stock market news in hindi: 2021

Subscribe

Saturday, September 25, 2021

Aditya Birla Sun Life AMC IPO

 Aditya Birla Sun Life AMC  आईपीओ खुलेगा  जानिए प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट प्रीमियम और लॉट साइज 

Angel ONE demat account opening below links



इस आईपीओ के लिए 20 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है  निवेशकों को प्रति शेयर आय के आधार पर 695 प्रति शेयर  712 रुपये प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 14240 रुपये का निवेश करना होगा. वित्त वर्ष 2021 के प्रति शेयर आय के आधार पर 695 प्रति शेयर 712 रुपये के आईपीओ प्राइस के हिसाब से इश्यू का 

Angel ONE demat account opening below links



इस आईपीओ नया शेयर जारी नहीं होगा जारी आईपीओ


इस आईपीओ नया शेयर जारी नहीं होगा जारी आईपीओ यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है और इसके तहत वर्तमान शेयरधारक शेयरों की बिक्री करेंगे. आदित्य बिरला कैपिटल 28.51 लाख और सन लाइफ एएमसी 3.6 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगा. 

Angel ONE demat account opening below links



इश्यू के तहत 19.44 लाख इक्विटी शेयरों को आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) के शेयरधारकों के लिए आरक्षित किया गया है. आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए व 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है.


Free Interday  call join telegram  Option+BankNifty

https://t.me/optionsbankcall

facebook

https://www.facebook.com/groups/4721981941148543/

https://tinyurl.com/yefpgwyb

News Blogs

https://t.me/stockmarketnewsinhindi/100

Angel ONE demat account opening below links





इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल आईआईएफएल सिक्योरिटीज, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, जेएम फाइनेंशियल,  इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और येस सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड मर्चेंट बैंकर हैं. 


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market | #AngelONEdemataccount#FREEAngel broking demat account | #FREEDematOpening https://tinyurl.com/yefpgwyb  Angel ONE demat account opening below links

Wednesday, September 1, 2021

Margin Rule To Change

 Margin Rule To Change From Today: शेयर बाजार में इंट्रा डे ट्रेडिंग और फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करने के लिए आज से 100 फीसदी मार्जिन रूल लागू हो गया है.


Margin Rule To Change From Today: सेबी ने 1 सितंबर यानी आज से पीक मार्जिन के नियमों में बदलाव कर दिया है. आज से ट्रेडिंग के लिए 100 फीसदी मार्जिन अपफ्रंट रखने की जरूरत होगी. पहले यह सिर्फ 75 फीसदी था. यानी शेयर खरीदने या बेचने के लिए 75 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत थी. आज से इंट्राडे पोजीशन में भी 100 फीसदी मार्जिन की जरूरत होगी.


100 फीसदी मार्जिन रूल का ट्रेडर्स पर क्या होगा असर?


फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) में ट्रेडिंग करने वालों को अब मार्जिन के तौर पर ज्यादा फंड रखना होगा. अब पीक मार्जिन के तौर पर 100 फीसदी मार्जिन अपफ्रंट रखना होगा. एक ही दिन में शेयर खरीदकर बेचने वाले यानी इंट्राडे करने वालों को भी 100 फीसदी मार्जिन की जरूरत होगी. पहले 75 फीसदी मार्जिन अपफ्रंट की जरूरत होती थी.


आसान शब्दों में कहें तो अगर कोई ट्रेडर 20 लाख रुपये का निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट खरीदना चाहता है तो अब उसे बतौर 20 फीसदी मार्जिन 4 लाख रुपये रखना होगा. लेकिन पहले सिर्फ 3 लाख रुपये मार्जिन रखने की जरूरत होती थी.


पिछले साल तक कारोबारी सत्र के अंत में मार्जिन वसूला जाता था. उदाहरण के तौर पर अगर आपने कल एक करोड़ रुपये F&O में निवेश किया तो आज के मार्केट सत्र में भी अतिरिक्त 1 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते थे. पुराने सिस्टम में एक करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश पर अलग से कोई मार्जिन नहीं चुकाना पड़ता था. यानी कल के मार्केट सत्र से लेकर आज के मार्केट सत्र के बीच सिर्फ एक करोड़ रुपये के मार्जिन पर आप 2 करोड़ रुपये F&O में निवेश कर सकते थे. लेकिन नए नियम के मुताबिक, आपको अतिरिक्त एक करोड़ रुपये पर भी मार्जिन देना होगा.

1 सितंबर से लागू होगा 100 फीसदी का नियम-यह पीक मार्जिन का चौथा फेज है. पहला फेज दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था, तब 25 प्रतिशत के पीक मार्जिन लगाए गए थे. मार्च से पीक मार्जिन दोगुना बढ़कर 50 फीसदी कर दिया गया. 1 जून से 75 फीसदी हो गया है. अब सितंबर में बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया जाएगा. एक्सपर्ट के मुताबिक, दिसंबर से पहले मार्जिन कैलकुलेशन दिन के आखिर में करते थे. इसके बाद कार्वी और दूसरे कई मामले हुए थे. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इसके बाद पीक मार्जिन को बाहर निकाला था.

सेबी ने क्यों किया बदलाव?


बाजार के बदलते पहलुओं को देखते हुए सेबी ने ये रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क बनाया है. इसे फ्रेमवर्क को बनाने के लिए सेबी ने रिस्क मैनेजमेंट रिव्यू कमिटी (RMRC) के साथ था. हालांकि ब्रोकर्स संगठन ANMI इस बदलाव से खुश नहीं है और इसमें कई बदलाव की मांग कर रहे हैं.

Monday, August 30, 2021

Ami Organics IPO

 Ami Organics IPO कंपनी प्राइस बैंड 603-610 रुपये प्रति शेयर




 Ami Organics विशेष किस्म के रसायन बनाने वाली कंपनी है  विशेष किस्म के रसायन बनाती है कंपनी


विशेष किस्म के रसायन बनाने वाली कंपनी एएमआई ऑर्गेनिक्स (Ami Organics IPO) ने कहा है कि उसने अपने 570 करोड़ रुपये प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्राइस बैंड 603-610 शेयर रुपये प्रति शेयर तय की है। कंपनी ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ 1 सितंबर को खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा।

Angel ONE demat account opening below links




IPO के तहत 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर

IPO के तहत 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है, जबकि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 60,59,600 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) की जाएगी। 


कंपनी ने आईपीओ से पहले नियोजन से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके बाद ताजा निर्गम के आकार को 300 करोड़ रुपये से घटाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया। IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों के लिए किया जाएगा






Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market | #AngelONEdemataccount
#FREEAngel broking demat account | #FREEDematOpening 

Sunday, August 29, 2021

Vijaya Diagnostic Centre ipo

 Vijaya Diagnostic Centre  का IPO 1 सितंबर से IPO मार्केट में हिट करेंगे।



Vijaya Diagnostic Centre हेल्‍थ सेक्‍टर से है। प्राइस बैंड 522-531 रुपये प्रति शेयर



इस Link  क्लिक कर  https://tinyurl.com/yj89zh8j  Use My Referral Code DHMDM 

करें डीमैट अकाउंट सभी प्रमुख बैंकों के साथ साथ ब्रोकिंग फर्म द्वारा खोले जा सकते हैं। 

 विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का IPO भी 1 सितंबर में हिट कर रहा है। कंपनी ने जून में Sebi के पास पेपर जमा कराए थे। कंपनी के एक शेयर प्राइस बैंड 522-531 रुपये प्रति शेयर इस आईपीओ में कंपनी ने केवल प्रवर्तकों के 35,688,064 शेयर बेचने का प्रस्ताव किया है। ये शेयर बाजार में बिक्री के प्रस्ताव (OFS) से बेचे जाएंगे। इन प्रवर्तकों में डॉ. एस सुंदरनाथ रेड्डी के साथ-साथ कंपनी में निवेश करने वाली इकाइयां काराकोरम लि. और केदारा कैपिटल आल्टर्नेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के शेयर शामिल होंगे। इससे प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत कम हो जाएगी।.



Vijaya Diagnostic Centre हेल्‍थ सेक्‍टर से है। आइए इन कंपनियों के ऑफर की डिटेल क्‍या है, उसके बारे में जानते हैं।

Free Interday  call join telegram  Option+BankNifty

https://t.me/optionsbankcall

facebook

https://www.facebook.com/groups/4721981941148543/

News Blogs

https://t.me/stockmarketnewsinhindi/86

13 शहरों में डायग्‍नॉस्टिक सेंटर


कंपनी के इस समय तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली-आसपास और कोलकाता के सहित कुल 13 शहरों में 80 Vijaya Diagnostic Centre और विविध परीक्षण सुविधाओं वाली 11 बड़ी प्रयोगशालाएं चल रही हैं। मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 388.59 करोड़ रुपये की आय और 84.91 करोड़ रुपये का लाभ दिखाया था।


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Wednesday, August 18, 2021

Upcoming IPO MedPlus

 मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज जल्द ही अपना IPO लाने जा रही है | MedPlus अपना IPO लॉन्च करने जा रही है




MedPlus IPO फार्मेसी रिटेल चेन कंपनी मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज जल्द ही अपना IPO लाने जा रही है। इसके जरिए कंपनी मार्केट से 1,639 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है और कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर बॉडी सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर्स भी दाखिल कर दिए हैं। DRHP के मसौदे के अनुसार, कंपनी के इस IPO में ओएफएस के तहत 600 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और प्रमोटर्स के साथ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,038.71 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।




ऑफर फॉर सेल में कंपनी के द्वारा 450 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर और PI Opportunities Fund – I के द्वारा 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर और अन्य शेयरधारकों के द्वारा 88.71 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर की बिक्री की जाएगी। जिनमें कुछ संस्थाएं और व्यक्तिगत शेयरधारक भी शामिल हैं



IPO के बिक्री ऑफर में कंपनी के कर्मचारियों के लिए शेयरों को रिजर्व रखा गया है। फ्रेश ईश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की सहायक कंपनी ऑप्टीवल की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा। मेडप्लस की स्थापना 2006 में गंगादी मधुकर रेड्डी ने की थी, जो कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।



हैदराबाद स्थित फ़ार्मेसी रिटेलर दवाओं, विटामिन, चिकित्सा उपकरणों और परीक्षण किट जैसे फ़ार्मास्यूटिकल और वेलनेस उत्पादों की एक वाइड रेंज प्रदान करती है और FMCG उत्पाद जैसे होम और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, जिसमें प्रसाधन, बेबी केयर प्रोडक्ट्स, साबुन, डिटर्जेंट का निर्माण करती है।

Free Interday  call join telegram  Option+BankNifty


https://t.me/optionsbankcall


facebook

 

https://www.facebook.com/groups/4721981941148543/


News Blogs


https://t.me/stockmarketnewsinhindi/86


Angel broking demat account opening below links

 इस Link  क्लिक कर  https://tinyurl.com/yj89zh8j  Use My Referral Code DHMDM 

https://tinyurl.com/yj89zh8j

मेडप्लस ओमनी-चैनल प्लेटफॉर्म प्रदान करने वाली भारत की पहली फ़ार्मेसी रिटेलर कंपनी है। मौजूदा दौर में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फ़ार्मेसी कंपनी है। कंपनी हैदराबाद में शुरुआती 48 स्टोरों के संचालन से लेकर 31 मार्च 2021 तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 2,000 से अधिक स्टोर स्थापित कर चुकी है।


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Monday, August 16, 2021

शेयर बाजार में 4 नए शेयर्स की एंट्री

शेयर बाजार में 4 नए शेयर्स की एंट्री





 IPO Name          IPO ISSUE PRICE    NSE        BSE         

कृष्णा डायग्नोस्टिक   1200-1250 per share.  978         987      

एक्सारो टाइल्स       118-120 per share.    132.30     132.30     

विंडलास बायोटेक      448-460 per share.   406          407              

देवयानी इंटरनेशनल    90 per share.           122.60     123.50 




 इस Link  क्लिक कर  https://tinyurl.com/yj89zh8j  Use My Referral Code DHMDM 
करें डीमैट अकाउंट सभी प्रमुख बैंकों के साथ साथ ब्रोकिंग फर्म द्वारा खोले जा सकते हैं। 

Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Monday, August 9, 2021

Chemplast Sanmar Limited IPO 530-541 per share

 केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड आईपीओ 530-541 प्रति शेयर






केमप्लास्ट सन्मार स्पेशलिटी केमिकल निर्माता कंपनी केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने 3,850 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 530-541 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी के मुताबिक आईपीओ 10 अगस्त को खुलेगा और 12 अगस्त को समाप्त होगा। 




3,850 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 1,300 करोड़ रुपये के नये शेयरों की पेशकश और 2,550 करोड़ रुपये का बिक्री के लिए प्रस्ताव शामिल हैं। बिक्री के लिए प्रस्ताव में सनमार होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा 2,463.44 करोड़ रुपये और सनमार इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड द्वारा 86.56 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री शामिल हैं।



Chemplast Sanmar Limited IPO आईपीओ में निवेश के लिये आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। एंजेल ब्रोकिंग डीमैट खाता खोलें चाहते हैं इस Link  क्लिक कर https://tinyurl.com/yj89zh8j  Use My Referral Code DHMDM करें डीमैट अकाउंट सभी प्रमुख बैंकों के साथ साथ ब्रोकिंग फर्म द्वारा खोले जा सकते हैं। डीमैट अकाउंट के जरिये आप घर बैठे ही आसानी से आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।इसके लिये आप अपने ब्रोकर या जिसके जरिये आपका डीमैट अकाउंट खुला है उससे निवेश के तरीके के बारे में जान सकते हैं। आम तौर पर किसी इश्यू में एप्लीकेशन की न्यूनतम रकम 14-15 हजार रुपये के आस पास रहती है। इसके लिये लॉट साइज का ऐलान किया जाता है, यानि कम से कम कितने शेयरों के लिये बोली लगानी आवश्यक है।


Angel broking demat account opening below links



Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Aptus Value Housing Finance India Limited ipo Price Band Rs 346-353 per share

 एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ प्राइस बैंड 346-353 रुपये प्रति शेयर

Aptus Value Housing Finance India Limited  ipo Price Band Rs 346-353 per share



एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ प्राइस बैंड 346-353 रुपये प्रति शेयर


एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लिमिटेड ने  अपने 2,780 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम प्राइस बैंड 346-353 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने कहा कि आईपीओ दस अगस्त को आवेदन के लिए खुलेगा और बारह अगस्त को बंद होगा। प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 500 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6,45,90,695 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। कीमत दायरा के उच्च मूल्य के साथ आईपीओ से 2,780 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है। 



Aptus Value Housing Finance India Limited  ipo आईपीओ में निवेश के लिये आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। एंजेल ब्रोकिंग डीमैट खाता खोलें चाहते हैं

 इस Link  क्लिक कर  https://tinyurl.com/yj89zh8j  Use My Referral Code DHMDM 

करें डीमैट अकाउंट सभी प्रमुख बैंकों के साथ साथ ब्रोकिंग फर्म द्वारा खोले जा सकते हैं। 

डीमैट अकाउंट के जरिये आप घर बैठे ही आसानी से आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।



Angel broking demat account opening below links



इसके लिये आप अपने ब्रोकर या जिसके जरिये आपका डीमैट अकाउंट खुला है उससे निवेश के तरीके के बारे में जान सकते हैं। आम तौर पर किसी इश्यू में एप्लीकेशन की न्यूनतम रकम 14-15 हजार रुपये के आस पास रहती है। इसके लिये लॉट साइज का ऐलान किया जाता है, यानि कम से कम कितने शेयरों के लिये बोली लगानी आवश्यक है।


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market


Car Trade IPO Rs 1,585-1,618 per share

 Car Trade IPO Rs 1,585-1,618 per share 




कारट्रेड  ऑनलाइन ऑटो मंच कारट्रेड का आईपीओ आने वाले 9 अगस्त को खुलेगा । कंपनी ने जानकारी दी है उसने अपने 2,999 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्राइस बैंड 1,585 रुपये से 1,618 रुपये के बीच तय की है। 



आईपीओ 9 अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा। आईपीओ के तहत पूरी तरह 18,532,216 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। कीमत के ऊपरी छोर पर आईपीओ से 2,998.51 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।


Car Trade IPO आईपीओ में निवेश के लिये आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। एंजेल ब्रोकिंग डीमैट खाता खोलें चाहते हैं इस Link  क्लिक कर https://tinyurl.com/yj89zh8j  Use My Referral Code DHMDM करें डीमैट अकाउंट सभी प्रमुख बैंकों के साथ साथ ब्रोकिंग फर्म द्वारा खोले जा सकते हैं। डीमैट अकाउंट के जरिये आप घर बैठे ही आसानी से आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।




 इसके लिये आप अपने ब्रोकर या जिसके जरिये आपका डीमैट अकाउंट खुला है उससे निवेश के तरीके के बारे में जान सकते हैं। आम तौर पर किसी इश्यू में एप्लीकेशन की न्यूनतम रकम 14-15 हजार रुपये के आस पास रहती है। इसके लिये लॉट साइज का ऐलान किया जाता है, यानि कम से कम कितने शेयरों के लिये बोली लगानी आवश्यक है।



Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Saturday, August 7, 2021

Cryptocurrency Price Value

 क्रिप्टोकरेंसी की कीमत कैसे तय होती है


Angel broking demat account opening below links

Use My Referral Code DHMDM  Regenerate otp DHMDM  https://tinyurl.com/yj89zh8j

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की It's been almost a decade since the beginning, लेकिन इसके मुकाबले इनकी लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में बढ़ी है. बहुत से लोगों ने क्रिप्टो कॉइन्स या टोकन्स में निवेश (Crypto investment) करना शुरू कर दिया है.


माइनिंग कैसे जेनरेट किया जाता है?

क्रिप्टोकरेंसी को माइनिंग (Crypto Mining) के जरिए जेनरेट किया जाता है. ये काम उत्कृष्ट कंप्यूटरों पर जटिल गणितीय समीकरण हल करके किया जाता है. समीकरण हल करने पर माइनर्स को इनाम में कॉइन्स मिलते हैं. decentralized ब्लॉकचेन तकनीक के जरिए क्रिप्टोकरेंसी की सुरक्षा तय की जाती है.

Free Interday  call join telegram  Option+BankNifty


Angel broking demat account opening below links

Use My Referral Code DHMDM  Regenerate otp DHMDM  https://tinyurl.com/yj89zh8j

क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती है?

क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती है और यह समझने के लिए हमें ये समझना होगा कि क्रिप्टोकरेंसी फ्लैट करेंसी यानी कि हमारी ट्रेडिशनल करेंसी (रुपया, डॉलर, यूरो वगैरह) से अलग कैसे होती है. सबसे बड़ा फर्क यह होता है कि क्रिप्टो को सरकार की ओर से कानूनी वैधता मिली हुई होती है. फ्लैट करेंसी की कीमत इस तथ्य से तय होती है कि दो पक्ष किसी लेन-देन के लिए उस कीमत में अपना विश्वास रख रहे हैं. अधिकतर देश इसी सिस्टम में काम करते हैं, जिसमें एक केंद्रीय बैंक और मौद्रिक संस्थान उस करेंसी के सप्लाई और इसके जरिए मुद्रास्फीति पर नियंत्रण रखते हैं.

लेकिन क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार का नियंत्रण या नियमन नहीं होता है, ये डिसेंट्रलाइज्ड होते हैं, यानी किसी एक केंद्र के तहत काम नहीं करते हैं. अधिकतर देशों ने इसे कानूनी वैधता नहीं दी है. क्रिप्टो के साथ ऐसा भी है कि इनकी एक फिक्स्ड सप्लाई होती है, ऐसे में मुद्रास्फीति से कीमतें गिरने का डर नहीं रहता है.





इन तथ्यों के इतर दोनों में काफी कुछ एक जैसा है. दोनों को ही किसी वस्तु या सेवा को खरीदने के लिए लेने-देन में इस्तेमाल किया जाता है. और दोनों को ही उनके वैल्यू के लिए स्टोर करके रखा जाता है.

क्रिप्टोकरेंसी में हर ट्रेडिंग अपने आप एक डिसेंट्रलाइज्ड लेजर में दर्ज हो जाती है. इस लेजर पर किसी का अधिकार नहीं होता है, यानी इसका मेंटेनेंस या एक्सेस किसी एक व्यक्ति या संस्था के पास नहीं होता है. इसे कोई भी, कभी भी, कहीं से भी एक्सेस कर सकता है. सभी ट्रांजैक्शन क्रिप्टोग्राफी की मदद से सुरक्षित रहते हैं.

Angel broking demat account opening below links

Use My Referral Code DHMDM  Regenerate otp DHMDM  https://tinyurl.com/yj89zh8j




Angel broking demat account opening below links

Use My Referral Code DHMDM  Regenerate otp DHMDM  https://tinyurl.com/yj89zh8j


Cryptocurrency node count क्रिप्टोकरेंसी 
नोड काउंट यह बताता है कि किसी नेटवर्क पर कितने एक्टिव वॉलेट्स हैं. इससे समझ आता है कि किस क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू कम है, किसकी ज्यादा. अगर किसी निवेशक को यह पता लगाना है कि किसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें सही हैं या नहीं या फिर ओवरबॉट के चलते बढ़ गई हैं तो निवेशक को उसका नोड काउंट और कुल मार्केट कैप देखना होगा.

इसके बाद इन दोनों की दूसरे क्रिप्टोकरेंसी से तुलना करनी होगी, इससे आपको उस क्रिप्टोकरेंसी की सही कीमत पता चल जाएगी. नोड काउंट से यह भी पता चलता है कि कोई क्रिप्टो कम्युनिटी कितनी मजबूत है. जिस कम्युनिटी के जितने ज्यादा नोड काउंट होंगे वो उतनी ज्यादा मजबूत होगी.




क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ? 

 किसी क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी लेने के लिए आप ऑनलाइन क्रिप्टो एक्सचेंज चेक कर सकते हैं. इसपर आपको किसी भी क्रिप्टो का मार्केट कैप, पिछले हफ्तों और महीनों में उसकी परफॉर्मेंस, सर्कुलेशन में उसकी कितनी करेंसी है, उसकी मौजूदा रेट क्या है और पहले रेट क्या था, वगैरह जैसी जानकारी एक्सचेंज पर मिलती है. इन एक्सचेंज पर बिटकॉइन, इथीरियम, टेदर और डॉजकॉइन जैसी कई दूसरी कॉइन्स को कुछ फीस चुकाकर ट्रेडिंग भी की जाती है.

Angel broking demat account opening below links

Use My Referral Code DHMDM  Regenerate otp DHMDM  https://tinyurl.com/yj89zh8j


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Wednesday, August 4, 2021

Windlas Biotech IPO Rs 448-460 per share

Windlas Biotech IPO प्राइस बैंड 448-460 रुपये प्रति शेयर Windlas Biotech का आईपीओ 4 अगस्त से 6 अगस्त तक ओपन रहेगा. विंडलास बायोटेक ने अपने आईपीओ के लिए कीमत  प्राइस बैंड 448-460 रुपये प्रति शेयर तय की है. लॉट साइज 30 शेयरों का होगा.

Angel broking demat account opening below links
Use My Referral Code DHMDM
Regenerate otp DHMDM
https://tinyurl.com/yj89zh8j





30 शेयरों के लिए कर सकते हैं आवेदन निवेशक कम से कम 30 शेयरों के स्लॉट और इसके मल्टीपल में अप्लाई कर सकते हैं. आईपीओ के तहत 165 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेंगे और 51.42 लाख इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल लाया जाएगा.

Angel broking demat account opening below links
Use My Referral Code DHMDM
Regenerate otp DHMDM
https://tinyurl.com/yj89zh8j









दवा फॉर्म्यूलेशन कंपनी Windlas Biotech जल्द ही बाजार में अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है. आप 4 अगस्त से इसमें पैसा लगा सकेंगे. यह इस साल का 31वां आईपीओ होगा. बता दें साल 2021 में आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल बनाया है. अगर आप भी अच्छी कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां निवेश कर सकते हैं.

पैसा का इस्तेमाल

Free Interday  call join telegram  Option+BankNifty





कहां होगा पैसा का इस्तेमाल ? कंपनी आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का इस्तेममाल देहरादून स्थित फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद में करेगी.

इस तरह की यह पहली कंपनी होगीबता दें बाजार में अभी तक कोई भी फार्मा फॉर्म्यूलेशन कंपनी लिस्टेड नहीं है तो कंपनी को इस बात का फायदा मिल सकता है. अगर Windlas लिस्ट होती है तो यह इस तरह की पहली कंपनी होगी.




कंपनी का कारोबार? कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो यह एक फॉर्म्यूलेशन कंपनी है. यह प्रोडक्ट डिस्कवरी से लेकर इसके डेवलपमेंट, लाइसेंसिंग और जेनेरिक प्रोडक्ट (दवा और न्यूट्रेकिल्स) के साथ कॉम्पलेक्स जेनेरिक प्रोडक्ट डेवलपमेंट और बिक्री में सक्रिय है.

Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Friday, July 30, 2021

Exxaro Tiles IPO: Price band Rs 118-120 per share

 एक्सारो टाइल्स आईपीओ: प्राइस बैंड 118-120 रुपये प्रति शेयर 161 करोड़ जुटाने

Angel broking demat account opening below links




एक्सारो टाइल्स भी बाजार में अपना आईपीओ उतारेगी. ये आईपीओ इश्यू 4 अगस्त को खुलकर 6 अगस्त 2021 को बंद होगा।. कंपनी ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत शेयर इश्यू प्राइस 118-120 रुपये प्रति शेयर तय किया है.Exxaro Tiles IPO: वेट्रीफाइड टाइल्स (Vitrified tiles) बनाने वाली कंपनी  आईपीओ के तहत कुल 1,342,4000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी, जिसमें 1,11,86,000 इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश और 22,38,000 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। ऑफर फॉर सेल में दीक्षित कुमार पटेल अपने शेयर बेचेंगे।

Angel broking demat account opening below links




इस ऑफर में  2,68,500 शेयर कंपनी के कर्मचारियों को लिए रिजर्व होंगे। आईपीओ की लॉट साइज 125 शेयरों और उसके गुणांक में है। इस आईपीओ के फ्रेश इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल 50 करोड़ रुपए के कर्ज के भुगतान और 45 करोड़ रुपए के वर्किंग कैपिटल जरूर को पूरा करने में किया जाएगा।

Angel broking demat account opening below links




Exxaro Tiles के पास दो प्लांट हैं जिनकी कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी लगभग 1.2 करोड़ स्क्वेयर मीटर की है। इसके प्लांट गुजरात के वडोदरा और हिम्मतनगर में हैं। इसके पास 120 एकड़ जमीन और प्रति वर्ष 94 लाख स्कवेयर मीटर की इंस्टॉल्ड प्रोडक्शन कैपेसिटी है।

Angel broking demat account opening below links




कंपनी का एक वर्ष पहले रेवेन्यू लगभग 244 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 11.26 करोड़ रुपये का था। IPO के लिए पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स बुक लीड रनिंग मैनेजर है।


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Thursday, July 29, 2021

Devyani International IPO will open on 4th August,

 Devyani International IPO 4 अगस्त को खुलेगा,

एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें 

FREE Demat & Trading account

#OpenFreeDematAccountAngelBrokingopenlink 




इन IPO का इंतजार है. इनमें Paytm, LIC जैसे IPO लिस्ट में हैं. लेकिन, इनसे पहले कमाई के बंपर मौके मिलने वाले हैं. अगस्त में कुल 9 कंपनियों के IPO आ सकते हैं.


एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें 

FREE Demat & Trading account

#OpenFreeDematAccountAngelBrokingopenlink 



भारत में KFC, Pizza Hut और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी Devyani International Ltd ( DIL) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद हो जाएगा. सेबी में दाखिल किए कंपनी के DRHP के मुताबिक आईपीओ 1400 करोड़ रुपये का होगा. इसके तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे वहीं मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल ( OFS)के तहत 12.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इस साल Burger King India और Barbeque-Nation Hospitality के बाद यह किसी रेस्तरां चेन का तीसरा आईपीओ होगा.



दिव्यानी इंटरनेशनल का IPO 4 अगस्त को निवेशकों के लिए खुलेगा. यह कंपनी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) कारोबार में है. पिज्जा हट, KFC और कोस्टा कॉफी इसी कंपनी की फ्रेंचाइजी हैं, जो भारत में अपना कारोबार करती हैं. फ्रेंचाइजी के लिहाज से KFC की काफी डिमांड है. इश्यू से कंपनी की 400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. 

एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें 

FREE Demat & Trading account

#OpenFreeDematAccountAngelBrokingopenlink 

KFC and Pizza Hut से आता है देवयानी को सबसे ज्यादा रेवेन्यू

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली पूंजी का इस्तेमाल अपने 357.8 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने और कारोबार की दूसरी जरूरतों को पूरा करने में कर सकती है. Devyani International , स्विगी (Swiggy) पर लिस्ट होने वाली सबसे पहली क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR)है. यह जोमाटो पर भी लिस्टेड है.




एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें 

FREE Demat & Trading account

#OpenFreeDematAccountAngelBrokingopenlink 


free Interday  call join telegram  Option+BankNifty

https://t.me/optionsbankcall


https://t.me/stockmarketnewsinhindi/77

Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Sunday, July 25, 2021

Glenmark Life Sciences IPO 27th July

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज आईपीओ 27 जुलाई


 एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें   Open Free Demat Account Angel Broking


ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज. कंपनी इस IPO से 1,513.6 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ में 1060 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 63 लाख शेयर बेचे जाएंगे.

    एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें   Open Free Demat Account Angel Broking


 एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें   Open Free Demat Account Angel Broking

प्राइस बैंड


शेयर प्राइस बैंड 695-720 रुपये तय किया गया है.

इसका लॉट साइज 20 शेयर्स का होगा.

27 जुलाई से 29 जुलाई 2021 तक कर सकेंगे सब्सक्राइब.

यह साल 2021 का 29वां आईपीओ होगा.

IPO में 1060 करोड़ के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे.

 एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें   Open Free Demat Account Angel Broking



फंड का इस्तेमाल



ग्लेनमार्क लाइफ साइंस इस फंड का इस्तेमाल बकाया रकम चुकाने में करेगी जो उसने API बिजनेस को अलग करने में खर्च किया था। इसमें कंपनी 800 करोड़ रुपए खर्च करेगी जबकि 152.76 करोड़ रुपए कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज में खर्च किए जाएंगे।


 एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें   Open Free Demat Account Angel Broking



कंपनी की बैलेंस शीट

#OpenFreeDematAccountAngelBroking

ग्लेनमार्क लाइफ साइंस को फिस्कल ईयर 2021 में 351.58 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। इस दौरान कंपनी की आमदनी 1885.16 करोड़ रुपए थी। इससे एक साल पहले फिस्कल ईयर 2020 में कंपनी का प्रॉफिट 313.09 करोड़ रुपए और आमदनी 1537.31 करोड़ रुपए था। जबकि इससे एक साल पहले यानी फिस्कल ईयर 2019 में कंपनी का प्रॉफिट 195.59 करोड़ रुपए और आमदनी 886.42 करोड़ रुपए थी।

एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें

Open Free Demat Account Angel Broking



Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news  के लिए हमारे Blogspost को subscribe करे Telegram Channel को subscribe करे 

Interday free call join telegram  Option+BankNifty

https://t.me/optionsbankcall

https://t.me/stockmarketnewsinhindi/77 

Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Star Health IPO gets approval 2,000 cr

 स्टार हेल्थ के आईपीओ को मिली मंजूरी


Open Free Demat Account Angel Broking

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मसौदे के अनुसार आईपीओ के तहत 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे तथा प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 60,104,677 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।



Open Free Demat Account Angel Broking


ब्रिकी पेशकश के जरिए शेयरों की पेशकश करने वाले प्रवर्तकों में सेफक्रॉप इंवेस्टमेंट्स इंडिया एलएलपी, कोणार्क ट्रस्ट, एमएमपीएल ट्रस्ट और मौजूदा निवेशक एपिस ग्रोथ 6 लिमिटेड, एमओओ चार स्टार, यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम डू लैक, मियो स्टार, आरओसी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, वेंकटसामी जगन्नाथन, साई सतीश और बर्जिस मीनू देसाई शामिल हैं।

Open Free Demat Account Angel Broking



ताजा निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ का स्वामित्व वेस्टब्रिज कैपिटल और राकेश झुनझुनवाला जैसे निवेशकों के एक संघ के पास है।;


Open Free Demat Account Angel Broking

एंजेल ब्रोकिंग फ्री डीमैट अकाउंट खोलें    https://tinyurl.com/yj89zh8j





IPO की संख्या और रकम के लिहाज से साल 2021 बहुत अच्छा रहा है। इस साल आए ज्यादातर आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को तुरंत अच्छी कमाई करने का भी मौका दिया है।



Stock मार्केट से जुड़े ही daily अपडेट Hindi news  के लिए हमारे Blogspost को Followers करे Telegram Channel को subscribe करे 

Open Free Demat Account Angel Broking





Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market