Zomoto के शेयरों की लिस्टिंग 23 जुलाई को हो सकती है।
Zomoto के शेयरों ग्रे मार्केट पर कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों की ट्रेडिंग होती है। पहले Zomoto की लिस्टिंग 27 जुलाई को होने वाली थी लेकिन अब 23 जुलाई को ही इसकी लिस्टिंग होगी।
एंजेल ब्रोकिंग में ऑनलाइन फ्री डीमैट अकाउंट खोलें https://tinyurl.com/yj89zh8j
Zomoto लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों में तेजी दिख रही है। ग्रे मार्केट में Zomato के शेयर 20-22 रुपए ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से देखें तो ग्रे मार्केट में Zomoto के शेयर 96-98 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 76 रुपए है।
कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 22 जुलाई को हुआ है। कंपनी ने अपनी लिस्टिंग की तारीख पहले कर ली है तो अगर आपको शेयर नहीं मिलता है तो फंड आज ही वापस मिल जाएगा।
Angel Broking is offering Free Account opening and Special Brokerage Rates – Free for Delivery Trades | Flat Rs,20 per order for Intraday & FNO.
Hurry! Join me on Angel Broking in next 48 hours to avail.
Zomoto IPO से 9375 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आई थी। कंपनी का इश्यू 14 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई को बंद हुआ था। कंपनी का इश्यू 38.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का पोर्शन 51.79 गुना बुक हुआ था। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 32.96 गुना भरा। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स का पोर्शन 7.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
ग्रे मार्केट में यह शेयर करीबन 100 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomoto का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर कल ही लिस्ट होगा। पहले यह 27 जुलाई को लिस्ट होना था। कंपनी इसे एडवांस में लिस्ट कराएगी। उधर, ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 30-35%
Zomoto लगातार घाटा देने वाली कंपनी रही है
कंपनी ने 72 से 76 रुपए के मूल्य पर इश्यू लाया था। इसके जरिए इसने 9,375 करोड़ रुपए बाजार से जुटाया था। इसे 38 गुना रिस्पांस मिला था। इसमें क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) का हिस्सा 54.71 गुना भरा था जबकि गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 34.80 गुना भरा था। रिटेल का हिस्सा केवल 7.87 गुना भरा था।
Interday free call join telegram Option+BankNifty
https://t.me/optionsbankcall
Hurry! Join me on Angel Broking in next 48 hours to avail.
Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market
No comments:
Post a Comment