stock market news in hindi: ICICI Bank Q1 results 2020

Subscribe

Saturday, July 25, 2020

ICICI Bank Q1 results 2020

ICICI Bank को पहली तिमाही में हुआ शानदार मुनाफा
ICICI Bank Q1 results 2020:
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का एकल शुद्ध लाभ (Single net Profit) 36 प्रतिशत बढ़कर 2,599 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 1,908 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही में उसकी कुल इनकम बढ़कर 26,066 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 21,405.50 करोड़ रुपए थी.


कुल मिलाकर अप्रैल-जून 2020 तिमाही के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़कर 3,117.68 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,513.69 करोड़ रुपए रहा था. तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 37,939.32 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 33,868.89 करोड़ रुपए रही थी.


तिमाही के दौरान बैंक ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. के 3.96 प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के 1.50 प्रतिशत शेयर कुल 3,092.93 करोड़ रुपए में बेचे. इस बिक्री से (बिक्री आधारित खर्च के बाद) बैंक को सिंगल फाइनेंशियल रिजल्ट के बाद 3,036.29 करोड़ रुपए तथा कुल नतीजों में 2,715.87 करोड़ रुपए मिले.था

तिमाही के दौरान कुल लोन पर बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर 5.46 प्रतिशत रह गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.49 प्रतिशत थीं. इसी तरह बैंक का नेट एनपीए 1.77 प्रतिशत से घटकर 1.23 प्रतिशत पर आ गया. हालांकि, डूबे कर्ज और दूसरे आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान दोगुना होकर 7,593.95 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,495.73 करोड़ रुपए था.बैंक ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान उसने कोविड-19 से संबंधित 5,550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया. 30 जून, 2020 तक उसका कोविड-19 संबंधित प्रावधान 8,275 करोड़ रुपए था. बैंक ने कहा कि यह अतिरिक्त प्रावधान रिजर्व बैंक के 17 अप्रैल, 2020 को जारी गाइडलाइंस से ज्यादा है. बैंक ने कहा कि 30 जून 2020 की स्थिति के मुताबिक, बैंक का साल दर साल घरेलू लोन 10 प्रतिशत पर था. वहीं कुल एडवांस अमाउंट सात प्रतिशत बढ़कर 6,31,215 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो कि एक साल पहले 30 जून को 5,92,415 करोड़ रुपए पर थी.

हिंदी में शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए https://stockmarketnewsinhindi.blogspot.com/पेज को लाइक करने के लिए


No comments:

Post a Comment