शेयर मार्केट और कमोडिटी मार्केट रेगुलेटर सेबी IPO का न्यूनतम आवेदन एक लॉट साइज IPO में निवेश की रकम 15,000 रुपए से घटाकर 7,500 - 8000 रुपए करने की तैयारी में है ।
IPO में एक लॉट के लिए ज्यादा से ज्यादा 15,000 रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। News सूत्र ने बताया है, सेबी को कई रिटेल इनवेस्टर एसोसिएशन से इस बात की शिकायत मिली है
छोटे निवेशक अधिकतर अच्छे IPO में पैसा नहीं लगा पाते हैं। एक अन्य सूत्र ने बताया, सेबी न्यूनतम आवेदन एक लॉट साइज 15,000 रुपए से घटाकर 7 हज़ार- 8 हज़ार रुपए कर सकता है। अगर निवेश की रकम कम होती है तो रिटेल निवेशक ज्यादा सब्सिक्रिप्शन करना चाहेंगे।
2020 में ऐसे कई IPO कामयाब रहे जिनमें छोटे निवेशकों ने बड़ी संख्या में पैसा लगाया था।
No comments:
Post a Comment