stock market news in hindi: 2020

Subscribe

Monday, December 28, 2020

Flipkart IPO 2021 Latest News in hindi

 फ्लिपकार्ट ने आईपीओ की तैयारी, बोर्ड में हुए कई बदलाव ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने बोर्ड में कई बड़े बदलाव किए हैं. इसमें कंपनी के नए सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति को भी शामिल किया गया है.




वालमार्ट अमेरिकी शेयर बाजार में Flipkart का आईपीओ लाने के बारे में विचार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने गोल्डमैन सैक्शन को कंसल्टेंट के रूप में हायर किया है। कंपनी फ्लिपकार्ट का आईपीओ जारी कर 10 अरब डॉलर यानी 75 हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहती है।

फ्लिपकार्ट में 82.3 फीसदी हिस्सेदारी वालमार्ट के पास है। 5.21 फीसदी चाइनीज टेंशेंट के पास है। फाउंडर बिनी बंसल के पास 1.45 फीसदी हिस्सेदारी है। अगर यह आईपीओ प्लान सफल होता है तो यह किसी भारतीय कंपनी की विदेशी बाजार में सबसे बड़ी लिस्टिंग होगी। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू भी 40 अरब डॉलर होगी। वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में 2018 में फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था।





वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट अगले साल अपना आईपीओ पेश करने की योजना बना रही है.

कंपनी ने ई-मेल के जरिए सभी कर्मचारियों को इन बदलावों की जानकारी दी. एचडीएफसी के पूर्व सीईओ केकी मिस्त्री, वॉलमार्ट के ग्लोबल चीफ टेक्नोलॉजीकल ऑफिसर सुरेश कुमार और वॉलमार्ट के अंतर्राष्ट्रीय रणनीति कार्यकारी वाइस प्रेजिडेंट लेह हॉपकिंस को भी कंपनी बोर्ड में शामिल किया गया है.

बोर्ड के अन्य सदस्यों में वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉलट्रन के पोते स्टुअर्ट वॉलट्रन, वॉलमार्ट के ईवीपी डर्क वेन डेन बर्घ, मेकमायट्रिप के सह-संस्थापक राजेश मग्गू और स्वतंत्र निदेशी रोहित भगत भी शामिल हैं. ईटी ने ईमेल की कॉपी देखी है.

कृष्णमूर्ती ने इस ई-मेल में कहा, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस नए साल में कंपनी बोर्ड में कई बदलाव होने वाले हैं क्योंकि हमारे कई निदेश दो साल के लंबे सफर के बाद अपने पद से हटने वाले हैं. वॉलमार्ट के निवेश के बाद इन्होंने कंपनी की कमान संभाली थी.



फ्लिपकार्ट ने ईटी के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है. अमेरिकी रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट के पास कंपनी की तीन बोर्ड सीटें बनी रहेंगी, जबकि वॉलमार्ट की अंतर्राष्ट्रीय प्रेजिडेंट और सीईओ जुडिथ मैक्केना बोर्ड के चेयरपर्सन के रूप में कायम रहेंगी.

फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल और टाइगर ग्लोबल के पूर्व अधिकारी ली फिक्सेल बोर्ड में बने रहेंगे. 14 दिसंबर को ईटी ने बताया था कि बर्घे वॉलमार्ट से रिटायर हो रहे हैं और फ्लिपकार्ट के बोर्ड से भी उनका पत्ता साफ होगा. जून में फ्लिपकार्ट ने कहा था कि वह कंपनी को विदेशों में लिस्ट करवा सकती है.


कृष्णमूर्ति ने अपने ईमेल में साल 2021 के उम्दा रहने की उम्मीद जताई. फ्लिपकार्ट की डिजिटल पेमेंट इकाई फोनपे के बोर्ड में फोनपे के संस्थापक समीर निगम और राहुल चारी के साथ बिन्नी बंसल और रोहित भगत बने रहेंगे.

शेयर मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे


Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 | share market news today in hindi | share market news today 

Saturday, December 19, 2020

Antony West Handling IPO Price band Rs 313-315 per share

एटनी वेस्ट के आईपीओ के बारे में यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब कंपनी आईपीओ से 300 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. Price band Rs 313-315 per share



कंपनी का कारोबार क्या है ? 

एंटनी वेस्ट देश में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. यह लैंडफिल कंस्ट्रक्शन एंड मैनेजमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में शामिल है. कंपनी एशिया में सबसे बड़े सिंगल लोकेशन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट्स में से एक का संचालन करती है. इसके पास रोजाना 6,500 टन एमएसडब्लू को हैंडल करने की क्षमता है. यह सॉलिड वेस्ट कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल सर्विसेज देती है. यह मुख्य रूप से म्युनिसिपलटीज को सेवाएं देती है .

कंपनी के पास 25 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें से 18 प्रोजेक्ट्स पर इस साल नवंबर में काम चल रहा था.




किस वर्ग के लिए कितने शेयर आरक्षित ? 

सेबी के आईसीडीआर रेगुलेशंस के मुताबिक, 50% कोटा क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है. इसमें से 60% हिस्सा एंकर निवेशकों को एलॉट किया जा सकता है. HNI (अमीर निवेशक) के लिए 15% हिस्सा आरक्षित है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है .


कंपनी आईपीओ से हासिल पूंजी का इस्तेमाल पिंपरी चिंचवाड़ में वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करेगी. वह इसके लिए अपनी सहायक कंपनियों में निवेश करेगी. कंपनी कुछ पैसे का इस्तेमाल अपना कर्ज चुकाने के लिए भी करेगी. इसके अलवा कुछ रकम का इस्तेमाल वह सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए भी करेगी.



कंपनी की वित्तीय सेहत कैसी है? 

वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का प्रॉफिट 78.99% बढ़कर 62.07 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 43.68 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया था. पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 55.64% बढ़कर 464.61 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2018-19 में उसने 298.51 करोड़ रुपये रेवेन्यू कमाया था. पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एबिड्टा 53.46% बढ़कर 139.66 करोड़ रुपये रहा. इससे एक साल पहले यह 91 करोड़ रुपये था.

इसकी प्रति कंपनियां कौन हैं ?


एंटनी वेस्ट की कोई सूचीबद्ध प्रतिद्वंद्वी कंपनी नहीं है. गैर- सूचीबद्ध कंपनियों में छोटी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इनमें वर्मीगोल्ड ईकोटेक और रामकी इनवायरो शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि एमएसडब्ल्यू सेगमेंट में कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन, कमपोस्ट, रिफ्यूज-डेराइव्ड फ्यूल, पावर जेनरेशन और इंटेग्रेटेड मैनेजमेंट सर्विसेज में काफी संभावनाएं हैं.

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे


Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi

Thursday, December 17, 2020

Laxmi Organic Industries IPO 2020-2021

 लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स आईपीओ से जुटाएगी 800 करोड़! 


Laxmi Organic Industries: स्पेशिएलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने 800 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन किया है. सेबी के पास जमा किए गए मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की पेशकश की गई है. जबकि प्रवर्तक यलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की पेशकश भी इसमें शामिल है. |

कंपनी का कारोबार

कंपनी एसिटाइल और इससे जुड़े खास केमिकल बनाती है. यह देश की सबसे बड़ी एथेनॉल एसिटेट बनाने वाली फर्म है. लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी मजबूत है. कंपनी के पास भारत के इथाइल एसिटेट बाजार की 30 % हिस्सेदारी है, जबकि डिक्टेटोन डेरिवेटिव बाजार की  55% हिस्सेदारी है. कंपनी एलेम्बिक फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब्स, हेटेरो लैब्स, लॉसर लैब्स, मैकलॉयड्स फार्मा, मायलैन लैब्स, न्यूलैंड लैब्स, सुवेन फार्मा, सुदर्शन केमिकल्स और ग्रेन्यूल्स इंडिया जैसे नामी ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है




रसायन बनाने वाली 2 कंपनियां IPO ला चुकी हैं 2 कंपनियां रोसारी बॉयोटक  केमकॉन स्पेशिएलिटी अपना आईपीओ ला चुकी हैं. दोनों कंपनियों को निवेशकों को जोरदार रिस्पासं मिला था. रोसारी बॉयोटेक और केमकॉन स्पेशिएलिटी इन कंपनियों के आईपीओ की सफलता के बाद लक्ष्मी आॅर्गेनिक्स ने भी आईपीओ लाने की योजना बनाई है | 

30 Countries में कंपनी के ग्राहक 

लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स की प्रेजेंस घरेलू बाजार के अलावा विदेशी बाजारों में भी है. करीब 30 Countries देशों में कंपनी के ग्राहक हैं. इसमें | सिंगापुर | नीदरलैंड | यूके | चीन | रूस | यूएस और यूएई प्रमुख देश हैं .Axis Capital और DAM कैपिटल एडवाइजर को आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. कंपनी के कई प्रोडक्ट्स की मांग कई इंडस्ट्री में हैं. मसलन एग्रोकेम, डाई और पिगमेंट, इंक और कोटिंग, पेंट प्रिटिंग और पैकेजिंग, फ्लेवर्स और फ्रेग्नेंस जैसी इंडस्ट्री |



Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi

पूंजीगत खर्च में इस्तेमाल करेगी 

कंपनी इस इश्यू से होने वाली आय का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च के लिए करेगी, जिसमें फ्लोरो स्पेशिलिटी केमिकल की उत्पादन यूनिट प्रमुख है. इसके अलावा कंपनी प्लांट और मशीनरी के लिए भी पैसे का इस्तेमाल करेगी. इश्यू से बचने वाली शेष रकम को उपयोग कामकाजी पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा |

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे


Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi

Thursday, December 3, 2020

Burger King IPO price band Rs 59-60 per share

 Burger King के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट के लिए निवेशकों को करीब 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे. आईपीओ में निवेश 4 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के द्वारा 810 करोड़ रुपये की रकम जुटाना चाहती है. शेयरों का आवंटन 9 दिसंबर को होगा और कंपनी 14 दिसंबर को सूचीबद्ध होगी | 


Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

बर्गर किंग का आईपीओ 2 दिसंबर को आएगा 4 दिसंबर को बंद होगा.

 कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है 

IPO 4 दिसंबर को बंद होगा, 9 दिसंबर को आवंटन

क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी बर्गर किंग (Burger King India) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 2 दिसंबर को आ रहा है. यह कम रकम में निवेश का अच्छा मौका है, क्योंकि इसके शेयरों का प्राइस बैंड बहुत कम है. 




ये है प्राइस बैंड 


प्राइवेट इक्विटी फर्म एवरस्टोर ग्रुप की कंपनी बर्गर किंग (Burger King India) ने शुक्रवार को अपने IPO का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. बर्गर किंग के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें कम से कम 250 शेयरों के लॉट में निवेश किया जा सकेगा.यानी एक लॉट के लिए निवेशकों को करीब 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे. आईपीओ में निवेश 4 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के द्वारा 810 करोड़ रुपये की रकम जुटाना चाहती है.

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |


शेयरों का आवंटन 9 दिसंबर को होगा और कंपनी 14 दिसंबर को सूचीबद्ध होगी. इस बिक्री के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सीएलएसए इंडिया, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल्स लीड मैनेजर हैं. इसमें 450 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर की कंपनी Asia प्राइवेट लिमिटेड 6 करोड़ शेयर बेचेगी.



फंड का इस्तेमाल कहां 

बर्गर किंग अपने इश्यू के जरिए 810 करोड़ रुपए जुटाने वाली है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल नए रेस्टोरेंट खोलने और कर्ज के रीपेमेंट या प्रीपेमेंट के लिए करेगी. गौरतलब है कि कंपनी के पास फिलहाल देश के 17 राज्यों और 57 शहरों में 261 रेस्टोरेंट हैं, जिनमें आठ सब-फ्रेंचाइजी बर्गर किंग रेस्टोरेंट हैं

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |


कंपनी ने IPO से पहले पब्लिक मार्केट इनवेस्टर अमांसा इनवेस्टमेंट्स (Amansa Investments) से 92 करोड़ रुपए जुटाए  हैं. अमांसा को कंपनी ने 58.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किया था.


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे

Saturday, October 31, 2020

Reliance Jio Q2 Results 2020

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तीन गुना बढ़ा। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 2,844 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 990 करोड़ रुपये था । तिमाही दर तिमाही आधार पर इसमें 12.85 फीसदी की तेजी आई है। जून तिमाही में जियो को 2520 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था।

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |




रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है | कंपनी को सितंबर तिमाही में कुल 9567 करोड़ का लाभ हुआ है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 11,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

जून तिमाही में 8380 करोड़ का लाभ जून तिमाही में कंपनी को 8380 करोड़ का लाभ हुआ था। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है । कंपनी की आय 2020-21 की दूसरी तिमाही में घटकर 1.2 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 इसी तिमाही में 1.56 लाख करोड़ रुपये थी ।





रेवेन्यू में 33 प्रतिशत की तेजी शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 33 प्रतिशत बढ़कर 17,481 करोड़ रुपये रही। 2019-20 की इसी अवधि में कंपनी की आय 13,130 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही में ऐवरेज रेवन्यू पर यूजर जिसे ARPU कहते हैं वह बढ़कर 145 रुपये हो गया। जून तिमाही में यह 140.30 रुपये था।




Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ देश की सबसे बड़ी दूर संचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तीन गुना बढ़ा है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 2,844 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 990 करोड़ रुपये था.


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे




Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

Friday, October 23, 2020

Rajni Bectors' Biscuit Business Company IPO worth Rs 550 Crore upcoming Ipo

मिसेज रजनी बेक्टर्स की बिस्किट का कारोबार शुरू किया. आज उनकी कंपनी 550 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है. 

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |



भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने मिसेज बेक्टर्स के 550 करोड़ रुपये ($ 100 मिलियन) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी शेयर बाजार में आईपीओ लाने की योजना को मंजूरी दे दी है

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

मुंबई :- बिस्कुट और आइसक्रीम कंपनी परिवार पिज्जा, सैंडविच और मैकडॉनल्ड्स और डोमिनोज़ पिज्जा के रूप में सोया सॉस कॉफी dE बहुत तेजी से खाद्य श्रृंखला के आपूर्तिकर्ताओं में से एक विविध समूह के पूरा होने के बाद समूह की सबसे बड़ी crimika Homgardn खाद्य कंपनी में बिक्री का एक बड़ा हिस्सा बन गया है





50 करोड़ रुपये ($ 100 मिलियन) के अनुमानित कारोबार के साथ mrs bector के ब्रांड का मालिक मौजूदा निवेशक ओसवाल प्राइवेट इक्विटी सलाहकारों को देख सकता है और इस साल कंपनी के मूल्यांकन में एक सौदे में लगभग 45% हिस्सेदारी बेचने वाले प्रमोटर शेयरहोल्डर्स में से एक है। लगभग $ 150 मिलियन ने कहा कि बैंकिंग सूत्रों ने इस मामले पर जानकारी दी,

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

मिसेज रजनी बेक्टर्स 1978 में उन्होंने अपने घर में बिस्किट बनाना शुरू किया और बाद में आइसक्रीम का भी कारोबार शुरू किया. 



मिसेज रजनी बेक्टर को बेकिंग बहुत पसंद था. शादी के वर्षों बाद उन्होंने 1978 में अपने शौक को कारोबार में बदलते हुए शुरुआत की. आज उनकी कंपनी 'मिसेज बेक्टर्स' और 'क्रीमिका' ग्रुप के बिस्किट, ब्रेड और आइसक्रीम लोकप्रिय हो गये हैं. 

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

देश में दिग्गज बहुराष्ट्रीय और देसी कंपनियों के बीच पंजाब की यह कंपनी मजबूती के साथ खड़ी है और अब आईपीओ से पूंजी जुटाकर ऊंची उड़ान भरना चाहती है. आज उनका छोटा-सा कारोबार एक विशाल साम्राज्य में बदल चुका है. मिसेज बेक्टर्स का 'क्रीमिका' नॉन-ग्लूकोज सेगमेंट में उत्तर भारत का प्रमुख बिस्किट ब्रैंड बन गया है. 


रजनी ने एक छोटे से घर से इस उद्यम की शुरुआत की थी. बाद में अपने बेटों की मदद से उन्होंने इसे काफी विस्तार दिया. कंपनी ने नए रेसिपी लॉन्च किए, ब्रेड के बड़े प्लांट लगाए और मैकडोनाल्ड एवं क्वेकर ओट्स कंपनी आदि से सफल जॉइंट वेंचर किये.

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |




आज क्रीमिका ग्रुप के उत्पाद अफ्रीका, अमेरिका, ब्रिटेन, मध्य-पूर्व सहित करीब 50 देशों में निर्यात किये जाते हैं. इसका कारोबार करीब 700 करोड़ रुपये( $150 मिलियनका ) हो गया है. आज क्रीमिका साल में करीब 1.34 लाख टन बिस्किट और कुकीज का उत्पादन करती है.

Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

मिसेज बेक्टर्स फूड ने 550 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी में ड्राफ्ट पेपर फाइल किये थे और उसे मंजूरी भी मिल गई है. कंपनी इस पैसे से पंजाब के राजपुरा कारखाने का विस्तार करेगी.


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे



Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

Saturday, October 17, 2020

Equitas Small Finance Bank IPO is coming 20 October

 Equitas Small Finance Bank IPO is coming another earning opportunity Price band 32-33 Per Share




Equitas Small Finance Bank  IPO आ रहा है कमाई का एक और का मौका: 22 अक्टूबर को खुलेगा एक और 

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

शेयर बाजार में कमाई के एक और मौका खुलने जा रहा है. एक और दमदार IPO बाजार में कदम रखने वाला है. पिछले दो महीनों में आए IPO ने निवेशकों को जमकर मुनाफा कमाने का मौका दिया. अब 20 अक्टूबर को  Equitas Small Finance Bank का IPO रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा. 2020 का 12वां आईपीओ

बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पी एन वासुदेवन ने कहा, ''इस पूंजी का इस्तेमाल हम वृद्धि के लिए करेंगे। हमारे पास अभी पर्याप्त पूंजी है और इससे हमारे पूंजी अनुपात में वृद्धि होगी। इससे आने वाले समय में हमारी वृद्धि को मजबूती मिलेगी।''  

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |




वासुदेवन ने कहा कि बैंक ने पूर्व में आईपीओ के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी थी लेकिन पूंजी की पर्याप्त उपलब्धता और बाजार की परिस्थितियों को देखते हुए आइपीओ के आकार को छोटा कर दिया। 


आरबीआई के नियमों के मुताबिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रमोटर्स को परिचालन के पांच साल के भीतर अपनी शेयरधारिता को कम करके 40 फीसद पर लाना होता है। Equitas SFB के परिचालन के पांच वर्ष सितंबर, 2021 में पूरे होंगे। वासुदेवन ने कहा कि बैंक में Equitas Holdings की हिस्सेदारी को घटाने के लिए विलय एवं अधिग्रहण तथा होल्डिंग कंपनी द्वारा शेयरों के ब्लॉक सेल के ऑप्शन पर विचार किया जा रहा है। 

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

प्राइस बैंड हो चुका है तय 32-33 per Share


IPO के तहत कंपनी ने 280 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने यह जानकारी दी है. इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को Equitas Small Finance Bank ने IPO के संबंध में चेन्नई ROC के पास RHP फाइल किया था. Equitas Small Finance Bank ने 500 करोड़ रुपए के IPO के लिए शेयरों की कीमत तय की है. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 32-33 रुपए तय की है. इस IPO के तहत 280 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. 

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

22 अक्टूबर तक पैसा लगाने का मौका




बैंक की होल्डिंग कंपनी Equitas Holdings Limited के 7.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन ऑफर फॉर सेल के जरिए किया जाएगा. कंपनी IPO में कुल 15.2 करोड़ शेयर जारी करेगी. इसमें 8 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. 7.2 करोड़ शेयर बिक्री के लिए ऑफर किए जाएंगे. एक करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बैंक कर्मचारियों और 51 करोड़ रुपए के शेयर इक्विटास होल्डिंग्स के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व रहेंगे.

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

IPO के लिए लीड मैनेजर


Equitas Small Finance Bank के IPO के लिए कंपनी ने जेएम फाइनेंशियल, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और IIFL सिक्योरिटीज को लीड मैनेजर नियुक्त किया है. बैंक ब्रांच की संख्या के लिहाज से इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक देश का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है. एसेट्स और बैंक डिपोजिट के लिहाज से यह देश का दूसरा सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है.

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

2020 का 12वां आईपीओ



stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO साल 2020 का 12वां IPO होगा. यह आईपीओ 22 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. 2 नवंबर को बाजार में इसकी लिस्टिंग होगी. 

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे


stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

Sunday, October 11, 2020

Flipkart, Ola, Zomato, listing IPO plans come by next year 2021

 फ्लिपकार्ट का आईपीओ 2021 में

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |




फ्लिपकार्ट की बात करें तो यह देश में लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट है। इसका वैल्यूएशन 25 अरब डॉलर है। अमेरिका की रिटेल कंपनी वालमार्ट द्वारा समर्थित फ्लिपकार्ट का ई-कॉमर्स स्पेस में अमेजन और अब रिलायंस जियो मार्ट के साथ मुकाबला है। ई-कॉमर्स के बारे में अनुमान है कि यह 2025 तक 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 133 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। वर्तमान में ई-कॉमर्स की भारत में अवेयरनेस 5 प्रतिशत से भी कम है लेकिन यह 2025 तक 10 प्रतिशत से ज्यादा हो जाएगी।


फ्लिपकार्ट के पास 6.19 करोड़ एक्टिव ग्राहक



फ्लिपकार्ट के एक्टिव ग्राहकों की संख्या 2014 में 77 लाख थी जो 2019 में 6.19 करोड़ हो गई। फ्लिपकार्ट भारत में 2007 में शुरू हुई थी। यह पहली ई-कॉमर्स कंपनी थी। वालमार्ट ने 2018 में इसे 16 अरब डॉलर में खरीद लिया था। फ्लिपकार्ट के पास मिंत्रा और जबांग भी है। इसका आईपीओ 2021 में आ सकता है।


ओला का आईपीओ 2021 में


ओला के बारे में बात करें तो यह 250 से ज्यादा शहरों में मौजूद है। इसका भारत में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी। 15 लाख ड्राइवर हैं। एक अरब  Rides सालाना होती है। इसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2019 में 30.8 करोड़ डॉलर रहा है। वित्त वर्ष 2016 से 2019 के दौरान इसके रेवेन्यू में 39 प्रतिशत की बढ़त हुई है। कंपनी ने कुल 3.3 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई है। इसका Valuation 7 अरब डॉलर है। इसका आईपीओ 2021 तक आने की उम्मीद है।

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

जोमैटो का आईपीओ 2021 में



जोमैटो भी फूड सर्विस इंडस्ट्री में है। यह इंडस्ट्री करीबन 80 अरब डॉलर की है। ऑन लाइन फूड डिलिवरी के बारे में अनुमान है कि यह 2025 तक 22 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। सालाना यह 40 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ सकती है। इस सेगमेंट में जोमैटो की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है। यह 2021 में आईपीओ ला सकती है। इसका वैल्यूएशन 3.3 अरब डॉलर है ।


डेलहीवरी का 2021-22 में आईपीओ


डेलहीवरी भी ई-कॉमर्स में एक लॉजिस्टिक कंपनी है ।  इसका 20 प्रतिशत मार्केट शेयर रेवेन्यू में है ।  ई-कॉमर्स के बारे में अनुमान है | कि यह सेक्टर 90 अरब डॉलर तक 2023 तक जा सकता है ।  डेलहीवरी करीबन 18 हजार पिन कोड तक सेवा देती है। कंपनी ने अब तक 78 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई है ।  इसका आईपीओ 2021-22 तक आ सकता है। 

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे



Friday, October 9, 2020

LIC IPO not expected before 2020-2021

 LIC IPO not expected before 2022

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |



सरकार LIC में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए आईपीओ शेयर बेचने के लिए लाने जा रही थी. सरकार का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिये करीब 90 हजार करोड़ रुपये जुटाने का था. लेकिन LIC का IPO इस वित्त वर्ष में आना अब मुश्किल लग रहा है. |

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 के अपने बजट भाषण में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के विनिवेश की बात कही थी और मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 2.1 लाख करोड़ रुपये की रकम Disinvestment से जुटाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन अब सरकार की इस योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है. |


केंद्र सरकार को LIC में अपनी शेयर बेचने से बड़ी रकम मिलने की उम्मीद थी. सरकार LIC में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए IPO लाने जा रही थी. सरकार का लक्ष्य इस IPO के जरिये करीब 90 हजार करोड़ रुपये जुटाने का था. लेकिन LIC का IPO इस वित्त वर्ष में आना अब मुश्किल लग रहा है. इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ताजा परिस्थितियों के कारण भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ अब सितंबर 2022 से पहले आना मुश्किल है.


stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

सरकार और LIC में उच्च पद पर कार्यरत और इस मामले से जुड़े एक वरिष्ठ सूत्र कि धीमी तैयारियों और औपचारिकताओं को पूरा करने में देरी होने के चलते यह स्थिति पैदा हुई है और IPO अब वित्त वर्ष 2022 के दूसरे क्वार्टर के बाद ही आ पाएगा. 


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले 6 महीनों में आना मुश्किल है, क्योंकि अभी बहुत सी तैयारियां की जानी बाकी है. IPO लाने में 6 से 9 महीने तक का वक्त लगता है. इसके अलावा एलआईसी ऐक्ट (LIC Act) में तब्दीली के लिए भी वक्त चाहिए. ऐसे में इस प्रक्रिया में देरी होना तय माना जा रहा है.


अधिकारी ने बताया कि इस वित्त वर्ष में LIC का IPO नहीं आने से सरकार ने विनिवेश से जो 2.1 लाख करोड़ रुपये का फंड जुटाने का लक्ष्य रखा है उसे तगड़ा झटका लगा है. LIC का IPO नहीं आने से यह आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपये पर ही अटक सकता है. अधिकारी ने बताया कि LIC के IPO के अलावा बीपीसीएल (BPCL) के निजीकरण की प्रक्रिया भी धीमी चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है |



stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

31 मार्च तक बीपीसीएल का प्राइवेटाइजेशन किया जा सकता है. हाल ही में Department of Financial Services डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव में LIC Act  में संशोधन की बात कही गई है ताकि 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जा सके. सूत्रों के मुताबिक एलआईसी ऐक्ट में संशोधन का बिल संसद में दिसंबर महीने में पेश किया जा सकता है. प्रस्ताव के मुताबिक पहले राउंड में LIC की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए IPO लाया जाना था. यह IPO मार्केट के हालात को ध्यान में रखते हुए लाया जाएगा.

stock market news in hindi

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे




stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

Friday, October 2, 2020

RailTel IPO 2020 Coming soon

RailTel IPO Market :-  (RailTel Corporation of India) का IPO के जरिए 700 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किया है. रेलटेल कॉर्पोरेशन रेल मंत्रालय के तहत आता है. आईपीओ में 8.66 करोड़ शेयर नेट ऑफर होंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से भारत सरकार  Offer for sale (OFS) होगा.

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |



आईपीओ के मर्चेंट बैंकर से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आईपीओ से 700 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है। रेलटेल एक मिनीरत्न कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी दूरसंचार बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। कंपनी का अपना अलग संचार बुनियादी ढांचा है। उसका रेलवे लाइन के साथ-साथ बिछे ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पर विशेष अधिकार है। 


इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर में आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज, आईडीबीआई कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं. रेलटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शुमार है. यह एकमात्र कंपनी है, जिसके पास रेलवे ट्रैक के साथ-साथ ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाने का विशेष राइट ऑफ वे  है.

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

IPO को मिल रहा है शानदार रिस्पांसबता दें कि साल 2020 की पहली 6माही में जहां कोविड -19 के प्रभाव के चलते आईपीओ का सूखा रहा, वहीं दूसरी 6माही में आईपीओ बाजार में तेज हलचल है. 


सितंबर से अब तक 4 कंपनियों के शेयर बाजार में लिसट हो चुके हैं. इन में हैप्पिएस्ट माइंड्स, रूट मोबाइल, कैम्स और Chemcon Specialty शामिल हैं. वहीं इस साल 6 कंपनियों की लिसिटंग हो चुकी है, जबकि 4 की अगले 2 से 3 ट्रेडिंग Days में हो जाएगी.




लॉकडाउन खुलने के बाद अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी की उम्मीद जताई जा रही है. इसी के चलते कंपनियां इस ग्रोथ का लाभ उटाने के लिए बाजार से पैसे जुटा रही हैं. इस साल आए आईपीओ को जिस तरह से निवेशकों को रिस्पांस मिल रहा है,  आने वाले दिनों में प्राइमरी मार्केट में हलचल और बढ़ सकती है.


2000 में हुई थी RailTel Corporation of India की स्थापना RailTel की स्थापना 2000 में एक मिनी रत्न कंपनी के तौर पर हुई थी. यह ट्रेन नियंत्रण परिचालन और Indian Railways के सुरक्षा तंत्र को आधुनिक बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी ब्रॉडबैंड, टेलीकम्युनिकेश एवं मल्टीमीडिया नेटवर्क का संचालन करता है. 


बता दें कि RailTel का ओएफसी नेटवर्क भारत के सभी महत्त्वपूर्ण शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रो में उपस्थित है और देश की 70 फीसदी आबादी को कवर करता है.

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

5,677 Railway station कवर 30 जून 2020 तक देश भर में फाइबर नेटवर्क के जरिए कुल 55 हजार किलोमीटर कवर किया गया था | 


 जबकि 5,677 रेलवे स्टेशन कवर किए गए थे. इसका उद्देश्य देश व्यापी ब्रॉडबैंड बनाने के अलावा ट्रेन नियंत्रण, संचालन और सुरक्षा के लिए मौजूदा दूरसंचार प्रणाली का आधुनिकीकरण करना है.


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे


                 


stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

Wednesday, September 30, 2020

Unlock 5.0 Guidelines

 Unlock 5.0 Guidelines:  केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry)  सरकार ने अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स का किया ऐलान, 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमा हॉल,एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल, स्कूल, कोचिंग इंस्टीट्यूट,

stock market news in hindi




stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi 

केंद्र सरकार ने बुधवार को Unlock 5.0 Guidelines जारी कर दीं। इन गाइडलाइन्स में सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल, स्कूल, कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि के बारे में जानकारी दी है। केंद्र ने 15 अक्टूबर के बाद से कईयों को दोबारा खोलने की इजाजत दे दी है। हालांकि, कुछ विशेष शर्तों का पालन करना होगा।


केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन्स में बताया गया है कि 15 अक्टूबर के बाद सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति होगी। हालांकि, सिनेमा हॉल में पहले के दर्शकों की तुलना में आधे दर्शक ही फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। मंत्रालय ने 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को दोबारा घोलने की अनुमति दी है। 


(Home Ministry) गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स के मुताबिक, स्कूलों और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स (Cinema Halls & Multiplexes) को खोलने को लेकर 15 अक्टूबर के बाद राज्य सरकारें अपने हिसाब से फैसला कर सकेंगी। राज्यों को अपने इस फैसले के दौरान छात्रों के माता-पिता की मंजूरी की जरूरत होगी।




सरकार ने कहा है कि ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग जैसे चल रही थी, उसी तरह से चलती रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। जिन स्कूलों को खोलने की अनुमति है, उन्हें राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा विभागों द्वारा जारी किए जाने वाले एसओपी का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।


अनलॉक 5.0 के इस चरण में दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दशहरा जैसे कई बड़े त्योहार होने वाले हैं ऐसे में सरकार की एसओपी में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ त्योहारों को भी हर्षोल्लास से मना सकें। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

महाराष्ट्र में बढ़ा लॉकडाउन 

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। पीटीआई के अनुसार, राज्य में 31 अक्टूबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही 5 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ होटल्स, फूड कोर्ट्स, रेस्त्रां और बार को खोलने की अनुमति भी दी गई है।


कोविड -19 पर पीएम मोदी ने की थी बैठक कोविड -19 वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बैठक की थी। वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग पर जोर दिया था।



stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |


तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक दिन में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई है। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 51,87,825 हो गई है, जिससे स्वस्थ होने की दर 83.33 प्रतिशत पर पहुंच गई। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजातरीन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,25,763 हो गए जबकि 1,179 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 97,497 हो गई।

stock market news in hindi 

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे



       


stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |