MTAR TECHNOLOGIES IPO
हैदराबाद की कंपनी एमटीएआर का आईपीओ 3 मार्च से होगा ओपन, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के लिए 574-575 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. यह IPO 5 मार्च तक खुला रहेगा
इसके जरिए कंपनी का लक्ष्य 596.4 करोड़ रुपए जुटाना है.
MTAR TECHNOLOGIES इसका फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर है। IPO का लॉट साइज 26 शेयर 14924/रुपए का है। कंपनी की इस आईपीओ से 596.4 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इसके तहत 123.52 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा और 472.90 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल होगा। इस शेयर की लिस्टिंग Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange दोनों पर लिस्टिंग होगी।
MTAR Technologies फिलहाल देश में 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का संचालन करती है। कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस और एनर्जी सेक्टर के क्षेत्र में पिछले 40 साल से अपनी सेवाएं दे रही है। ISRO, NPCIL, DRDO, Bloom Energy, Rafael, Elbit इसके ग्राहक सूचि में शामिल हैं। आपको बता दें कि MTAR Tech ने Pre-IPO प्लेसमेंट के जरिये हाल ही में SBI म्यूचुअल फंड्स और Axis म्यूचुअल फंड्स से 540 रुपये प्रति शेयर के भाव से 100 करोड़ रुपये जुटाये थे। इससे कंपनी की वैल्यूएशन 1660 करोड़ रुपये हो गया है।
MTAR Technologies फिलहाल देश में 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का संचालन करती है। कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस और एनर्जी सेक्टर के क्षेत्र में पिछले 40 साल से अपनी सेवाएं दे रही है। ISRO, NPCIL, DRDO, Bloom Energy, Rafael, Elbit इसके ग्राहक सूचि में शामिल हैं। आपको बता दें कि MTAR Tech ने Pre-IPO प्लेसमेंट के जरिये हाल ही में SBI म्यूचुअल फंड्स और Axis म्यूचुअल फंड्स से 540 रुपये प्रति शेयर के भाव से 100 करोड़ रुपये जुटाये थे। इससे कंपनी की वैल्यूएशन 1660 करोड़ रुपये हो गया है।
No comments:
Post a Comment