Craftsman Automation IPO 15 मार्च को खुलेगा आईपीओ
इस इश्यू की लॉट साइज 10 शेयरों की है। यानी आपको इसमें 14900 रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा। Axis Capital और IIFL Securities इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी इस आईपीओ के फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी।
क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का आईपीओ 15 मार्च को खुलेगा. इस इश्यू को 17 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.
क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का आईपीओ 15 मार्च (सोमवार) को खुलेगा. इस इश्यू को 17 मार्च (बुधवार) तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी प्राथमिक बाजार से 824 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 1,488-1,490 रुपये का प्राइस बैंड रखा है.
इस इश्यू में कंपनी 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी से 45,21,450 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत करेंगे. क्राफ्ट्समैन ऑटोमोटिव, पावरट्रेन और औद्योगिक उपकरण बनाती है.
निवेशकों के लिए 10 शेयरों की एक लॉट रखी गई है. निवेशक 10 के गुणक में ज्यादा शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इश्यू के बाद कंपनी की मार्केटकैप 5,528.16 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. कंपनी की देश के सात अलग-अलग शहरों में 12 उत्पादन यूनिट हैं.
No comments:
Post a Comment