stock market news in hindi: January 2021

Subscribe

Friday, January 29, 2021

सेबी IPO में 15,000 से घटाकर 7500-8000 रुपए का एक लॉट कर सकता है

 शेयर मार्केट और कमोडिटी मार्केट रेगुलेटर सेबी IPO का न्यूनतम आवेदन एक लॉट साइज IPO में निवेश की रकम 15,000 रुपए से घटाकर 7,500  - 8000 रुपए करने की तैयारी में है ।





IPO में एक लॉट के लिए ज्यादा से ज्यादा 15,000 रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। News सूत्र ने बताया है, सेबी को कई रिटेल इनवेस्टर एसोसिएशन से इस बात की शिकायत मिली है



छोटे निवेशक अधिकतर अच्छे IPO में पैसा नहीं लगा पाते हैं। एक अन्य सूत्र ने बताया, सेबी न्यूनतम आवेदन एक लॉट साइज 15,000 रुपए से घटाकर 7 हज़ार- 8 हज़ार रुपए कर सकता है। अगर निवेश की रकम कम होती है तो रिटेल निवेशक ज्यादा  सब्सिक्रिप्शन करना चाहेंगे। 





2020 में ऐसे कई IPO कामयाब रहे जिनमें छोटे निवेशकों ने बड़ी संख्या में पैसा लगाया था।



Wednesday, January 20, 2021

Home First Finance IPO Subscription to open tomorrow 21 January , price band of Rs 517-518

 होम फर्स्ट फाइनेंस का आईपीओ कल 21 जनवरी को खुलेगा, 517-518 रुपये का प्राइस बैंड



एचएफएफसी का आईपीओ 21 जनवरी गुरुवार को Subscription के लिए खुलेगा. इस इश्यू को 25 जनवरी तक Subscription किया जा सकता है.

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 | share market news today in hindi | share market news today




होम फर्स्ट फाइनेंस  का आईपीओ 21 जनवरी यानी गुरुवार को Subscription के लिए खुलेगा. इस इश्यू को 25 जनवरी तक Subscription किया जा सकता है. कंपनी प्राथमिक बाजार से 1,153.71 करोड़ रुपये की राशि जुटाने जा रही है.

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 | share market news today in hindi | share market news today


एचएफएफसी ने 28 शेयरों की लॉट रखी है प्रति शेयर 517-518 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.  इस इश्यू में कंपनी 265 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है, जबकि मौजूदा शेयर धारक अपनी हिस्सेदारी के शेयर 888.72 करोड़ रुपये के शेयर ब्रिकी के लिए पेश करेंगे.



कंपनी के मौजदूा शेयर धारकों में True north fund, ऐथर (मॉरीशस) और बेस्सेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स शामिल है. निवेशक 28 के गुणक में ज्यादा शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 | share market news today in hindi | share market news today

कंपनी के एमडी एवं सीईओ मनोज विश्वनाथन और सीएफओ नूतन गाबा पटवारी शामिल होंगे. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर का प्रीमियम प्रत शेयर 100 रुपये तक पहुंच गया है.

अनलिस्टेडएरिना डॉट कॉम के संस्थापक अभय दोषी ने कहा कि इश्यू में शेयर का पीई 38 गुना बैठता है, आवास फाइनेंसर्स के शेयर का पीई 62 गुना है.




Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 | share market news today in hindi | share market news today

दोषी ने कहा, "कंपनी कारोबार के लिए मुख्यत: गुजरात और महाराष्ट्र पर फोकस कर रही है." कंपनी की मौजूदगी 11 राज्यों की 60 जिलो में हैं. इसमें कर्नाटक और तमिलनाडु भी शामिल हैं.


कंपनी को फरवरी 2020 में आईपीओ पेश करने की इजाजत मिल गई थी. मगर कोरोना वायरस की महामारी शुरू होने पर कंपनी ने आईपीओ की योजना टाल दी थी. विश्वनाथन ने कहा कि एचएफएफसी की लोन ग्रोथ कम हुई है और उसका एनपीए बढ़ने की आशंका है.कंपनी बीते वित्त वर्ष तक 50 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ रही थी.


इस वित्त वर्ष ग्रोथ 16 प्रतिशत तक घट चुकी है. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कर्ज का आवंटन संभव नहीं था. इस दौरान कंपनी की लोन बुक 3,600 करोड़ रुपये से 3,950 करोड़ रुपये पर चुकी है.



Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news  के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे

Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today

Sunday, January 17, 2021

Star Health Insurance भी IPO की रेस में 2021IPO

 Star Health Insurance भी IPO की रेस में, 3000 Crores का IPO लाने की तैयारी


2020 IPO लाने वाली कंपनियों के लिए शानदार रहा है। पिछले साल 16 IPO आए और ये सभी कई गुना ओवर सब्सक्राइब हुए। इतना ही नहीं, SBI कार्ड के IPO को छोड़कर शेयर बाजार में सभी IPOs की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई।



देश में IPOs के लिए बने पॉजिटिव माहौल का फायदा उठाने के लिए अब दिग्गज निवेशक और प्राइवेट इक्विटी फर्म वेस्टब्रिज कैपिटल और मैडिसन कैपिटल के सपोर्ट वाली कंपनी और देश की पहली और सबसे बड़ी स्टैंडअलोन प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) भी IPO लाने की रेस में शामिल हो गई है। कंपनी की योजना इसी साल 2021 में दलाल स्ट्रीट में एंटर करने की है।



इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि Star Health Insurance कंपनी वर्ष 2021 में 3000 करोड़ रुपये का IPO लाने की योजना बना रही है। कोरोना वायरस महामारी के कारण हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज की डिमांड काफी बढ़ गई है। Star Health Insurance काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है और इसका वैल्यूएशन 300 करोड़ डॉलर से अधिक यानी करीब 22,000 करोड़ रुपये है। सूत्रों ने बताया कि  कंपनी बाजार नियामक SEBI के पास IPO लाने के लिए मई, 2021 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करेगी।

IPO के अपना इंवेस्टमेंट बैंकर


इस IPO के लिए Star Health Insurance ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटी, एक्सिस कैपिटल, ICICI Securities और  BofA Securities को अपना इंवेस्टमेंट बैंकर नियुक्त किया है। इसके लिए बैठक पिछले सप्ताह ही शुरू हुई है। इस IPO के जरिये इसके स्टेकहोल्डर्स अपने शेयर जारी करेंगे। इसके अलावा फ्रेश शेयर भी जारी किए जाएंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर कंपनी ने अभी IPO लाने की योजना पर चुप्पी नहीं तोड़ी है।


Star Health Insurance  जानें कंपनी की खास बातें आपको बता दें कि 

Star Health Insurance कंपनी में वर्ष 2018 में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला, WestBridge AIF और Madison Capita के कंसोर्टियम Safecrop Holdings Pvt. Ltd ने 90 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इस अधिग्रहण के बाद राकेश झुनझुनवाला ने कहा था कि वित्तीय स्थिरता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस सभी नागरिकों के लिए जरूरी है। 



Star Health Insurance की शुरुआत 2006 में Venkatasamy Jagannathan ने की थी। अक्टूबर 2020 तक भारत के स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में 52 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 30 फीसदी है। वहीं, नॉन-लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट में यह देश की चौथी सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है और इसका मार्केट शेयर 4.36 फीसदी है। कंपनी का नेटवर्क देश के 9500 से अधिक हॉस्पिटल में फैला है।

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 | share market news today in hindi | share market news today

Tuesday, January 12, 2021

Apple's phone company ka IPO

 Foxconn India Pvt Ltd ऐपल का फोन बनाने वाली यह कंपनी लाएगी 5000 crore IPO! कमाई ! कमाई ! कमाई ! कमाई ! कमाई !

Apple के फोन की असेंबलिंग (Assembling) करने वाली ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की भारतीय यूनिट करीब 5,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है



यह निवेशकों के लिए कमाई का एक अच्छा मौका हो सकता है. इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम IPO को लाने से पहले फॉक्सकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में अपने ग्रुप के सभी कारोबार को कंसोलिडेट करेगी.



लाइव मिंट की एक खबर के अनुसार ऐपल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर फोन बनाने वाली ताइवानी कंपनी साल 2019 से ही भारत में अपने कारोबार को विस्तार देने की कोशिश कर रही है. इस समू​ह की एक कंपनी होन हाई प्रिसीजन इंडस्ट्री ताइवान में लिस्टेड 


भारत में आईपीओ के माध्यम से कंपनियां अच्छी रकम जुटाने में सफल रहती हैं. पिछले साल कोरोना संकट के दौर में भी 15 प्रमुख कंपनियों के आईपीओ से करीब 31,000 करोड़ रुपये की रकम जुटाई गई


निवेशक शेयर बाजार में आने वाले किसी भी आईपीओ को हाथोंहाथ ले रहे हैं. 

फॉक्सकॉन भारत में अपनी सब्सिडियरी कंपनियों  स्मार्टफोन बना रही है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी दक्षिण भारत के अपने एक कारखाने में अगले तीन साल में करीब 7300 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने की तैयारी कर रही है





इसी कारखाने में ऐपल के फोन की एसेंबलिंग होती है. खबर के अनुसार ऐपल के जो आईफोन पहले चीन में बन रहे थे, अब उन्हें भी तमिलनाडु में स्थित फॉक्सकॉन के इसी कारखाने में बनाया जाएगा. 

Foxconn India Pvt Ltd  आंध्र प्रदेश में भी कंपनी का एक प्लांट है.

Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news  के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे


Wednesday, January 6, 2021

2021 में लॉन्च होने के लिए कम के कम 15 IPO

 2020 में IPOs को मिली सफलता से उत्साहित कम से कम दो दर्जन कंपनियां इस साल अपना IPO लॉन्च करने का योजना बना रही है, जिनमें 15 IPO तो लॉन्च होने के लिए हैं। इतना ही नहीं, इसी महीने जनवरी में 5-6 IPO लॉन्च हो सकते हैं। 2020 में IPO का जो रिकॉर्ड रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि निवेशकों के लिए कमाई के कई शानदार मौके जनवरी में आ रहे हैं। आपको बता दें कि 2020 में कुल 16 IPO लॉन्च हुए। जिनमें 15 सेकेंड हाफ में लॉन्च हुए। केवल SBI Card का IPO ही 2020 के फर्स्ट हाफ में आया। कंपनियों ने पिछले साल IPO के जरिये करीब 31,000 करोड़ रुपये जुटाये।


इस साल पॉजिटिव मार्केट का फायदा उठाने के लिए अधिकतर कंपनियां 2021 के फर्स्ट हाफ में ही अपना IPO लाने की सोच रही हैं। आपको बता दें कि 2020 में IPO लाने के लिए 24 कंपनियों ने सेबी के पास डीआरएचपी जमा कराया, जिनमें 6 कंपनियों का IPO 2020 में आ चुका है। विभिन्न इंवेस्टमेंट बैंकर्स ने कि इस साल इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन कल्याण ज्वैलर्स, SSFB, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडिगो पेंट्स, ब्रुकफील्ड RIET, Barbeque Nation और रेलटेल जैसी कंपनियां IPO लॉन्च करने जा रही है। जनवरी, 2021 में जो 6 IPO लॉन्च हो सकते हैं उनमें इंडिगो पेंट्स,होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, IRFC, ब्रुकफील्ड REIT और रेलटेल शामिल हो सकती हैं।

IPO मार्केट में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद

शेयर मार्केट की रैली का फायदा उठाने और हाल में IPO को मिले जबरदस्त रिस्पॉंन्स को देखते हुए अधिक से अधिक कंपनियां IPO लाने की तैयारी में हैं।

2021 IPO से कंपनी करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लाएगी।

1, रेलटेल का 700 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
2, कल्याण ज्वालर्स का आईपीओ 1700 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
3, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) कुल 4600 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
4, SAMHI होटल का 2000 करोड़ रुपये,का IPO लाएगी।
5,APEEJAY सुरेंद्र पार्क होटल का 1000 करोड़ रुपये,का IPO लाएगी।
6, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज 800 करोड़ रुपये  का IPO लाएगी।
7, श्याम स्टील का 500 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
8, होमफर्स्ट फाइनेंस कंपनी का 1500 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
9, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 400 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
10, Barbeque  राष्ट्र का आईपीओ 1000 से 1200 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
11,अन्नाई इंफ्रा डेवलपर्स का 200 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
12,Esaf स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 1000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
13, इंडिगो पेंट्स 1000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लाएगी।
14, ब्रुकफील्ड REIT 4000 से 4500 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
15, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन 150 से 180 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।