stock market news in hindi: Happiest Minds IPO to open in 4 days

Subscribe

Thursday, September 3, 2020

Happiest Minds IPO to open in 4 days

4 दिन और खुलेगा हैपिएस्ट माइंड्स का आईपीओ, हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कंपनी इस इश्यू के जरिए प्राथमिक बाजार से 702 करोड़ रुपये जुटाने वाली है.

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 7 सितंबर को खुलने वाला है. कंपनी इस इश्यू के जरिए प्राथमिक बाजार से 702 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. इस इश्यू को 9 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इश्यू के लिए 165 / 166 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है. इस डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और आईटी सेवा कंपनी के इश्यू में 110 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी से 3,56,63,585 शेयर बेचने वाले हैं. इसमें से कंपनी के प्रमोटर अशोक सूता 84,14,223 शेयर बेचेंगे. जबकि जेपी मॉर्गन एसेट मैनेजमेंट कंपनी की इकाई एमसीडीबी 2,72,49,362 शेयर की बिक्री करने वाली

जबकि फ्रेश शेयरों के इश्यू से होने वाली आय कंपनी की दीर्घावधि कामकाजी पूंजी और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जाएगी.

निवेशक न्यूनतम 90 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके बाद 90 के गुना में ही लॉट खरीद सकते हैं. 31 मार्च 2020 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने 71,70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, जो एक साल पहले 17.36 करोड़ रुपये था. इस इश्यू के प्रबंधन का जिम्‍मा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सर्विसेज (इंडिया) पर है. जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू की रजिस्ट्रार है.

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे

                                                    



No comments:

Post a Comment