फंड आज ही वापस मिल जाएगा।


Angel Broking is offering Free Account opening and Special Brokerage Rates – Free for Delivery Trades | Flat Rs,20 per order for Intraday & FNO.

Hurry! Join me on Angel Broking in next 48 hours to avail.

https://tinyurl.com/yj89zh8j

Zomoto IPO से 9375 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आई थी। कंपनी का इश्यू 14 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई को बंद हुआ था। कंपनी का इश्यू 38.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का पोर्शन 51.79 गुना बुक हुआ था। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 32.96 गुना भरा। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का पोर्शन 7.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।  



ग्रे मार्केट में यह शेयर करीबन 100 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomoto का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर कल ही लिस्ट होगा। पहले यह 27 जुलाई को लिस्ट होना था। कंपनी इसे एडवांस में लिस्ट कराएगी। उधर, ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 30-35%

Zomoto लगातार घाटा देने वाली कंपनी रही  है

 कंपनी ने 72 से 76 रुपए के मूल्य पर इश्यू लाया था। इसके जरिए इसने 9,375 करोड़ रुपए बाजार से जुटाया था। इसे 38 गुना रिस्पांस मिला था। इसमें क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) का हिस्सा 54.71 गुना भरा था जबकि गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 34.80 गुना भरा था। रिटेल का हिस्सा केवल 7.87 गुना भरा था।



Interday free call join telegram  Option+BankNifty

https://t.me/optionsbankcall



Hurry! Join me on Angel Broking in next 48 hours to avail.

https://tinyurl.com/yj89zh8j


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Sunday, July 18, 2021

8 things to keep in mind before investing money in IPO can get good returns.

 IPO  में पैसा लगाने से पहले 8 बातों का ध्यान रखें अच्छा रिटर्न मिल सकता है।


1, कंपनी IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कहां होगा ?

कंपनी IPO से जुटाए पैसे का इस्तेमाल कहां और कैसे करने वाली है। अगर कंपनी कहती है कि पैसे का इस्तेमाल आंशिक रूप से कर्ज चुकाने और बिजनेस को बढ़ाने या फिर सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी, तो यह बताता है कि कंपनी सही जगह निवेश करेगी, जो एक निवेशक के लिए अच्छा बातों है IPO से अच्छा रिटर्न मिल सकता है



2, IPO में निवेश करने से पहले कंपनी के बिजनेस को जरूर समझना चाहिए ? 

अगर कंपनी का कारोबार बाजार में अच्छा चल रहा है तो निवेश किया जा सकता है। कारोबार में कोई ग्रोथ नहीं है या फिर कंपनी बाजार में नाम नहीं बना पा रही तो ऐसे में निवेशक को IPO से दूर रहना चाहिए।




3, IPO में पैसा लगाने से पहले बिजनेस की क्षमता का विश्लेषण ? 

कंपनी के पास एक अच्छा बिजनेस मॉडल होना चाहिए। अगर कंपनी फंड जुटाने के बाद अच्छा प्रदर्शन करती है, तो निवेशकों को IPO के दौरान किए गए निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। 


4, कंपनी के प्रोमोटर बैकग्राउंड और मैनेजमेंट टीम को जरूर जान लेना चाहिए

कंपनी कौन चला रहा है कंपनी के प्रमोटर्स और मैनेजमेंट कैसे हैं। जो कंपनी के सभी कामों में अहम भूमिका निभाते हैं। कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी का मैनेजमेंट जिम्मेदार होता है।



5, IPO  में पैसा लगाने से पहले संभावित रिस्क 


जब कंपनी शेयर बेचकर फंड जुटाना चाहती है तो कंपनी द्वारा मार्केट रेगुलेटर सेबी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दायर किया जाता है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस बताता है कि कंपनी जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कहां करेगी। साथ ही निवेशकों के लिए संभावित रिस्क की भी जानकारी देती है।



6,  निवेशक का लॉन्ग टर्म के लिए short term  कम समय के लिये  इन्वेस्टमेंट पर स्पष्ट रहना

 ?


निवेशक को यहां स्पष्ट रहना होगा कि वह लिस्टिंग के लिए IPO में पैसा लगा रहा है या फिर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए। क्योंकि लिस्टिंग बाजार के मूड पर निर्भर करता है और लॉन्ग टर्म निवेश कंपनी की ग्रोथ और काम पर निर्भर करता है।


7, कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन और वैल्यूएशन को भी समझना चाहिए


 IPO में पैसा लगाने से पहले कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन को समझना चाहिए। पिछले सालों में कंपनी को  आय में कितनी कमी या बढ़ोतरी हुई है। अगर कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी हुई है तो IPO में पैसा लगाना सही है। निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है।


8, कंपनी की स्ट्रेंथ और स्ट्रेटजी​​​


निवेशक DRHP से कंपनी की स्ट्रेंथ और स्ट्रेटजी के बारे में पता लगा सकते हैं। यह जानने कोशिश करनी चाहिए कि इंडस्ट्री में कंपनी की क्या पॉजिशन है।



Interday free call join telegram  Option+BankNifty

https://t.me/optionsbankcall