stock market news in hindi: CAMS IPO opens on 22 sep

Subscribe

Friday, September 18, 2020

CAMS IPO opens on 22 sep

Computer Age Management Services का Initial public offering 21 सितंबर को खुलेगा, जानिए क्या है



Computer Age Management Services  का Initial public offering (IPO) 21 सितंबर को खुलने वाला है। यह देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार और ट्रांसफर कंपनी है। Computer Age Management Services कंपनी का IPO 21 सितंबर को खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा। Computer Age Management Services का प्राइस बैंड 1229-1230 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है।


IPO 18 सितंबर को सिर्फ एक दिन के लिए खुलेगा। कंपनी 1,82,46,600  शेयर IPO के तहत जारी करने वाली है। इसमें से 1,82,500 शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व होंगे। कंपनी का IPO 21 सितंबर को खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा। कंपनी के इश्यू में कम से कम 37.40 फीसदी पोस्ट ऑफर पेडअप इक्विटी का होगा।



सेबी के नियमों को पूरा करने के लिए National Stock Exchange को Computer Age Management Services में अपनी पूरी 37 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी होगी। कंपनी ने इस साल जनवरी में IPO के लिए अपना आवेदन सेबी में जमा किया था।


उसके मुताबिक, Computer Age Management Services में NSEIL (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सब्सीडियरी) की 37.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा HDFC की 5.99 प्रतिशत, HDFC Bank की 3.33 प्रतिशत , HDFC Trust के पास 3.19 प्रतिशत, फेयरिंग कैपिटल इंडिया की 4 प्रतिशत और Acsys की 1.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है।


Computer Age Management Services की प्रमोटर कंपनी Great  Terrain है जिसपर Harmony River Investment का मालिकाना हक है। Great  Terrain के पास 43.53 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Harmony River Investment पर अमेरिका के वारबग पिनकस (Warburg Pincus) द्वारा मैनेज किए जाने वाले प्राइवेट इक्विटी फंड का मालिकाना हक है।


सेबी में जारी आवेदन के मुताबिक, National Stock Exchange  इनवेस्टमेंट 38,400 शेयर और Great Terrain 61,08,400 शेयर 1230 रुपए प्रति शेयर भाव से बीमा कंपनियों और म्यूचुअल फंड्स को ट्रांसफर करेंगे।



प्राइस बैंड  :- 1229 :- 1230 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है।


Computer Age Management Services का प्राइस बैंड 1229-1230 रुपए प्रति शेयर तय हुआ है। कंपनी IPO के जरिए 2258 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। इसमें निवेशकों को 12 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगानी होगी। इस साल का यह पांचवां Initial public offering (IPO) है। इससे पहले रोसारी बायोटेक, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स REIT, हैपिएस्ट माइंड्स और रूट मोबाइल का IPO आ चुका है। Computer Age Management Services के इश्यू Bombay Stock Exchange पर लिस्ट होगा।


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे





No comments:

Post a Comment