16 फरवरी को खुलेगा RailTel Corporation का IPO, जानिए क्या है प्राइस बैंड 93-94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है
Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे
सरकारी स्वामित्व वाली इंफार्मेशन और कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी इंफ्रा Provider कंपनी RailTel Corporation ऑफ इंडिया ने IPO लाने का फैसला लिया है।
Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 93-94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है जो इस के फेस वैल्यू से 9.4 गुना ज्यादा है। यह ऑफर 18 फरवरी को क्लोज होगा। इस आईपीओ के तहत 8,71,53,369 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे। जिसमें से 500000 इक्विटी शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं।
इस ऑफर के जरिए सरकार की 819.24 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस ऑफर से मिली राशि में से कोई भी राशि कंपनी को नहीं मिलेगी, राशि सरकार को जाएगी। शेयर का लॉट साइज 155 इक्विटी शेयर का है।
रेल टेल मिली रत्न (कैटेगरी-1) श्रेणी की सरकारी कंपनी है। यह इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराती है। यह भारत की सबसे बड़ी न्यूट्रल टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी है।
Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे
कंपनी का गठन सितंबर 2000 में किया गया था। इसका मकसद ट्रेनों के नियंत्रण संचालन, सुरक्षा और देश भर में ब्रॉड बैंड और मल्टी मीडिया नेटवर्क सुविधाएं उपलब्ध कराके अतिरिक्त आय अर्जित करना है। इसके लिए कंपनी ने देश भर में रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे ऑप्टिकल फाइबर केबल का व्यापक जाल फैला रखा है।
Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे
हरियाणा के गुरूग्राम और तेलंगाना के सिकंदराबाद में कंपनी के डेटा सेंटर हैं जिनके जरिए ये अपने ग्राहकों को सेवाएं देती है। कंपनी की सबसे बड़ी ग्राहक भारतीय रेल है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे
No comments:
Post a Comment