stock market news in hindi

Subscribe

Saturday, December 23, 2023

IPO Allotment के क्या हैं नियम ?

ये डिमांड के आधार पर तय होता है. अगर कोई आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हुआ है, यानी कि जितने शेयर ऑफर किए गए थे, उससे ज्यादा बिड्स मिले हैं, तो जाहिर है कि सबको अलॉटमेंट नहीं मिलेगी. अगर बिड्स पूरी नहीं मिली हैं तो सबको अलॉटमेंट मिलेगी.




 IPO Allotment के क्या हैं नियम?

1. आईपीओ अलॉटमेंट में सबसे पहले कितने शेयर हैं और किस कैटेगरी- Retail, NII (non-instittutional investors) और QIB (Qualified Institutional Buyers) में कितने बिड्स आए हैं. निवेशकों की कैटेगरी के हिसाब से आईपीओ अलॉटमेंट के नियम भी अलग होते हैं.

2. एलोकेशन के लिए आपके ऐप्लीकेशन में कोई गलती नहीं होनी चाहिए, अगर गलत डीमैट अकाउंट नंबर दिया, एक ही PAN ने कई ऐप्लीकेशन डाल दिए हैं, ऐसी गलतियां की हैं तो आपका ऐप्लीकेशन खारिज किया जा सकता है.

 3. ये भी जान लीजिए कि कट-ऑफ प्राइस तक या इसके ऊपर आए हुए ऐप्लीकेश पर विचार किया जाता है.

अगर किसी कैटेगरी में ओवरसब्सक्रिप्शन है तो उसे दूसरी कैटेगरी से एडजस्ट कर लिया जाएगा. लेकिन QIB कैटेगरी में अंडरसब्सक्रिप्शन हुआ है तो इसे किसी और कैटेगरी में एडजस्ट नहीं किया जा सकता.

क्या है IPO Allotment का तरीका ?


Youtube Channel Share Market News

आईपीओ अलॉटमेंट का तरीका निवेशक की कैटगरी और आईपीओ के सब्सक्रिप्शन लेवल पर निर्भर करता है. कुछ खास बातें हैं-

 जैसे अगर हर इन्वेस्टर कैटेगरी में आईपीओ में सब्सक्रिप्शन कम हुआ है तो वैलिड ऐप्लीकेशन वाले हर निवेशक को फुल अलॉटमेंट मिल जाएगा.

अगर आईपीओ किसी एक कैटेगरी में ओवरसब्सक्राइब्ड है और किसी दूसरी में अंडरसब्सक्राइब्ड तो ओवरसब्सक्रिप्शन को अंडरसब्सक्रिप्शन वाले हिस्से में एडजस्ट कर दिया जाता है, लेकिन ये QIB यानी Qualified Institutional Buyers पर लागू नहीं होता, उन्हें इस एडजस्टमेंट में शामिल नहीं किया जाता.

अगर किसी आईपीओ में ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ है तो जारी करने वाली कंपनी लॉटरी सिस्टम या निवेशक की कैटगरी के अनुपात के आधार पर शेयर एलोकेट करती है.

Saturday, September 25, 2021

Aditya Birla Sun Life AMC IPO

 Aditya Birla Sun Life AMC  आईपीओ खुलेगा  जानिए प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट प्रीमियम और लॉट साइज 

Angel ONE demat account opening below links



इस आईपीओ के लिए 20 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है  निवेशकों को प्रति शेयर आय के आधार पर 695 प्रति शेयर  712 रुपये प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 14240 रुपये का निवेश करना होगा. वित्त वर्ष 2021 के प्रति शेयर आय के आधार पर 695 प्रति शेयर 712 रुपये के आईपीओ प्राइस के हिसाब से इश्यू का 

Angel ONE demat account opening below links



इस आईपीओ नया शेयर जारी नहीं होगा जारी आईपीओ


इस आईपीओ नया शेयर जारी नहीं होगा जारी आईपीओ यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है और इसके तहत वर्तमान शेयरधारक शेयरों की बिक्री करेंगे. आदित्य बिरला कैपिटल 28.51 लाख और सन लाइफ एएमसी 3.6 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगा. 

Angel ONE demat account opening below links



इश्यू के तहत 19.44 लाख इक्विटी शेयरों को आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) के शेयरधारकों के लिए आरक्षित किया गया है. आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए व 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है.


Free Interday  call join telegram  Option+BankNifty

https://t.me/optionsbankcall

facebook

https://www.facebook.com/groups/4721981941148543/

https://tinyurl.com/yefpgwyb

News Blogs

https://t.me/stockmarketnewsinhindi/100

Angel ONE demat account opening below links





इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल आईआईएफएल सिक्योरिटीज, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, जेएम फाइनेंशियल,  इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और येस सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड मर्चेंट बैंकर हैं. 


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market | #AngelONEdemataccount#FREEAngel broking demat account | #FREEDematOpening https://tinyurl.com/yefpgwyb  Angel ONE demat account opening below links

Wednesday, September 1, 2021

Margin Rule To Change

 Margin Rule To Change From Today: शेयर बाजार में इंट्रा डे ट्रेडिंग और फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करने के लिए आज से 100 फीसदी मार्जिन रूल लागू हो गया है.


Margin Rule To Change From Today: सेबी ने 1 सितंबर यानी आज से पीक मार्जिन के नियमों में बदलाव कर दिया है. आज से ट्रेडिंग के लिए 100 फीसदी मार्जिन अपफ्रंट रखने की जरूरत होगी. पहले यह सिर्फ 75 फीसदी था. यानी शेयर खरीदने या बेचने के लिए 75 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत थी. आज से इंट्राडे पोजीशन में भी 100 फीसदी मार्जिन की जरूरत होगी.


100 फीसदी मार्जिन रूल का ट्रेडर्स पर क्या होगा असर?


फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) में ट्रेडिंग करने वालों को अब मार्जिन के तौर पर ज्यादा फंड रखना होगा. अब पीक मार्जिन के तौर पर 100 फीसदी मार्जिन अपफ्रंट रखना होगा. एक ही दिन में शेयर खरीदकर बेचने वाले यानी इंट्राडे करने वालों को भी 100 फीसदी मार्जिन की जरूरत होगी. पहले 75 फीसदी मार्जिन अपफ्रंट की जरूरत होती थी.


आसान शब्दों में कहें तो अगर कोई ट्रेडर 20 लाख रुपये का निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट खरीदना चाहता है तो अब उसे बतौर 20 फीसदी मार्जिन 4 लाख रुपये रखना होगा. लेकिन पहले सिर्फ 3 लाख रुपये मार्जिन रखने की जरूरत होती थी.


पिछले साल तक कारोबारी सत्र के अंत में मार्जिन वसूला जाता था. उदाहरण के तौर पर अगर आपने कल एक करोड़ रुपये F&O में निवेश किया तो आज के मार्केट सत्र में भी अतिरिक्त 1 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते थे. पुराने सिस्टम में एक करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश पर अलग से कोई मार्जिन नहीं चुकाना पड़ता था. यानी कल के मार्केट सत्र से लेकर आज के मार्केट सत्र के बीच सिर्फ एक करोड़ रुपये के मार्जिन पर आप 2 करोड़ रुपये F&O में निवेश कर सकते थे. लेकिन नए नियम के मुताबिक, आपको अतिरिक्त एक करोड़ रुपये पर भी मार्जिन देना होगा.

1 सितंबर से लागू होगा 100 फीसदी का नियम-यह पीक मार्जिन का चौथा फेज है. पहला फेज दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था, तब 25 प्रतिशत के पीक मार्जिन लगाए गए थे. मार्च से पीक मार्जिन दोगुना बढ़कर 50 फीसदी कर दिया गया. 1 जून से 75 फीसदी हो गया है. अब सितंबर में बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया जाएगा. एक्सपर्ट के मुताबिक, दिसंबर से पहले मार्जिन कैलकुलेशन दिन के आखिर में करते थे. इसके बाद कार्वी और दूसरे कई मामले हुए थे. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इसके बाद पीक मार्जिन को बाहर निकाला था.

सेबी ने क्यों किया बदलाव?


बाजार के बदलते पहलुओं को देखते हुए सेबी ने ये रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क बनाया है. इसे फ्रेमवर्क को बनाने के लिए सेबी ने रिस्क मैनेजमेंट रिव्यू कमिटी (RMRC) के साथ था. हालांकि ब्रोकर्स संगठन ANMI इस बदलाव से खुश नहीं है और इसमें कई बदलाव की मांग कर रहे हैं.

Monday, August 30, 2021

Ami Organics IPO

 Ami Organics IPO कंपनी प्राइस बैंड 603-610 रुपये प्रति शेयर




 Ami Organics विशेष किस्म के रसायन बनाने वाली कंपनी है  विशेष किस्म के रसायन बनाती है कंपनी


विशेष किस्म के रसायन बनाने वाली कंपनी एएमआई ऑर्गेनिक्स (Ami Organics IPO) ने कहा है कि उसने अपने 570 करोड़ रुपये प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्राइस बैंड 603-610 शेयर रुपये प्रति शेयर तय की है। कंपनी ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ 1 सितंबर को खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा।

Angel ONE demat account opening below links




IPO के तहत 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर

IPO के तहत 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है, जबकि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 60,59,600 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) की जाएगी। 


कंपनी ने आईपीओ से पहले नियोजन से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके बाद ताजा निर्गम के आकार को 300 करोड़ रुपये से घटाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया। IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों के लिए किया जाएगा






Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market | #AngelONEdemataccount
#FREEAngel broking demat account | #FREEDematOpening 

Sunday, August 29, 2021

Vijaya Diagnostic Centre ipo

 Vijaya Diagnostic Centre  का IPO 1 सितंबर से IPO मार्केट में हिट करेंगे।



Vijaya Diagnostic Centre हेल्‍थ सेक्‍टर से है। प्राइस बैंड 522-531 रुपये प्रति शेयर



इस Link  क्लिक कर  https://tinyurl.com/yj89zh8j  Use My Referral Code DHMDM 

करें डीमैट अकाउंट सभी प्रमुख बैंकों के साथ साथ ब्रोकिंग फर्म द्वारा खोले जा सकते हैं। 

 विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का IPO भी 1 सितंबर में हिट कर रहा है। कंपनी ने जून में Sebi के पास पेपर जमा कराए थे। कंपनी के एक शेयर प्राइस बैंड 522-531 रुपये प्रति शेयर इस आईपीओ में कंपनी ने केवल प्रवर्तकों के 35,688,064 शेयर बेचने का प्रस्ताव किया है। ये शेयर बाजार में बिक्री के प्रस्ताव (OFS) से बेचे जाएंगे। इन प्रवर्तकों में डॉ. एस सुंदरनाथ रेड्डी के साथ-साथ कंपनी में निवेश करने वाली इकाइयां काराकोरम लि. और केदारा कैपिटल आल्टर्नेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के शेयर शामिल होंगे। इससे प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत कम हो जाएगी।.



Vijaya Diagnostic Centre हेल्‍थ सेक्‍टर से है। आइए इन कंपनियों के ऑफर की डिटेल क्‍या है, उसके बारे में जानते हैं।

Free Interday  call join telegram  Option+BankNifty

https://t.me/optionsbankcall

facebook

https://www.facebook.com/groups/4721981941148543/

News Blogs

https://t.me/stockmarketnewsinhindi/86

13 शहरों में डायग्‍नॉस्टिक सेंटर


कंपनी के इस समय तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली-आसपास और कोलकाता के सहित कुल 13 शहरों में 80 Vijaya Diagnostic Centre और विविध परीक्षण सुविधाओं वाली 11 बड़ी प्रयोगशालाएं चल रही हैं। मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 388.59 करोड़ रुपये की आय और 84.91 करोड़ रुपये का लाभ दिखाया था।


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market

Wednesday, August 18, 2021

Upcoming IPO MedPlus

 मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज जल्द ही अपना IPO लाने जा रही है | MedPlus अपना IPO लॉन्च करने जा रही है




MedPlus IPO फार्मेसी रिटेल चेन कंपनी मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज जल्द ही अपना IPO लाने जा रही है। इसके जरिए कंपनी मार्केट से 1,639 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है और कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर बॉडी सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर्स भी दाखिल कर दिए हैं। DRHP के मसौदे के अनुसार, कंपनी के इस IPO में ओएफएस के तहत 600 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और प्रमोटर्स के साथ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,038.71 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।




ऑफर फॉर सेल में कंपनी के द्वारा 450 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर और PI Opportunities Fund – I के द्वारा 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर और अन्य शेयरधारकों के द्वारा 88.71 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर की बिक्री की जाएगी। जिनमें कुछ संस्थाएं और व्यक्तिगत शेयरधारक भी शामिल हैं



IPO के बिक्री ऑफर में कंपनी के कर्मचारियों के लिए शेयरों को रिजर्व रखा गया है। फ्रेश ईश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की सहायक कंपनी ऑप्टीवल की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा। मेडप्लस की स्थापना 2006 में गंगादी मधुकर रेड्डी ने की थी, जो कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।



हैदराबाद स्थित फ़ार्मेसी रिटेलर दवाओं, विटामिन, चिकित्सा उपकरणों और परीक्षण किट जैसे फ़ार्मास्यूटिकल और वेलनेस उत्पादों की एक वाइड रेंज प्रदान करती है और FMCG उत्पाद जैसे होम और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, जिसमें प्रसाधन, बेबी केयर प्रोडक्ट्स, साबुन, डिटर्जेंट का निर्माण करती है।

Free Interday  call join telegram  Option+BankNifty


https://t.me/optionsbankcall


facebook

 

https://www.facebook.com/groups/4721981941148543/


News Blogs


https://t.me/stockmarketnewsinhindi/86


Angel broking demat account opening below links

 इस Link  क्लिक कर  https://tinyurl.com/yj89zh8j  Use My Referral Code DHMDM 

https://tinyurl.com/yj89zh8j

मेडप्लस ओमनी-चैनल प्लेटफॉर्म प्रदान करने वाली भारत की पहली फ़ार्मेसी रिटेलर कंपनी है। मौजूदा दौर में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फ़ार्मेसी कंपनी है। कंपनी हैदराबाद में शुरुआती 48 स्टोरों के संचालन से लेकर 31 मार्च 2021 तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 2,000 से अधिक स्टोर स्थापित कर चुकी है।


Stock market news daily update | ipo | Upcomie ipo | gold rate | silver price (rate) | latest news today | latest news in hindi | share market latest news | trading | investing | india share market latest news in hindi | Upcoming IPO Calendar 2021 | upcoming ipo 2021 issue date | share market holidays 2021 |share market news today in hindi | share market news today| Dow Jones Industrial | INDEXDJX: .DJI | Global Market