Star Health Insurance भी IPO की रेस में, 3000 Crores का IPO लाने की तैयारी
2020 IPO लाने वाली कंपनियों के लिए शानदार रहा है। पिछले साल 16 IPO आए और ये सभी कई गुना ओवर सब्सक्राइब हुए। इतना ही नहीं, SBI कार्ड के IPO को छोड़कर शेयर बाजार में सभी IPOs की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई।
देश में IPOs के लिए बने पॉजिटिव माहौल का फायदा उठाने के लिए अब दिग्गज निवेशक और प्राइवेट इक्विटी फर्म वेस्टब्रिज कैपिटल और मैडिसन कैपिटल के सपोर्ट वाली कंपनी और देश की पहली और सबसे बड़ी स्टैंडअलोन प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) भी IPO लाने की रेस में शामिल हो गई है। कंपनी की योजना इसी साल 2021 में दलाल स्ट्रीट में एंटर करने की है।
इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि Star Health Insurance कंपनी वर्ष 2021 में 3000 करोड़ रुपये का IPO लाने की योजना बना रही है। कोरोना वायरस महामारी के कारण हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज की डिमांड काफी बढ़ गई है। Star Health Insurance काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है और इसका वैल्यूएशन 300 करोड़ डॉलर से अधिक यानी करीब 22,000 करोड़ रुपये है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी बाजार नियामक SEBI के पास IPO लाने के लिए मई, 2021 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करेगी।
IPO के अपना इंवेस्टमेंट बैंकर
इस IPO के लिए Star Health Insurance ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटी, एक्सिस कैपिटल, ICICI Securities और BofA Securities को अपना इंवेस्टमेंट बैंकर नियुक्त किया है। इसके लिए बैठक पिछले सप्ताह ही शुरू हुई है। इस IPO के जरिये इसके स्टेकहोल्डर्स अपने शेयर जारी करेंगे। इसके अलावा फ्रेश शेयर भी जारी किए जाएंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर कंपनी ने अभी IPO लाने की योजना पर चुप्पी नहीं तोड़ी है।
Star Health Insurance जानें कंपनी की खास बातें आपको बता दें कि
Star Health Insurance कंपनी में वर्ष 2018 में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला, WestBridge AIF और Madison Capita के कंसोर्टियम Safecrop Holdings Pvt. Ltd ने 90 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इस अधिग्रहण के बाद राकेश झुनझुनवाला ने कहा था कि वित्तीय स्थिरता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस सभी नागरिकों के लिए जरूरी है।
Star Health Insurance की शुरुआत 2006 में Venkatasamy Jagannathan ने की थी। अक्टूबर 2020 तक भारत के स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में 52 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 30 फीसदी है। वहीं, नॉन-लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट में यह देश की चौथी सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है और इसका मार्केट शेयर 4.36 फीसदी है। कंपनी का नेटवर्क देश के 9500 से अधिक हॉस्पिटल में फैला है।
No comments:
Post a Comment