stock market news in hindi: Kotak Mahindra Bank Q1 Resulta 2020

Subscribe

Monday, July 27, 2020

Kotak Mahindra Bank Q1 Resulta 2020

 Kotak Mahindra Bank Q1 Resulta 2020 in Hindi
कोटक महिंद्रा बैंक के शुद्ध लाभ में 8.5 प्रतिशत की गिरावट, पहली तिमाही में मुनाफा 1,244 करोड़ रुपए रहा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर Result  के बाद BSE पर 1.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था बैंक की पांच सब्सिडियरी में से दो मुनाफे में रहीं, तीन ने भारी घाटा पेश किया बैंक द्वारा दी जाने वाले उधारी में जून तिमाही में 1.9 प्रतिशत की गिरावट दिखी


निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक को पहली तिमाही में 1,244.45 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में हुए लाभ 1,360 करोड़ रुपए की तुलना में यह 8.5 प्रतिशत कम है। बैंक ने सोमवार को अपना फाइनेंशियल Result  जारी किया। बीएसई पर बैंक का शेयर दोपहर को ढाई प्रतिशत गिरकर 1,318 रुपए पर कारोबार कर रहा था। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में ज्यादा प्रोविजन किए जाने से बैंक के लाभ में गिरावट दिखी है। बैंक ने बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आय 17.8 प्रतिशत बढ़कर 3,723.85 करोड़ रुपए हो गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.4 प्रतिशत इसी अवधि में रही है। जून तिमाही में बैंक ने 7,442 करोड़ रुपए क्यूआईपी के जरिए जुटाया था। इसके तहत बैंक ने 6.5 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किया था।डिपॉजिट 12.3 प्रतिशत बढ़कर 2.61 लाख करोड़ रहीबैंक की डिपॉजिट इसी तिमाही में 12.3 प्रतिशत बढ़कर 2 लाख 61 हजार 524 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि इसके कर्ज में

1.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह 2 लाख 3 हजार 998 करोड़ रुपए रहा है। बचत खाते की औसत जमा राशि एक लाख करोड़ रुपए के ऊपर हो गई है। यह 34 प्रतिशत बढ़कर एक लाख 5 हजार 673 करोड़ रुपए हो गई है। एक साल पहले समान तिमाही में यह 78,654 करोड़ रुपए थी।कोटक महिंद्रा प्राइम, इन्वेस्टमेंट और कैपिटल के लाभ में भारी गिरावट की सब्सिडियरी की बात करें तो कोटक महिंद्रा प्राइम के लाभ में 55.6 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा इनवेस्टमेंट के लाभ में 32 प्रतिशत तथा कोटक महिंद्रा कैपिटल के लाभ में 86.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। चालू खाते की औसत जमा राशि 10 प्रतिशत बढ़कर 36 हजार 66 करोड़ रुपए हो गई है। एक साल पहले यह 32 हजार 679 करोड़ रुपए थी। चालू एवं बचत खाता (कासा) अनुपात जून 2020 में 56.7 प्रतिशत रहा है। एक साल पहले यह 50.7 प्रतिशत था।

ग्रॉस NPA Result  दौरान 2.7 प्रतिशत रहा है जबकि शुद्ध NPA 0.87 प्रतिशत रहा है। बैंक की सब्सिडियरी कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस का लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 161 करोड़ रुपए रहा है। इंटरनेशनल सब्सिडियरी के लाभ में 86 प्रतिशत की रही जो 54 करोड़ रुपए रहा है। बैंक ने बताया कि जून से अगस्त के बीच लोन की तुलना में मोराटोरियम 9.65 प्रतिशत रहा है। यह मार्च से मई के दौरान 9.15 प्रतिशत था।

करीबन 80 प्रतिशत मोराटोरियम-2 सुरक्षित रहा है। बैंक की गैर ब्याज आय तिमाही के दौरान 41.3 प्रतिशत रही है। रुपए में यह 773 करोड़ रुपए थी। बैंक की सब्सिडियरी कोटक सिक्योरिटीज के शुद्ध लाभ में 53.6 प्रतिशत की बढ़त हुई है। 169 करोड़ रुपए इसका लाभ रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए link open karo <a href="https://stockmarketnewsinhindi.blogspot.com/">stock market news in hindi</a>पेज को लाइक करने के लिए

No comments:

Post a Comment