stock market news in hindi: Windlas Biotech IPO Rs 448-460 per share

Subscribe

Wednesday, August 4, 2021

Windlas Biotech IPO Rs 448-460 per share

Windlas Biotech IPO प्राइस बैंड 448-460 रुपये प्रति शेयर Windlas Biotech का आईपीओ 4 अगस्त से 6 अगस्त तक ओपन रहेगा. विंडलास बायोटेक ने अपने आईपीओ के लिए कीमत  प्राइस बैंड 448-460 रुपये प्रति शेयर तय की है. लॉट साइज 30 शेयरों का होगा.

Angel broking demat account opening below links
Use My Referral Code DHMDM
Regenerate otp DHMDM
https://tinyurl.com/yj89zh8j





30 शेयरों के लिए कर सकते हैं आवेदन निवेशक कम से कम 30 शेयरों के स्लॉट और इसके मल्टीपल में अप्लाई कर सकते हैं. आईपीओ के तहत 165 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेंगे और 51.42 लाख इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल लाया जाएगा.

Angel broking demat account opening below links
Use My Referral Code DHMDM
Regenerate otp DHMDM
https://tinyurl.com/yj89zh8j









दवा फॉर्म्यूलेशन कंपनी Windlas Biotech जल्द ही बाजार में अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है. आप 4 अगस्त से इसमें पैसा लगा सकेंगे. यह इस साल का 31वां आईपीओ होगा. बता दें साल 2021 में आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल बनाया है. अगर आप भी अच्छी कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां निवेश कर सकते हैं.

पैसा का इस्तेमाल

Free Interday  call join telegram  Option+BankNifty





कहां होगा पैसा का इस्तेमाल ? कंपनी आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का इस्तेममाल देहरादून स्थित फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद में करेगी.

इस तरह की यह पहली कंपनी होगीबता दें बाजार में अभी तक कोई भी फार्मा फॉर्म्यूलेशन कंपनी लिस्टेड नहीं है तो कंपनी को इस बात का फायदा मिल सकता है. अगर Windlas लिस्ट होती है तो यह इस तरह की पहली कंपनी होगी.




कंपनी का कारोबार? कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो यह एक फॉर्म्यूलेशन कंपनी है. यह प्रोडक्ट डिस्कवरी से लेकर इसके डेवलपमेंट, लाइसेंसिंग और जेनेरिक प्रोडक्ट (दवा और न्यूट्रेकिल्स) के साथ कॉम्पलेक्स जेनेरिक प्रोडक्ट डेवलपमेंट और बिक्री में सक्रिय है.

Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

No comments:

Post a Comment