stock market news in hindi: Route Mobile IPO

Subscribe

Tuesday, September 8, 2020

Route Mobile IPO

9 सितंबर को क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस देने वाली कंपनी रूट मोबाइल लिमिटेड का आईपीओ खुलने जा रहा है.दरअसल, कोरोना संकट की वजह से मार्च महीने से ही आईपीओ का बाजार सूखा पड़ा था. लेकिन अब लगातार कई कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में हैं. क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस रूट मोबाइल लिमिटेड कंपनी करीब 600 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है. 

आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिया है, जो 345-350 रुपये प्रति शेयर होगा. जबकि 40 शेयरों का लॉट साइज होगा. यानी कम से कम 40 शेयर के लिए आवेदन करने होंगे. कंपनी ने बताया कि आईपीओ 9 सितंबर से खुलेगा और 11 सितंबर को बंद हो जाएगा

कंपनी इस आईपीओ के जरिये जुटाई रकम को कर्ज भुगतान, अधिग्रहण और अन्य स्ट्रैटजिक कामों में खर्च करेगी. आने वाले दिनों में कंपनी की मुंबई में ऑफिस खोलने की भी योजना है. ऑफर के लिए आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्युरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. वहीं के फिन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है

रूट मोबाइल लिमिटेड का स्थापना साल 2004 में किया गया था. कंपनी मुख्य रूप से ओटीटी और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर  के लिए ओम्नीचैनल क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस का काम करती है.

इस कंपनी के पास दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों, बैंकिंग और फायनेंशियल सर्विसेज, एविएशन, रिटेल, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक, हेल्थ, हॉस्पिटैलिटी और टेलीकॉम सेक्टर सहित अन्य का बड़ा कस्टमर बेस है.आईपीओ के बाद स्टॉक की लिस्टिंग शेयर बाजार एनएसई और बीएसई दोनों में होगी. मौजूदा वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 309.6 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए यह आंकड़ा 956.2 करोड़ रुपये था

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे

.

No comments:

Post a Comment