stock market news in hindi: 2021 में लॉन्च होने के लिए कम के कम 15 IPO

Subscribe

Wednesday, January 6, 2021

2021 में लॉन्च होने के लिए कम के कम 15 IPO

 2020 में IPOs को मिली सफलता से उत्साहित कम से कम दो दर्जन कंपनियां इस साल अपना IPO लॉन्च करने का योजना बना रही है, जिनमें 15 IPO तो लॉन्च होने के लिए हैं। इतना ही नहीं, इसी महीने जनवरी में 5-6 IPO लॉन्च हो सकते हैं। 2020 में IPO का जो रिकॉर्ड रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि निवेशकों के लिए कमाई के कई शानदार मौके जनवरी में आ रहे हैं। आपको बता दें कि 2020 में कुल 16 IPO लॉन्च हुए। जिनमें 15 सेकेंड हाफ में लॉन्च हुए। केवल SBI Card का IPO ही 2020 के फर्स्ट हाफ में आया। कंपनियों ने पिछले साल IPO के जरिये करीब 31,000 करोड़ रुपये जुटाये।


इस साल पॉजिटिव मार्केट का फायदा उठाने के लिए अधिकतर कंपनियां 2021 के फर्स्ट हाफ में ही अपना IPO लाने की सोच रही हैं। आपको बता दें कि 2020 में IPO लाने के लिए 24 कंपनियों ने सेबी के पास डीआरएचपी जमा कराया, जिनमें 6 कंपनियों का IPO 2020 में आ चुका है। विभिन्न इंवेस्टमेंट बैंकर्स ने कि इस साल इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन कल्याण ज्वैलर्स, SSFB, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडिगो पेंट्स, ब्रुकफील्ड RIET, Barbeque Nation और रेलटेल जैसी कंपनियां IPO लॉन्च करने जा रही है। जनवरी, 2021 में जो 6 IPO लॉन्च हो सकते हैं उनमें इंडिगो पेंट्स,होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी, IRFC, ब्रुकफील्ड REIT और रेलटेल शामिल हो सकती हैं।

IPO मार्केट में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद

शेयर मार्केट की रैली का फायदा उठाने और हाल में IPO को मिले जबरदस्त रिस्पॉंन्स को देखते हुए अधिक से अधिक कंपनियां IPO लाने की तैयारी में हैं।

2021 IPO से कंपनी करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लाएगी।

1, रेलटेल का 700 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
2, कल्याण ज्वालर्स का आईपीओ 1700 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
3, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) कुल 4600 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
4, SAMHI होटल का 2000 करोड़ रुपये,का IPO लाएगी।
5,APEEJAY सुरेंद्र पार्क होटल का 1000 करोड़ रुपये,का IPO लाएगी।
6, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज 800 करोड़ रुपये  का IPO लाएगी।
7, श्याम स्टील का 500 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
8, होमफर्स्ट फाइनेंस कंपनी का 1500 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
9, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 400 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
10, Barbeque  राष्ट्र का आईपीओ 1000 से 1200 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
11,अन्नाई इंफ्रा डेवलपर्स का 200 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
12,Esaf स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 1000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
13, इंडिगो पेंट्स 1000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लाएगी।
14, ब्रुकफील्ड REIT 4000 से 4500 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।
15, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन 150 से 180 करोड़ रुपये का IPO लाएगी।


No comments:

Post a Comment