stock market news in hindi: Flipkart IPO 2021 Latest News in hindi

Subscribe

Monday, December 28, 2020

Flipkart IPO 2021 Latest News in hindi

 फ्लिपकार्ट ने आईपीओ की तैयारी, बोर्ड में हुए कई बदलाव ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने बोर्ड में कई बड़े बदलाव किए हैं. इसमें कंपनी के नए सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति को भी शामिल किया गया है.




वालमार्ट अमेरिकी शेयर बाजार में Flipkart का आईपीओ लाने के बारे में विचार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने गोल्डमैन सैक्शन को कंसल्टेंट के रूप में हायर किया है। कंपनी फ्लिपकार्ट का आईपीओ जारी कर 10 अरब डॉलर यानी 75 हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहती है।

फ्लिपकार्ट में 82.3 फीसदी हिस्सेदारी वालमार्ट के पास है। 5.21 फीसदी चाइनीज टेंशेंट के पास है। फाउंडर बिनी बंसल के पास 1.45 फीसदी हिस्सेदारी है। अगर यह आईपीओ प्लान सफल होता है तो यह किसी भारतीय कंपनी की विदेशी बाजार में सबसे बड़ी लिस्टिंग होगी। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू भी 40 अरब डॉलर होगी। वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में 2018 में फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था।





वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट अगले साल अपना आईपीओ पेश करने की योजना बना रही है.

कंपनी ने ई-मेल के जरिए सभी कर्मचारियों को इन बदलावों की जानकारी दी. एचडीएफसी के पूर्व सीईओ केकी मिस्त्री, वॉलमार्ट के ग्लोबल चीफ टेक्नोलॉजीकल ऑफिसर सुरेश कुमार और वॉलमार्ट के अंतर्राष्ट्रीय रणनीति कार्यकारी वाइस प्रेजिडेंट लेह हॉपकिंस को भी कंपनी बोर्ड में शामिल किया गया है.

बोर्ड के अन्य सदस्यों में वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉलट्रन के पोते स्टुअर्ट वॉलट्रन, वॉलमार्ट के ईवीपी डर्क वेन डेन बर्घ, मेकमायट्रिप के सह-संस्थापक राजेश मग्गू और स्वतंत्र निदेशी रोहित भगत भी शामिल हैं. ईटी ने ईमेल की कॉपी देखी है.

कृष्णमूर्ती ने इस ई-मेल में कहा, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस नए साल में कंपनी बोर्ड में कई बदलाव होने वाले हैं क्योंकि हमारे कई निदेश दो साल के लंबे सफर के बाद अपने पद से हटने वाले हैं. वॉलमार्ट के निवेश के बाद इन्होंने कंपनी की कमान संभाली थी.



फ्लिपकार्ट ने ईटी के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है. अमेरिकी रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट के पास कंपनी की तीन बोर्ड सीटें बनी रहेंगी, जबकि वॉलमार्ट की अंतर्राष्ट्रीय प्रेजिडेंट और सीईओ जुडिथ मैक्केना बोर्ड के चेयरपर्सन के रूप में कायम रहेंगी.

फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल और टाइगर ग्लोबल के पूर्व अधिकारी ली फिक्सेल बोर्ड में बने रहेंगे. 14 दिसंबर को ईटी ने बताया था कि बर्घे वॉलमार्ट से रिटायर हो रहे हैं और फ्लिपकार्ट के बोर्ड से भी उनका पत्ता साफ होगा. जून में फ्लिपकार्ट ने कहा था कि वह कंपनी को विदेशों में लिस्ट करवा सकती है.


कृष्णमूर्ति ने अपने ईमेल में साल 2021 के उम्दा रहने की उम्मीद जताई. फ्लिपकार्ट की डिजिटल पेमेंट इकाई फोनपे के बोर्ड में फोनपे के संस्थापक समीर निगम और राहुल चारी के साथ बिन्नी बंसल और रोहित भगत बने रहेंगे.

शेयर मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news  खबरों के लिए हमारे Blogspost को Followers करे


Stock market news daily update | ipo | upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 | share market news today in hindi | share market news today 

No comments:

Post a Comment