हेल्थकेयर फर्म Nureca का IPO 15 फरवरी को होगा open इश्यू प्राइस सहित जानें IPO की पूरी डिटेल्स
हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी नुरेका लिमिटेड का IPO 15 फरवरी को लॉन्च होगा और निवेशक 17 फरवरी तक इस IPO को Subscribeकर सकेंगे। नुरेका लिमिटेड ने इस IPO के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर का इश्यू प्राइस 396-400 रुपये निर्धारित किया है।
Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे
इसका लॉट साइज 35 इक्विटी शेयर का है। Investor 35 के गुणांक में इसे Subscribe कर सकेंगे। कंपनी ने इस IPO के लिए ITI Capital Ltd को अपना लीड मैनेजर नियुक्त किया है।
Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे
Nureca Ltd के 100 करोड़ रुपये के इस IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत के लिए रखा गया है और रिटेल इंवेस्टर केवल 10 प्रतिशत शेयर सब्सक्राइब कर सकेंगे।
Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे
इस IPO में कंपनी के योग्य कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपये मूल्य की शेयर Subscribe के लिए आरक्षित किया गया है। कर्मचारियों को शेयर इश्यू प्राइस से 20 रुपये डिस्काउंट पर मिलेगा। इस IPO में कंपनी को प्रमोटर्स OFS के जरिये अपने कुछ शेयर बेचेंगे, वहीं फ्रेश शेयर भी जारी किए जाएंगे। कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे।
Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे
फंड का इस्तेमाल
SEBI में फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, कंपनी इस IPO से जुटाये फंड का इस्तेमाल अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट खर्च को पूरा करने में करेगी। साथ ही कंपनी अपनी बिजिबिलिटी और ब्रांड इमेज सुधारने में भी इस राशि का उपयोग करेगी।
Nureca Ltd होम हेल्थकेयर के साथ वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके अलावा लंबी बीमारी या पुरानी बीमारियाँ से ग्रसित लोगों की निग-रानी के लिए टूल्स डेवलप करती है।
Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे
कंपनी क्रॉनिक डिजीज प्रोडक्ट्स, मदर एंड चाइडकेयर प्रोडक्ट्स के साथ ऑर्थोपेडिक प्रोडक्ट्स बनाती है और अपने वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेलर्स के जरिये इन प्रोडक्ट्स को बेचती है।
No comments:
Post a Comment