stock market news in hindi: September 2021

Subscribe

Saturday, September 25, 2021

Aditya Birla Sun Life AMC IPO

 Aditya Birla Sun Life AMC  आईपीओ खुलेगा  जानिए प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट प्रीमियम और लॉट साइज 

Angel ONE demat account opening below links



इस आईपीओ के लिए 20 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है  निवेशकों को प्रति शेयर आय के आधार पर 695 प्रति शेयर  712 रुपये प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 14240 रुपये का निवेश करना होगा. वित्त वर्ष 2021 के प्रति शेयर आय के आधार पर 695 प्रति शेयर 712 रुपये के आईपीओ प्राइस के हिसाब से इश्यू का 

Angel ONE demat account opening below links



इस आईपीओ नया शेयर जारी नहीं होगा जारी आईपीओ


इस आईपीओ नया शेयर जारी नहीं होगा जारी आईपीओ यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है और इसके तहत वर्तमान शेयरधारक शेयरों की बिक्री करेंगे. आदित्य बिरला कैपिटल 28.51 लाख और सन लाइफ एएमसी 3.6 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगा. 

Angel ONE demat account opening below links



इश्यू के तहत 19.44 लाख इक्विटी शेयरों को आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) के शेयरधारकों के लिए आरक्षित किया गया है. आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए व 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है.


Free Interday  call join telegram  Option+BankNifty

https://t.me/optionsbankcall

facebook

https://www.facebook.com/groups/4721981941148543/

https://tinyurl.com/yefpgwyb

News Blogs

https://t.me/stockmarketnewsinhindi/100

Angel ONE demat account opening below links





इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल आईआईएफएल सिक्योरिटीज, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, जेएम फाइनेंशियल,  इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और येस सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड मर्चेंट बैंकर हैं. 


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market | #AngelONEdemataccount#FREEAngel broking demat account | #FREEDematOpening https://tinyurl.com/yefpgwyb  Angel ONE demat account opening below links

Wednesday, September 1, 2021

Margin Rule To Change

 Margin Rule To Change From Today: शेयर बाजार में इंट्रा डे ट्रेडिंग और फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करने के लिए आज से 100 फीसदी मार्जिन रूल लागू हो गया है.


Margin Rule To Change From Today: सेबी ने 1 सितंबर यानी आज से पीक मार्जिन के नियमों में बदलाव कर दिया है. आज से ट्रेडिंग के लिए 100 फीसदी मार्जिन अपफ्रंट रखने की जरूरत होगी. पहले यह सिर्फ 75 फीसदी था. यानी शेयर खरीदने या बेचने के लिए 75 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत थी. आज से इंट्राडे पोजीशन में भी 100 फीसदी मार्जिन की जरूरत होगी.


100 फीसदी मार्जिन रूल का ट्रेडर्स पर क्या होगा असर?


फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) में ट्रेडिंग करने वालों को अब मार्जिन के तौर पर ज्यादा फंड रखना होगा. अब पीक मार्जिन के तौर पर 100 फीसदी मार्जिन अपफ्रंट रखना होगा. एक ही दिन में शेयर खरीदकर बेचने वाले यानी इंट्राडे करने वालों को भी 100 फीसदी मार्जिन की जरूरत होगी. पहले 75 फीसदी मार्जिन अपफ्रंट की जरूरत होती थी.


आसान शब्दों में कहें तो अगर कोई ट्रेडर 20 लाख रुपये का निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट खरीदना चाहता है तो अब उसे बतौर 20 फीसदी मार्जिन 4 लाख रुपये रखना होगा. लेकिन पहले सिर्फ 3 लाख रुपये मार्जिन रखने की जरूरत होती थी.


पिछले साल तक कारोबारी सत्र के अंत में मार्जिन वसूला जाता था. उदाहरण के तौर पर अगर आपने कल एक करोड़ रुपये F&O में निवेश किया तो आज के मार्केट सत्र में भी अतिरिक्त 1 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते थे. पुराने सिस्टम में एक करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश पर अलग से कोई मार्जिन नहीं चुकाना पड़ता था. यानी कल के मार्केट सत्र से लेकर आज के मार्केट सत्र के बीच सिर्फ एक करोड़ रुपये के मार्जिन पर आप 2 करोड़ रुपये F&O में निवेश कर सकते थे. लेकिन नए नियम के मुताबिक, आपको अतिरिक्त एक करोड़ रुपये पर भी मार्जिन देना होगा.

1 सितंबर से लागू होगा 100 फीसदी का नियम-यह पीक मार्जिन का चौथा फेज है. पहला फेज दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था, तब 25 प्रतिशत के पीक मार्जिन लगाए गए थे. मार्च से पीक मार्जिन दोगुना बढ़कर 50 फीसदी कर दिया गया. 1 जून से 75 फीसदी हो गया है. अब सितंबर में बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया जाएगा. एक्सपर्ट के मुताबिक, दिसंबर से पहले मार्जिन कैलकुलेशन दिन के आखिर में करते थे. इसके बाद कार्वी और दूसरे कई मामले हुए थे. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इसके बाद पीक मार्जिन को बाहर निकाला था.

सेबी ने क्यों किया बदलाव?


बाजार के बदलते पहलुओं को देखते हुए सेबी ने ये रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क बनाया है. इसे फ्रेमवर्क को बनाने के लिए सेबी ने रिस्क मैनेजमेंट रिव्यू कमिटी (RMRC) के साथ था. हालांकि ब्रोकर्स संगठन ANMI इस बदलाव से खुश नहीं है और इसमें कई बदलाव की मांग कर रहे हैं.