stock market news in hindi: Best 10 stocks for long term investment 2020 Target

Subscribe

Saturday, August 15, 2020

Best 10 stocks for long term investment 2020 Target

Stock Market में निवेशकों की संख्या में काफी अधिक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसी बीच बड़ी संख्या में नए निवेशकों ने भी स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू किया है। ऐसे निवेशकों का लक्ष्य बाजार से कुछ पैसे बनाने की है। तो आप कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर ध्यान दे सकते हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शेयरों की सूची लेकर आए हैं, 

Best 10 stocks for long term investment 2020 Target 



इन स्टॉक्स में निवेश फायदे का सौदा हो सकता हैः

IDEA  :- के शेयर का मौजूदा भाव 9 रुपये के आसपास है।इसका Next One Year Return  टारगेट 25-29 रुपये का है। 

HDFC Life :- की मौजूदा कीमत 600 रुपये के आसपास है। इसका टारगेट 1000-1100 रुपये का है क्योंकि इंश्योरेंस सेक्टर का विस्तार हो रहा है। Next One Year Return एचडीएफसी अन्य बैंकों की तुलना में इसका लोन पोर्टफोलियो बेहतर है। साथ ही सैलरी अकाउंट होल्डर्स का बेस भी बहुत अच्छा है।

Bharti Airtel :-  के शेयर का वर्तमान भाव 525 रुपये के करीब है इसका टारगेट 790 - 950 रुपये तक जा सकता है। प्रति यूजर औसत आय में वृद्धि कंपनी के स्टॉक के लिए अच्छा है।

IIFL  :- का वर्तमान भाव 70 रुपये के आसपास है। इसका टारगेट Next One Year Return 120 -150 रुपये का है क्योंकि इसका एक्सपोजर गोल्ड लोन के लिए भी है। गोल्ड लोन इस स्टॉक के लिए अच्छा है।

Vipul Organics :-  का मौजूदा भाव 125 रुपये के आसपास है। इसके लिए हमने 190 - 250 रुपये का टारगेट तय किया है क्योंकि कंपनी ने हाल में अपनी क्षमता में 6 गुना का विस्तार किया है। आने वाली तिमाहियों में इसका असर देखने को मिलेगा। 

Tata motors :-  के शेयरों की वर्तमान कीमत 125 रुपये के आसपास है। इसके लिए टारगेट 200 - 250 रुपये का है क्योंकि कंपनी अपने कोर बिजनेस पर बहुत अधिक ध्यान दे रही है। टाटा मोटर्स के लिए इलेक्ट्रिक वाहन फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। 

Bajaj Consumers :-  के शेयरों की मौजूदा कीमत करीब 180 रुपये है। इसका Next One Year Return  टारगेट 250 - 300 रुपये का है |

टाटा कंज्यूमरः यह कंपनी भविष्य में ग्रो करती हुई नजर आ रही है। 

CreditAccess graameen :- के शेयर का मौजूदा भाव खरीदें 592 रुपये के आसपास है | Next One Year Return टारगेट :- 600 - 684 रुपये |


ITC :- के शेयर का मौजूदा भाव 196.55 रुपये के आसपास है | इसका Next One Year Return  टारगेट : - 180 - 228 रुपये |

आईटीसी :- यह कंप्लीट पैकेज के साथ आने वाली कंपनी है। यह कंपनी कई साल के निचले स्तर से अब उभरती हुई नजर आ रही है।


ICICI Bank :-  के शेयर का मौजूदा भाव 360.90 रुपये के आसपास है | Next One Year Return टारगेट :- 399 - 410 रुपये |


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट खबरों के लिए हमारे blogspost को Followers

                                               

करे या telegram channel subscribe कर https://t.me/stockmarketnewsinhindi/13

Note :-स्टॉक्स से जुड़े सलाह विशेषज्ञों द्वारा दिए गए हैं। इन स्टॉक्स में निवेश से पहले अपने इंवेस्टमेंट विशेषज्ञों की राय जरूर लें।

No comments:

Post a Comment