stock market news in hindi: RailTel IPO 2020 Coming soon

Subscribe

Friday, October 2, 2020

RailTel IPO 2020 Coming soon

RailTel IPO Market :-  (RailTel Corporation of India) का IPO के जरिए 700 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किया है. रेलटेल कॉर्पोरेशन रेल मंत्रालय के तहत आता है. आईपीओ में 8.66 करोड़ शेयर नेट ऑफर होंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से भारत सरकार  Offer for sale (OFS) होगा.

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |



आईपीओ के मर्चेंट बैंकर से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आईपीओ से 700 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है। रेलटेल एक मिनीरत्न कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी दूरसंचार बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। कंपनी का अपना अलग संचार बुनियादी ढांचा है। उसका रेलवे लाइन के साथ-साथ बिछे ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पर विशेष अधिकार है। 


इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर में आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज, आईडीबीआई कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं. रेलटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शुमार है. यह एकमात्र कंपनी है, जिसके पास रेलवे ट्रैक के साथ-साथ ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाने का विशेष राइट ऑफ वे  है.

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

IPO को मिल रहा है शानदार रिस्पांसबता दें कि साल 2020 की पहली 6माही में जहां कोविड -19 के प्रभाव के चलते आईपीओ का सूखा रहा, वहीं दूसरी 6माही में आईपीओ बाजार में तेज हलचल है. 


सितंबर से अब तक 4 कंपनियों के शेयर बाजार में लिसट हो चुके हैं. इन में हैप्पिएस्ट माइंड्स, रूट मोबाइल, कैम्स और Chemcon Specialty शामिल हैं. वहीं इस साल 6 कंपनियों की लिसिटंग हो चुकी है, जबकि 4 की अगले 2 से 3 ट्रेडिंग Days में हो जाएगी.




लॉकडाउन खुलने के बाद अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी की उम्मीद जताई जा रही है. इसी के चलते कंपनियां इस ग्रोथ का लाभ उटाने के लिए बाजार से पैसे जुटा रही हैं. इस साल आए आईपीओ को जिस तरह से निवेशकों को रिस्पांस मिल रहा है,  आने वाले दिनों में प्राइमरी मार्केट में हलचल और बढ़ सकती है.


2000 में हुई थी RailTel Corporation of India की स्थापना RailTel की स्थापना 2000 में एक मिनी रत्न कंपनी के तौर पर हुई थी. यह ट्रेन नियंत्रण परिचालन और Indian Railways के सुरक्षा तंत्र को आधुनिक बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी ब्रॉडबैंड, टेलीकम्युनिकेश एवं मल्टीमीडिया नेटवर्क का संचालन करता है. 


बता दें कि RailTel का ओएफसी नेटवर्क भारत के सभी महत्त्वपूर्ण शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रो में उपस्थित है और देश की 70 फीसदी आबादी को कवर करता है.

stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

5,677 Railway station कवर 30 जून 2020 तक देश भर में फाइबर नेटवर्क के जरिए कुल 55 हजार किलोमीटर कवर किया गया था | 


 जबकि 5,677 रेलवे स्टेशन कवर किए गए थे. इसका उद्देश्य देश व्यापी ब्रॉडबैंड बनाने के अलावा ट्रेन नियंत्रण, संचालन और सुरक्षा के लिए मौजूदा दूरसंचार प्रणाली का आधुनिकीकरण करना है.


शेयर मार्केट से जुड़े ही डाली अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे


                 


stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi |

No comments:

Post a Comment