stock market news in hindi: Cryptocurrency Price Value

Subscribe

Saturday, August 7, 2021

Cryptocurrency Price Value

 क्रिप्टोकरेंसी की कीमत कैसे तय होती है


Angel broking demat account opening below links

Use My Referral Code DHMDM  Regenerate otp DHMDM  https://tinyurl.com/yj89zh8j

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की It's been almost a decade since the beginning, लेकिन इसके मुकाबले इनकी लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में बढ़ी है. बहुत से लोगों ने क्रिप्टो कॉइन्स या टोकन्स में निवेश (Crypto investment) करना शुरू कर दिया है.


माइनिंग कैसे जेनरेट किया जाता है?

क्रिप्टोकरेंसी को माइनिंग (Crypto Mining) के जरिए जेनरेट किया जाता है. ये काम उत्कृष्ट कंप्यूटरों पर जटिल गणितीय समीकरण हल करके किया जाता है. समीकरण हल करने पर माइनर्स को इनाम में कॉइन्स मिलते हैं. decentralized ब्लॉकचेन तकनीक के जरिए क्रिप्टोकरेंसी की सुरक्षा तय की जाती है.

Free Interday  call join telegram  Option+BankNifty


Angel broking demat account opening below links

Use My Referral Code DHMDM  Regenerate otp DHMDM  https://tinyurl.com/yj89zh8j

क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती है?

क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती है और यह समझने के लिए हमें ये समझना होगा कि क्रिप्टोकरेंसी फ्लैट करेंसी यानी कि हमारी ट्रेडिशनल करेंसी (रुपया, डॉलर, यूरो वगैरह) से अलग कैसे होती है. सबसे बड़ा फर्क यह होता है कि क्रिप्टो को सरकार की ओर से कानूनी वैधता मिली हुई होती है. फ्लैट करेंसी की कीमत इस तथ्य से तय होती है कि दो पक्ष किसी लेन-देन के लिए उस कीमत में अपना विश्वास रख रहे हैं. अधिकतर देश इसी सिस्टम में काम करते हैं, जिसमें एक केंद्रीय बैंक और मौद्रिक संस्थान उस करेंसी के सप्लाई और इसके जरिए मुद्रास्फीति पर नियंत्रण रखते हैं.

लेकिन क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार का नियंत्रण या नियमन नहीं होता है, ये डिसेंट्रलाइज्ड होते हैं, यानी किसी एक केंद्र के तहत काम नहीं करते हैं. अधिकतर देशों ने इसे कानूनी वैधता नहीं दी है. क्रिप्टो के साथ ऐसा भी है कि इनकी एक फिक्स्ड सप्लाई होती है, ऐसे में मुद्रास्फीति से कीमतें गिरने का डर नहीं रहता है.





इन तथ्यों के इतर दोनों में काफी कुछ एक जैसा है. दोनों को ही किसी वस्तु या सेवा को खरीदने के लिए लेने-देन में इस्तेमाल किया जाता है. और दोनों को ही उनके वैल्यू के लिए स्टोर करके रखा जाता है.

क्रिप्टोकरेंसी में हर ट्रेडिंग अपने आप एक डिसेंट्रलाइज्ड लेजर में दर्ज हो जाती है. इस लेजर पर किसी का अधिकार नहीं होता है, यानी इसका मेंटेनेंस या एक्सेस किसी एक व्यक्ति या संस्था के पास नहीं होता है. इसे कोई भी, कभी भी, कहीं से भी एक्सेस कर सकता है. सभी ट्रांजैक्शन क्रिप्टोग्राफी की मदद से सुरक्षित रहते हैं.

Angel broking demat account opening below links

Use My Referral Code DHMDM  Regenerate otp DHMDM  https://tinyurl.com/yj89zh8j




Angel broking demat account opening below links

Use My Referral Code DHMDM  Regenerate otp DHMDM  https://tinyurl.com/yj89zh8j


Cryptocurrency node count क्रिप्टोकरेंसी 
नोड काउंट यह बताता है कि किसी नेटवर्क पर कितने एक्टिव वॉलेट्स हैं. इससे समझ आता है कि किस क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू कम है, किसकी ज्यादा. अगर किसी निवेशक को यह पता लगाना है कि किसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें सही हैं या नहीं या फिर ओवरबॉट के चलते बढ़ गई हैं तो निवेशक को उसका नोड काउंट और कुल मार्केट कैप देखना होगा.

इसके बाद इन दोनों की दूसरे क्रिप्टोकरेंसी से तुलना करनी होगी, इससे आपको उस क्रिप्टोकरेंसी की सही कीमत पता चल जाएगी. नोड काउंट से यह भी पता चलता है कि कोई क्रिप्टो कम्युनिटी कितनी मजबूत है. जिस कम्युनिटी के जितने ज्यादा नोड काउंट होंगे वो उतनी ज्यादा मजबूत होगी.




क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ? 

 किसी क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी लेने के लिए आप ऑनलाइन क्रिप्टो एक्सचेंज चेक कर सकते हैं. इसपर आपको किसी भी क्रिप्टो का मार्केट कैप, पिछले हफ्तों और महीनों में उसकी परफॉर्मेंस, सर्कुलेशन में उसकी कितनी करेंसी है, उसकी मौजूदा रेट क्या है और पहले रेट क्या था, वगैरह जैसी जानकारी एक्सचेंज पर मिलती है. इन एक्सचेंज पर बिटकॉइन, इथीरियम, टेदर और डॉजकॉइन जैसी कई दूसरी कॉइन्स को कुछ फीस चुकाकर ट्रेडिंग भी की जाती है.

Angel broking demat account opening below links

Use My Referral Code DHMDM  Regenerate otp DHMDM  https://tinyurl.com/yj89zh8j


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

No comments:

Post a Comment