stock market news in hindi: Laxmi Organic Industries IPO 2020-2021

Subscribe

Thursday, December 17, 2020

Laxmi Organic Industries IPO 2020-2021

 लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स आईपीओ से जुटाएगी 800 करोड़! 


Laxmi Organic Industries: स्पेशिएलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने 800 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन किया है. सेबी के पास जमा किए गए मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की पेशकश की गई है. जबकि प्रवर्तक यलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की पेशकश भी इसमें शामिल है. |

कंपनी का कारोबार

कंपनी एसिटाइल और इससे जुड़े खास केमिकल बनाती है. यह देश की सबसे बड़ी एथेनॉल एसिटेट बनाने वाली फर्म है. लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी मजबूत है. कंपनी के पास भारत के इथाइल एसिटेट बाजार की 30 % हिस्सेदारी है, जबकि डिक्टेटोन डेरिवेटिव बाजार की  55% हिस्सेदारी है. कंपनी एलेम्बिक फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब्स, हेटेरो लैब्स, लॉसर लैब्स, मैकलॉयड्स फार्मा, मायलैन लैब्स, न्यूलैंड लैब्स, सुवेन फार्मा, सुदर्शन केमिकल्स और ग्रेन्यूल्स इंडिया जैसे नामी ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है




रसायन बनाने वाली 2 कंपनियां IPO ला चुकी हैं 2 कंपनियां रोसारी बॉयोटक  केमकॉन स्पेशिएलिटी अपना आईपीओ ला चुकी हैं. दोनों कंपनियों को निवेशकों को जोरदार रिस्पासं मिला था. रोसारी बॉयोटेक और केमकॉन स्पेशिएलिटी इन कंपनियों के आईपीओ की सफलता के बाद लक्ष्मी आॅर्गेनिक्स ने भी आईपीओ लाने की योजना बनाई है | 

30 Countries में कंपनी के ग्राहक 

लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स की प्रेजेंस घरेलू बाजार के अलावा विदेशी बाजारों में भी है. करीब 30 Countries देशों में कंपनी के ग्राहक हैं. इसमें | सिंगापुर | नीदरलैंड | यूके | चीन | रूस | यूएस और यूएई प्रमुख देश हैं .Axis Capital और DAM कैपिटल एडवाइजर को आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. कंपनी के कई प्रोडक्ट्स की मांग कई इंडस्ट्री में हैं. मसलन एग्रोकेम, डाई और पिगमेंट, इंक और कोटिंग, पेंट प्रिटिंग और पैकेजिंग, फ्लेवर्स और फ्रेग्नेंस जैसी इंडस्ट्री |



Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi

पूंजीगत खर्च में इस्तेमाल करेगी 

कंपनी इस इश्यू से होने वाली आय का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च के लिए करेगी, जिसमें फ्लोरो स्पेशिलिटी केमिकल की उत्पादन यूनिट प्रमुख है. इसके अलावा कंपनी प्लांट और मशीनरी के लिए भी पैसे का इस्तेमाल करेगी. इश्यू से बचने वाली शेष रकम को उपयोग कामकाजी पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा |

शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे


Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi

No comments:

Post a Comment