stock market news in hindi: Reliance and ICICI among the top 10 have reduced market cap

Subscribe

Sunday, September 6, 2020

Reliance and ICICI among the top 10 have reduced market cap

टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप घटा, रिलायंस और आईसीआईसीआई को सबसे ज्यादा नुकसान टॉप-10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप घटा है। ये गिरावट करीब 1.11 लाख करोड़ रुपये रुपये रही । रिलायंस इंडस्ट्रीज को 24,216.53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। और आईसीआईसीआई बैंक को 25,476.75 करोड़ रुपये नुकसान हुआ 

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार लाभ ( Market cap ) में बीते सप्ताह 1,11,799.05 करोड़ रुपये की गिरावट आई। आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ। सप्ताह के दौरान सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी दर्ज हुई। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,110.13 अंक या 2.81 प्रतिशत नीचे आया।
सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार लाभ 25,476.75 करोड़ रुपये घटकर 2,57,073.30 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार लाभ भी 24,216.53 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,16,947.89 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 20,150.82 करोड़ रुपये घटकर 3,17,321.63 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 17,642.8 करोड़ रुपये घटकर 2,72,815.29 करोड़ रुपये रह गया।

आईटीसी की बाजार हैसियत 10,951.21 करोड़ रुपये घटकर 2,29,667.79 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 6,643.75 करोड़ रुपये घटकर 3,91,544.91 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार 6,471.69 करोड़ रुपये घटकर 4,99,186.72 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 245.5 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,85,380.21 करोड़ रुपये पर आ गया। 
इस रुख के उलट टीसीएस का बाजार लाभ 19,756.31 करोड़ रुपये बढ़कर 8,59,202.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,641.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,16,240.17 करोड़ रुपये रहा। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही।

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे

No comments:

Post a Comment